नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से बिहार सरकार द्वारा जारी बिहार वास स्थल क्रय सहायता योजना की संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। इस योजना का शुभारंभ बिहार सरकार की ओर से किया गया है। ताकि राज्य में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी वर्ग के लोगों को आवासीय निर्माण हेतु वित्तीय सहायता प्रदान हो सके। यह योजना प्रदेश में रहने वाले उन सभी ST, SC, OBC, एवं अन्य पिछड़े वर्ग के संपूर्ण परिवारों को आवास निर्माण हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
बिहार वास स्थल क्रय सहायता योजना 2023
प्रिय पाठको, जैसा कि आपको पता ही है कि राज्य में बहुत से ऐसे पिछड़े वर्ग के परिवार हैं जिनके पास रहने के लिए कोई आवास नहीं है। इस स्थिति को देखते हुए बिहार सरकार ने बिहार वास स्थल क्रय सहायता योजना का शुभारंभ किया है। राज्य सरकार इस योजना के तहत बिहार में रहने वाले उन सभी ST, SC, OBC, एवं अन्य पिछड़े वर्गों को 60 हजार रुपए की राशि मुहैया कराएगी, जिनके पास रहने के लिए स्वयं का आवास नहीं है।
यदि वह राज्य सरकार द्वारा दी गई धनराशि से अपने लिए जमीन खरीद लेते हैं तो उन्हें घर बनवाने हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी परिवार को 1 लाख 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा लाभार्थी द्वारा खरीदी गई जमीन की रजिस्ट्री भी सरकार की ओर से मुफ्त में की जाएगी। इस योजना के माध्यम से राज्य में रहने वाले उन सभी निर्धन गरीब परिवारों का सपना पूरा हो जाएगा जिनके पास खुद का घर नहीं है।
Bihar CM Vas Sthal Kray Yojana का उद्देश्य
हमारी जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि बिहार राज्य में बहुत से ऐसे गरीब परिवार हैं जिनकी आर्थिक स्थिति कुछ अच्छी नहीं है। आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने के कारण वह केवल अपने परिवार का ही भरण पोषण कर पाते हैं। और वह अपने जीवन की सुख सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं। बिहार में रहने वाले उन सभी गरीब मजदूर परिवारों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने इस योजना का शुभारंभ किया है।
ताकि वह इस योजना के जरिए अपने लिए जमीन खरीद सकें। और जमीन खरीदने के पश्चात उन सभी लाभार्थी गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 1 लाख 20 हजार रुपए की धनराशि भी उपलब्ध कराई जाएगी। बिहार में रहने वाले वह सभी परिवार जो ST, SC, OBC, एवं अन्य पिछड़े वर्गों से संबंधित हैं उन्हें इस योजना के तहत स्वयं की जमीन खरीदने के लिए 60,000 रुपए की धनराशि उपलब्ध कराना ही इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है। जिससे वह अपना आने वाला जीवन सुख शांति से बिता सकें।
मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना की संक्षिप्त जानकारी
योजना का नाम | बिहार वास स्थल क्रय सहायता योजना |
राज्य | बिहार |
शुरुआत | बिहार सरकार द्वारा |
वर्ष | 2023 |
मिलने वाली धनराशि | 60,000 रुपए |
विभाग | ग्रामीण विकास विभाग |
उद्देश्य | पात्र गरीब परिवारों को आवास निर्माण हेतु जमीन खरीदने के लिए धनराशि उपलब्ध कराना |
लाभार्थी | प्रदेश के ST, SC, OBC, एवं अन्य पिछड़े वर्ग |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों |
ऑफिशियल वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
बिहार वास स्थल क्रय सहायता योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड | यहां क्लिक करें |
वास स्थल क्रय सहायता योजना 2023 के लाभ
- राज्य सरकार इस योजना के तहत प्रदेश में रहने वाले ST, SC, OBC, एवं अन्य पिछड़े वर्गो को जमीन खरीदने हेतु सहायता राशि प्रदान करेगी।
- इस योजना के तहत बिहार सरकार राज्य के उन सभी पात्र गरीब परिवारों को 60 हजार रुपए की धनराशि जमीन खरीदने हेतु उपलब्ध कराएगी।
- राज्य के जितने भी लाभार्थी परिवार अपने लिए जमीन खरीद लेते हैं तो उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनवाने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी।
- बिहार के पात्र परिवारों को मिलने वाली धनराशि उनके बैंक अकाउंट में डीवीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी।
- 1 लाख 20 हजार रुपए की धनराशि लाभार्थी परिवारों को तीन किस्तों में प्रदान की जाएगी।
- बिहार वास स्थल योजना के अंतर्गत लाभार्थी नागरिकों के द्वारा खरीदी गई जमीन की रजिस्ट्री सरकार की ओर से फ्री में जाएगी।
बिहार वास स्थल क्रय योजना के लिए पात्रता एवं दस्तावेज
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता का बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
- इस योजना के तहत केवल राज्य के SC ,ST ,OBC श्रेणी से संबंधित गरीब परिवार ही आवेदन के पात्र माने जाएंगे।
- यदि आवेदनकर्ता के पास स्वयं की जमीन उपलब्ध है तो वह इस योजना के पात्र नहीं माना जाएगा।
- आवेदक का आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- वोटर आईडी कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- शपथ पत्र
- बैंक खाता
- मोबाइल नंबर आदि।
How To Apply Bihar CM Vas Sthal Kray Yojana
तो दोस्तों, यदि आप भी इस योजना के तहत आवेदन करके अपने लिए जमीन खरीद कर स्वयं का घर बनाना चाहते हैं। तो आपको आपको विहार वास स्थल क्रय सहायता योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इस योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया को आप निम्नलिखित तरीकों से पूरा कर सकते हैं जिसके बाद आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- योजना के तहत आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने नजदीकी ग्रामीण विकास विभाग के मंत्रालय में जाना होगा।
- विभाग मंत्रालय में जाने के पश्चात आपको वहां पर किसी भी अधिकारी से इस योजना से संबंधित रजिस्ट्रेशन फॉर्म ले लेना है।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त होने के पश्चात आपको उस फॉर्म में पूछे गई आप से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे- आपका नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, बैंक खाता, PMAY-G सूची क्रमांक आदि का विवरण दर्ज कर देना है।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई संपूर्ण जानकारी भरने के पश्चात आपको इस फॉर्म के साथ मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को अटैच कर देना है।
- दस्तावेजों को अटैच करने के पश्चात आप इस आवेदन फॉर्म को उसी कार्यालय में जमा करा दें।
- अधिकारी द्वारा इस आवेदन फॉर्म की सफलता पूर्वक जांच होने के पश्चात ही आपको इस योजना का लाभ जल्द ही प्रदान किया जाएगा।
- संपूर्ण प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात आप सफलतापूर्वक बिहार वास स्थल क्रय सहायता योजना 2023 तहत आवेदन कर पाएंगे।
Bihar Vas Sthal Kray Yojana Form
देश के वह गरीब परिवार जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ने के पश्चात भी किसी कारणवश अपना घर नहीं बना पाए हैं। ऐसे लोगों के लिए बिहार सरकार ने इस योजना का आरंभ करके उनकी जिंदगी बदलने का कार्य किया है। अब उन्हें खुले आसमान के नीचे अपनी जिंदगी बितानी नहीं पड़ेगी। क्योंकि बिहार सरकार इस योजना के तहत उन गरीब परिवारों को जमीन खरीदने हेतु 60 हजार रुपए की धनराशि उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उन्हें घर बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए की धनराशि भी तीन किस्तों में प्रदान की जाएगी। जिससे वह अपना व परिवार का पूरा जीवन खुशहाली के साथ बिता सकें।
संपर्क करें:-
बिहार सरकार की ओर से इस योजना के अंतर्गत उन सभी पात्र परिवारों को 60 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जिनके पास स्वयं का आवास बनवाने के लिए जमीन नहीं है। प्रिय दोस्तों, यदि आप भी बिहार आवास योजना / वास स्थल क्रय सहायता योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज, पात्रता, लाभ आदि के बारे में संक्षिप्त रूप से बताएंगे। इसलिए आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
प्रिय पाठको, आज हमने आपको बिहार वास स्थल क्रय सहायता योजना 2023 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी हैं। यदि आपको फिर भी किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।