नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आपको पता ही है कि कोविड-19 संक्रमण के कारण भारत में बहुत से ऐसे युवा हैं जो बेरोजगार हो चुके हैं। इन्हीं बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु देश की राज्य सरकार योजना के माध्यम से अथक प्रयास कर रही हैं। ऐसी ही एक योजना उत्तराखंड सरकार ने अपने प्रदेश के नागरिकों के लिए की है जो उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण 2023 के नाम से जानी जाती है। तो दोस्तों, उत्तराखंड रोजगार रजिस्ट्रेशन 2023 से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
Uttrakhand Employment Registration 2023
कोरोनावायरस संक्रमण के कारण उत्तराखंड राज्य में बहुत से ऐसे शिक्षित युवा हैं जो बेरोजगार है, जिसकी वजह से राज्य में बेरोजगारी दर भी बढ़ती जा रही है। इसी बेरोजगारी दर को कम करने के लिए उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण 2023 का शुभारंभ किया है। उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण के माध्यम से राज्य के उन बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा जो पढ़ाई पूरी करने के पश्चात भी घर पर बैठे है। उत्तराखंड सरकार इस योजना के तहत राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के विभिन्न अवसर प्रदान करेगी। वैसे तो उत्तराखंड सरकार अपने राज्य के युवाओं के लाभ हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन करती है लेकिन इस बार बेरोजगारी दर की बढ़ोतरी को देखते हुए Employment Registration की शुरुआत की है।
ताकि राज्य के ज्यादा से ज्यादा शिक्षित युवा इस योजना के तहत पंजीकरण करके रोजगार प्राप्त कर सकें। तो दोस्तों, यदि आप शिक्षित होने के बावजूद भी बेरोजगार हैं और इस Uttrakhand Employment Registration के तहत पंजीकरण करके रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको रोजगार कार्यालय में जाकर अपना नाम दर्ज करवाना होगा या फिर ऑनलाइन के माध्यम से भी पंजीकरण कर सकते हैं। जिसकी प्रक्रिया हम आपको आगे इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे।
उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण की संक्षिप्त जानकारी
राज्य | उत्तराखंड |
योजना का नाम | उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण |
लाभार्थी | राज्य के बेरोजगार नागरिक |
शुरुआत | उत्तराखंड सरकार द्वारा |
उद्देश्य | प्रदेश के बेरोजगार नागरिकों को रोजगार प्रदान करना |
वर्ष | 2023 |
रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया | ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
Purpose Of UK Employment Registration 2023
राज्य सरकार द्वारा जारी UK Employment Registration 2023 का प्रमुख उद्देश्य उत्तराखंड के उन नागरिकों को रोजगार प्रदान कराना है जो शिक्षित होने के बावजूद भी घर बैठे हैं। जैसा कि आपको पता ही है कि उत्तराखंड राज्य में बहुत से ऐसे युवक एवं युवतियां हैं जो शिक्षित होते हुए भी बेरोजगारी का सामना कर रही हैं। बेरोजगार होने के कारण उनके सर के ऊपर आर्थिक संकटों का बोझ उत्पन्न हो जाता है। इस स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण 2023 को आरंभ किया है। जिसके तहत राज्य के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे, ताकि वह आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सकें।
उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण के लाभ 2023
- प्रदेश के जो शिक्षित युवक एवं युवतियां योजना के तहत पंजीकरण करेंगे उनको सरकार द्वारा रोजगार प्रदान किया जाएगा।
- योजना के तहत जो व्यक्ति पंजीकरण करवाएगा उन्हें सर्वप्रथम रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
- योजना के तहत रजिस्ट्रेशन आप घर बैठे ही इंटरनेट के माध्यम से कर सकते हैं।
- पंजीकृत व्यक्ति को सरकारी एवं गैर सरकारी वैकेंसी की जानकारी सर्वप्रथम दी जाती है।
- राज्य के जिन युवाओं में पंजीकरण किया है उन्हें उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएंगे।
- प्रदेश के 18 से 35 वर्ष के युवा इस योजना के तहत पंजीकरण करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
Documents And Eligibility For UK Employment Registration
- सर्वप्रथम आवेदनकर्ता उत्तराखंड राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता के पास किसी भी प्रकार का रोजगार ना हो अर्थात वह बेरोजगार होना चाहिए।
- आधार कार्ड
- शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
UK रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया
- रोजगार पंजीकरण करने के लिए सर्वप्रथम आपको उत्तराखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- जैसे ही अब वेबसाइट पर जाएंगे वैसे ही आपके सामने एक होम पेज ओपन हो जाएगा।
- अब आपको इस होम पेज पर Candidate Corner के सेक्शन में जाना है और वहां पर Employment Registration के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप विकल्प पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
- इस नए पेज पर आपको “Application Registration” के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके पश्चात आपके सामने पंडित रख ओपन हो जाएगा।
- अब आपको इस फॉर्म में पूछी गई आप से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करके दिए गए कैप्चा कोड को भर देना है।
- कैप्चा कोड को बनने के पश्चात आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
- इस नए पेज पर आपको और भी कुछ जानकारियों का विवरण देकर नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है।
- अब आप उस फॉर्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार आप संपूर्ण प्रक्रिया को फॉलो करके उत्तराखंड रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हो जाएंगे।
How To Apply Offline UK Employment Registration 2023
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आवेदक को अपने आसपास के रोजगार कार्यालय में जाना होगा।
- कार्यालय में जाने के पश्चात आपको वहां पर किसी भी अधिकारी से योजना से संबंधित एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना है।
- अब आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारियों का विवरण सही-सही दर्ज कर देना है।
- सभी जानकारियों को दर्ज करने के पश्चात आपको उस फॉर्म के साथ मांगे गए दस्तावेजों को अटैच कर देना है।
- अब आप रोजगार पंजीकरण फॉर्म को एक बार सही से जांच लें और वहां पर उपस्थित अधिकारी के पास फॉर्म को जमा करा दें।
- आपके द्वारा जमा कराए गए फॉर्म की अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी। सभी जांच सही-सही प्राप्त होने के पश्चात आपको पंजीकरण क्रमांक जारी कर दिया जाएगा।
उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने की ऑनलाइन प्रक्रिया
- पंजीकरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आप उत्तराखंड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट पर जाते ही आपके स्क्रीन पर एक होम पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको ‘लॉगइन‘के विकल्प पर क्लिक करना है।
- लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक लॉगइनफॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपनी लॉगिन आईडी, पासवर्ड एवं दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके साइन इन के बटन पर क्लिक कर देना है।
- साइन होते ही आपके समक्ष एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको प्रमाण पत्र का एक ऑप्शन दिखाई देगा।
- रोजगार पंजीकरण प्रमाण पत्र के ऑप्शन पर क्लिक करते ही डाउनलोड की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
- प्रमाण पत्र डाउनलोड होने के पश्चात आप इसका प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं।
संपर्क करें:-
प्रिय पाठको आज हमने आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण 2023 से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी को प्रदान कर दिया है। यदि आपको फिर भी किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप हमें फोन करके पूछ सकते हैं।