उत्तराखंड भूलेख/भू नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी। देवभूमि उत्तराखंड भू अभिलेख पोर्टल – Bhulekh Uttarakhand Khasra Khatauni

नमस्कार दोस्तों, आज क समय में डिजिटलीकरण का उपयोग अधिक होने के कारण देश की सभी राज्य सरकार अपने प्रदेश के नागरिकों को जमीन संबंधी संपूर्ण जानकारी की सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान कर रही है। इसी तर्ज पर उत्तराखंड सरकार ने भी भूलेख उत्तराखंड की जांच हेतु भू-अभिलेख पोर्टल का शुभारंभ कर दिया है। इस पोर्टल की सहायता से उत्तराखंड के संपूर्ण नागरिक अपनी भूमि से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे देवभूमि भु नक्शा, उत्तराखंड भूलेख, खसरा खतौनी, भू-अभिलेख आदि प्राप्त कर सकता है। तो दोस्तों, आज हम आपको अपने इस पोस्ट में भूलेख उत्तराखंड खसरा खतौनी जमाबंदी से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करेंगे। इसलिए आपसे निवेदन है कि आप हमारी इस पोस्ट को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

उत्तराखंड भूलेख खसरा खतौनी – Khasra Khatauni jamabandi

उत्तराखंड राज्य के वह इच्छुक नागरिक जो अपनी जमीन से संबंधित हर एक जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो उनके लिए राज्य सरकार ने एक ऑनलाइन पोर्टल जारी कर दिया है। इस ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से अब राज्य का कोई भी नागरिक अपने घर बैठे ही कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से अपनी जमीन से संबंधित सारे रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा राज्य के नागरिक इस पोर्टल के माध्यम से अपनी खसरा खतौनी, जमाबंदी नकल, भू नक्शा/भू अभिलेख आदि ऑनलाइन देखने के साथ-साथ डाउनलोड भी कर सकता है। राज्य सरकार द्वारा जारी इस पोर्टल की सहायता से अब आपकी जमीन पर कोई भी मालिकाना हक नहीं जमा सकता और ना ही कब्जा कर सकता है।भूलेख उत्तराखंड खसरा खतौनी जमाबंदी

Uttarakhand Khasra Khatauni

जैसे कि आपको पता ही है कि पहले के समय में कोई भी नागरिक अपनी जमीन संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी कार्यालय एवं दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे। जिसके कारण उनके समय के साथ-साथ पैसे की भी खपत होती थी, फिर भी उन्हें सटीक जानकारी हासिल नहीं हो पाती थी। इसी परेशानी को जड़ से खत्म करने के लिए उत्तराखंड सरकार ने भू-अभिलेख पोर्टल का शुभारंभ कर दिया है। अब प्रदेश के नागरिक  उत्तराखंड भूलेख ऑनलाइन पोर्टल की मदद से घर बैठे ही इंटरनेट के माध्यम से अपनी जमीन से जुड़े हर एक जानकारी को आसानी से देख व डाउनलोड भी कर सकते हैं। संक्षिप्त रूप से बताएं तो राज्य सरकार द्वारा जारी उत्तराखंड भूलेख पोर्टल का प्रमुख उद्देश्य प्रदेश को नागरिकों को अपनी जमीन से जुड़ी हर एक जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध कराना है।

Bhulekh Uttarakhand Highlights

राज्य उत्तराखंड
योजना भूलेख उत्तराखंड
वर्ष 2023
उद्देश्य भूमि संबंधी जानकारी ऑनलाइन प्रदान करना
लाभार्थी उत्तराखंड के नागरिक
देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें

Benefits of Bhulekh Uttarakhand

  • उत्तराखंड के नागरिक अब घर बैठे ही इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपनी भूमि से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं।
  • इस पोर्टल की शुरूआत के बाद अब प्रदेश के नागरिकों को किसी भी सरकारी कार्यालय या दफ्तर के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • भूमि संबंधी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त होने के बाद अब नागरिकों के समय के साथ-साथ पैसे की भी बचत होगी।
  • उत्तराखंड राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से नागरिकों को भूमि जैसी:- भूलेख नक्शा, खसरा खतौनी, जमाबंदी नकल, खतौनी की प्रतिलिपि आदि सुविधाएं मुहैया करा रहा है।
  • देश के किसी भी कोने से अब राज्य के नागरिक अपनी भूमि से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस पोर्टल की शुरूआत के बाद सरकार और लोगों के बीच पारदर्शिता आएगी जिससे भ्रष्टाचार भी खत्म होगा।

