विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Form PDF, Last Date

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के मजदूर नागरिकों के विकास व उन्हें स्वरोजगार प्रदान करने के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत अन्य प्रदेशो से लोटे मजदूरों, कारीगरों व दस्तकारों को अपनी कला को और अच्छे से सीखने हेतु सरकार द्वारा 6 दिन की फ्री ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। जिससे वे अपने हुनर के आधार पर स्वरोजगार शुरू कर अच्छा लाभ प्राप्त कर पाएं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Vishwakarma Shram Samman Yojana 2023 आवेदन की प्रकिया, पात्रता, दस्तावेज़, आवेदन फॉर्म और दिशा निर्देश की पूरी जानकारी विस्तार से करेंगे।

Vishwakarma Shram Samman Yojana 2023

योजना के तहत सरकार द्वारा पारंपरिक कारीगरों व दस्तकारों को दिए जाने वाली 6 दिन की फ्री ट्रेनिंग के साथ साथ सरकार द्वारा स्वरोजगार हेतु 10 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक सहायता भी प्रदान की जाएगी। योजना के संचालन में आने वाला पूरा खर्चा राज्य सरकार द्वारा दिया जायेगा। इच्छुक लाभार्थी राज्य सरकार द्वारा लॉन्च की गयी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर योजना के तहत लाभ ले सकते हैं। यह योजना राज्य में बेरोजगारी की बढ़ती दर को कम करने में सहायता करेगी। और साथ ही पारंपरिक कारीगरों व दस्तकारों और मजदूरों को आत्मनिर्भर बनाएगी।

Vishwakarma Shram Samman Yojana 2023 – उद्देश्य

यूपी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के पारंपरिक कारीगरों जैसे बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई , सुनार लोहार, कुम्हार, हलवाई ,मोची आदि मजदूरों को कार्य हेतु प्रोत्साहित करना व उन्हें स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। राज्य में कई ऐसे पारंपरिक कारीगर, दस्तकार और मजदूर हैं जो आर्थिकस्थति सही नहीं होने के कारण स्वयं का रोजगार नहीं खोल पाते और गरीबी में अपना जीवन यापन करने मजबूर होते हैं। ऐसे गरीब मजदूरों को ६ दिन की ट्रेनिंग व स्वरोजगार के लिए 10 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।

UP Vishwakarma Shram Samman Yojana – Highlights

योजना का नाम विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना
 राज्य उत्तर प्रदेश
शुरू की गयी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा
लाभ कार्य अनुसार छः दिन का प्रशिक्षण व स्वरोजगार हेतु आर्थिक सहायता
लाभार्थी राज्य के पारंपरिक कारीगर, दस्तकार और मजदूर
उदेश्य स्वरोजगार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट http://diupmsme.upsdc.gov.in/

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 – लाभ

  • योजना के तहत पारंपरिक कारोबारियों तथा हस्तशिल्प की कला करने लोग जैसे – बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची आदि को लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत राज्य के सभी पारंपरिक कारीगरों, दस्तकारों और मजदूरों को ६ दिन का प्रशिक्षण (training) प्रदान की जाएगी।
  • प्रशिक्षण के साथ में स्वरोजगार हेतु लाभार्थियों को 10 हजार रूपए से लेकर 10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।
  • Vishwakarma Shram Samman Yojana के तहत आवेदकों को कंही जाने की आवश्यकता नहीं होगी। वह घर से ही आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • योजना के तहत आने वाले सभी खर्चों का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा।
  • योजना से राज्य की बेरोजगारी दर को कम करने में मदद मिलेगी।

यूपी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 – पात्रता मानदंड

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का लाभ पाने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता को पूरा करना होगा।

  • आवेदनकर्ता उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष के कम नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक यदि सरकार द्वारा चलाई गयी अन्य योजना लाभ ले रहा हो, तो उसे योजना लिए पात्र नहीं माना जायेगा।
  • आवेदक के पास अपना खाता होना अनिवार्य है।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. पहचान पत्र
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. मोबाइल नंबर
  5. जाति प्रमाणपत्र
  6. बैंक अकाउंट पासबुक
  7. नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो

उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना रजिस्ट्रेशन 2023

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत ६ दिन का प्रशिक्षण व स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर ऑनलाइन आवेदन करें।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां इसका होम पेज खुल जायेगा। जंहा से आपको नीचे “विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना,उ0प्र0” के तहत आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • यहां क्लिक करते ही आपके सामने खुल जायेगा। यहां आपको “New User Registration” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको कुछ जानकारियां भरनी होंगी जैसे –
  1. जैसे नाम,
  2. जन्मतिथि,
  3. मोबाइल नंबर,
  4. पिता का नाम,
  5. राज्य,
  6. ईमेल आईडी,
  7. जिला आदि
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा और सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से अपना पंजीकरण पूरा कर सकते हैं। अब आपको अपना यूजर नेम व पासवर्ड मिल जायेगा।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ऑनलाइन आवेदन – कैसे करें ?

Vishwakarma Shram Samman Yojana के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्न लिखित प्रकिया का पालन करना होगा।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको राज्य की उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां इसका होम पेज खुल जायेगा। जंहा से आपको नीचे “विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • यहां क्लिक करते ही आपके सामने खुल जायेगा। यहां आपको “Registered User Login” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने यूजर नेम व पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करते ही आपके सामने योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  • यहां आपको सभी जानकारी जैसे – स्थाई पता, नाम, जिला, तहसील, ब्लॉक, ग्राम आदि भरनी होंगी। और अंत में “आगे बढ़े” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज में आपको मांगे गए दस्तावेज अपलोड करने होंगे। और अंत में “फाइनल सबमिशन” के बटन पर क्लिक कर फॉर्म को जमा करना होगा।

UP Vishwakarma Shram Samman Yojana – आवेदन की स्थिति देखें

यदि आपने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत अपना आवेदन किया है और अब आप आवेदन की स्थिति की जाँच करना चाहते हैं, तो आप नीचे दी गयी प्रक्रिया के माध्यम से देख सकते हैं –

  • इसके लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://diupmsme.upsdc.gov.in/ पर जाना होगा।
  • यहां आपको इसका होम पेज दिखाई देगा, जंहा आपको “विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा। यहां आपको Application Status के कॉलम में होना “Application Number” दर्ज करना होगा। और “Now Your Application Status” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद सामने आपके आवेदन की स्थिति खुल जायेगी। इस प्रकार आप आवेदन की स्थिति की जाँच कर सकते हो।

यूपी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना – Helpline Number

Address: – Directorate of Industries, Grand Trunk Road Kanpur, Uttar Pradesh
हेल्पलाइन नंबर : 1800 1800 888 (+91) 512-2218401 / 2234956
Email ID: [email protected] / [email protected]

अधिक जानकारी के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना दिशानिर्देश डाउनलोड करें- यहां क्लिक करें

Leave a Comment