(Registration) उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन

Uttarakhand Saubhagyavati Yojana Apply Online: उत्तराखंड राज्य सरकार ने राज्य की गर्भवती महिलाओं व उनके नवजात शिशुओं को लाभ पहुंचाने के उदेश्य से उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना की शुरुआत की है। योजना की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने की। Uttarakhand Saubhagyavati Yojana के तहत दो किट तैयार किये जाएंगे। जिसमे एक गर्भवती महिला व दूसरी किट उनके नवजात शिशु के लिए होगी। राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली किट में माँ व बच्चे के लिए साफ-सफाई और पोषण के लिए किट और कपड़े दिए जायेंगे। इस आर्टिकल में हम आपको Uttarakhand Saubhagyavati Yojana की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2023

उत्तराखंड की गर्भवती महिलाओ और नवजात शिशुओं को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा स्थानीय पहनावों एवं मौसम के अनुकूल वस्त्र व पौष्टिक भोजन की किट निशुल्क दी जाएगी। जो इच्छुक लाभार्थी Uttarakhand Saubhagyawati Yojana 2023 के तहत लाभ पाना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिसके लिए योजना से जुड़ी सभी जानकारी आपको नीचे आर्टिकल में प्रदान की गई है। अतः आवेदन से संबंधित जानकारी के लिए अंत तक बने रहें।

योजना उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2023
घोषणा की गयी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी द्वारा
लाभ स्वच्छता और पौष्टिक आहार के लिए किट
लाभार्थी गर्भवती महिलाये और नवजात शिशु
उद्देश्य पोषण के लिए किट और कपड़े प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट wecd.uk.gov.in 

Uttarakhand Saubhagyavati Yojana – उद्देश्य

सौभाग्यवती योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों को लाभ पहुँचाना हैं। योजना के तहत गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों के लिए स्वच्छता और पौष्टिक आहार प्रदान करने के लिए 2 किट पर्दा की जाएगी। योजना प्रदेश में मातृ मृत्यु दर (MMR) के साथ-साथ शिशु मृत्यु दर (IMR) को कम करने में सहायता प्रदान करेगी।

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना रजिस्ट्रेशन 2023 – लाभ

  • योजना के तहत राज्य की सभी पात्र गर्भवती महिलाओं को लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं व उनके नवजात शिशुओं के लिए सरकार द्वारा पौष्टिक आहार व बेहतर स्वच्छता के लिए निशुल्क 2 किट प्रदान की जाएगी।
  • सौभाग्यवती योजना में दी जाने वाली किट में पौष्टिक आहार ,समयानुकूल कपड़े और स्वच्छता का सामान होगा ।
  • राज्य की सभी गरीब गर्भवती महिलाओं को अच्छे स्वास्थ्य व पौष्टिक आहार प्रदान करने के लिए यह योजना शुरू की गयी है।

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना – महिलाओं के लिए किट में सामान

सौभाग्यवती योजना महिलाओं की किट में साफ-सफाई और पौष्टिक आहार से साथ साथ कपड़े भी शामिल हैं। सभी सामान लिस्ट नीचे प्रदान की गयी है-

250 बादाम गिरी/सुखी खुमानी/अखरोट दो कॉटन गाउन/साड़ी/सूट
एक शॉल गर्म फुल साईज 500 ग्राम छुआरा
1 स्कॉर्फ कॉटन/गर्म स्टैंडर्ड साइज दो जोड़े जुराब स्टैंडर्ड साइज
एक तौलिया बड़े साइज का दो पैकेट सैनिटरी नैपकिन (आठ प्रति पैकेट)
दो जोड़े बेड शीट (तकिये के कवर सहित) एक नेल कटर
200 एम.एल हैण्डवाश लिक्विड एक नारियल/तिल/सरसों/चुलू का तेल
दो कपड़े धोने का साबुन दो नहाने का साबुन

Uttarakhand Saubhagyavati Yojana 2023 – नवजात शिशु की किट में सामान

योजना के तहत नवजात शिशुओं को प्रदान की जाने वाली किट में भी साफ-सफाई और कपड़े शामिल हैं। सभी सामान लिस्ट नीचे प्रदान की गयी है-

मौसम के अनुसार सूती या गर्म दो जोड़े शिशु के कपड़े, टोपी और जुराब सहित एक पैकेट (10 पीस) कॉटन डाइपर एक तेल
एक बेबी तौलिया कॉटन सॉफ्ट 1 पाउडर तीन बेबी साबुन
एक रबर शीट एक समस्त सामग्री पैक करने के लिए सूती बैग शामिल रहेगा दो बेबी ब्लैंककेट गर्म अथवा कॉटन (मौसम अनुसार)

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना हेतु पात्रता मानदंड

  • योजना के तहत लाभ पाने के लिए केवल राज्य की गर्भवती महिलाओ और नवजात शिशुओं की पात्र माना जायेगा।
  • योजना के तहत आवेदन करने वाले आवेदक उत्तराखंड के स्थायी निवासी होने चाहिए।
  • आवेदनकर्ता महिलाओं की आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए। साथ ही वे गर्भवती होनी चाहिए।
  • यदि गर्भवती महिला का परिवार आयकर का भुगतान करता हो तो ऐसी गर्भवती महिलाओ को योजना के लिए पात्र नहीं माना जायेगा।

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना ऑनलाइन आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

योजना के तहत अपना पंजीकरण (Saubhagyavati Yojana Online Registration) करने के लिए आवेदनकर्ता को निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  1. आधार कार्ड
  2. पहचान पत्र
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. गर्भवती महिला की आयु प्रमाण पत्र
  6. बैंक अकाउंट पासबुक
  7. मोबाइल नंबर
  8. पासपोर्ट साइज फोटो

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना के लिए आवेदन करें

यदि आप Uttarakhand Saubhagyavati Yojana के तहत लाभ पाने हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो अभी आपको कुछ समय इंतजार करना होगा। अभी सरकार द्वारा योजना की आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है। जल्द ही इस योजना के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन शुरू किया जायेगा। जैसे ही हमे उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना आवेदन की जानकारी प्राप्त होती है हम अपने आर्टिकल में आवेदन प्रक्रिया की जानकारी अपडेट कर देंगे। अतः सभी नई अपडेट (Saubhagyavati Yojana new updates) के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहें। धन्यवाद –

Leave a Comment