उत्तराखंड जिलावार ऑनलाइन भू -अभिलेख

इस खंड में हम आपको जानकारी देंगे की खसरा खतौनी में किस -किस जिले के उम्मीदवार ऑनलाइन अपने भू -अभिलेख के बारे में जान सकते है साथ ही आपको बिताएंगे की किन जिलों को उत्तराखंड भूलेख /भू नक्शाऑनलाइन पोर्टल में दर्ज किया गया है।

District Name (Uttarakhand Bhulekh District Name)  ऊधम सिह नगर
अल्‍मोडा  उत्तरकाशी टिहरी गढ़वाल
देहरादून चम्पावत पिथौरागढ़
चमोली नैनीताल हरिद्वार
पौड़ी बागेश्वर रूद्रप्रयाग

भूलेख उत्तराखंड: खसरा खतौनी नकल, जमाबंदी ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आप भूलेख उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट पर पहुंचते ही आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज खुलकर आ जाएगा। भूलेख उत्तराखंड खसरा खतौनी जमाबंदी
  • अब आपको इस होम पेज पर Public ROR एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के पश्चात आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा।भूलेख उत्तराखंड खसरा खतौनी जमाबंदी
  • हम आपको इस पेज पर अपने जनपद का चुनाव करके अपनी तहसील और ग्राम का चयन करना है।
  • यह सब करते ही अब आप अपने अगले पेज पर खाता संख्या, खसरा/गाटा संख्या तथा खातेदार के नाम से खतौनी नकल देखते हैं।
  • यदि आप खातेदार के नाम से खाते की नकल देखना चाहते हैं तो ”खातेदार के नाम द्वारा” लिंक पर क्लिक कर दे।
  • यह सब करने के पश्चात आप आप अक्षर तालिका से अपने नाम के अक्षर लिख कर ‘खोजें’ के बटन पर क्लिक कर दें।
  • यह सब करने के पश्चात अब आप पीडीएफ फॉर्मेट में UK Bhulekh (ROR) का विवरण ऑनलाइन देख पाएंगे। यदि आप चाहें तो इस पीडीएफ को डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं।

Devbhoomi Uttarakhand Bhu Abhilekh Portal Login

  • लॉगइन करने के लिए सर्वप्रथम आपको भूलेख, उत्तराखंड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज दिखाई देगा।
  • अब आपको इस होम पेज पर विभिन्न प्रकार की कैटेगरी दिखाई देंगे जिसमे से आपको अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प का चयन कर लेना है।
  • विकल्प का चयन करने के पश्चात आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • अब आपको इस नए पेज पर अपना यूजरनेम, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड को दर्ज कर देना है।
  • कैप्चा कोड को दर्ज करने के पश्चात अब आपको लॉगइन के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आप संपूर्ण प्रक्रिया को फॉलो करके सफलतापूर्वक लॉगइन हो जाएंगे।

Uttarakhand Bhu Abhilekh डाटा रूपांतरण एवं अपलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप भूलेख, उत्तराखंड सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर जाएंगे वैसे ही आपके सामने एक होम पेज ओपन हो जाएगा।
  • अब आपको इस पेज पर कन्वर्जन एंड अपलोड के विकल्प पर क्लिक करना है। भूलेख उत्तराखंड खसरा खतौनी जमाबंदी
  • इसके पश्चात अब आपके सामने एक अगला पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपना यूजरनेम, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड को भर देना है।
  • कैप्चा कोड भरते ही आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आप कोई भी डाटा का रूपांतरण एवं अपलोड की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

संपर्क करें:-

प्रिय पाठक, आज हमने आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से भूलेख उत्तराखंड खसरा खतौनी जमाबंदी आदि से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा दी है। यदि आपको फिर भी किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment