UP CM Helpline Number WhatsApp, Complaint to UP Chief Minister -1076

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का नाम तो सभी ने सुना है, इन्होने प्रदेश को एक अलग ही पहचान दिलाई है। इनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर काफी लगाम लगाई है। साथ ही प्रशासन के साथ मिलकर पुलिस द्वारा गुंडे और बाहुबलियों को भी जेल के अंदर किया गया है। इसी कारण राज्य की जनता ने पूर्ण बहुमत से दोबारा इनको अपना मुख्यमंत्री चुना है। तो यदि आप अपनी किसी समस्या के लिए मुख्यमंत्री जी से सम्पर्क करना चाहते हैं, तो आप सही स्थान पर हैं। यहां आपको UP CM Helpline Number WhatsApp आदि की पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान की जाएगी।

CM Yogi Helpline Number

राज्य की जनता को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए तथा सभी को न्याय दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल व हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है। जिसके माध्यम से आप अपनी शिकायतें आसानी से मुख्यमंत्री जी तक पहुंचा सकते हैं। UP CM portal and helpline number की शुरुआत जुलाई 2019 में की गयी थी। इसमें आप ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से या घर बैठे हेल्पलाइन नंबर 1076 के माध्यम से अपनी समस्याओं की शिकायत दर्ज कर सकते हैं। यहां आपको CM Yogi Helpline Number / Helpline Portal से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से प्रदान की जाएगी।

UP CM Helpline Portal, WhatsApp – Highlights

आर्टिकल सीएम हेल्पलाइन नंबर
राज्य उत्तर प्रदेश
जारी किये गए   जुलाई 2019
किसके द्वारा किया गया सीएम योगी आदित्यनाथ जी द्वारा
लाभ ऑनलाइन शिकायत दर्ज करना
लाभार्थी राज्य के सभी नागरिक
उद्देश्य नागरिको की समस्या का जल्द समाधान करना
शिकायत करने का तरीका ऑनलाइन या कॉल के माध्यम से
मुख्यमंत्री शिकायत नंबर 094509-66551
टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1076
सीएम हेल्पलाइन पोर्टल जनसुनवाई – समाधान (jansunwai.up.nic.in)

CM Helpline Number UP 1076 के उद्देश्य

यूपी सीएम योगी जी द्वारा यह हेल्पलाइन पोर्टल और टोल-फ्री नंबर 1076 राज्य के सभी नागरिकों के लिए शुरू किया है। इसका मुख्य उद्देश्य राज्य की जनता को उनकी समस्या शिकायत करने में सहायता करना है। अब नागरिको को अपनी शिकायतों को लेकर किसी कार्यलय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। अब लोग अपने घर से ही अपनी शिकायत इस हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज कर सकते हो। साथ ही आप टोल-फ्री नंबर 1076 कॉल करके भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इस Helpline Portal and Toll-Free Number का उद्देश्य के नागरिकों को न्याय व सुरक्षा प्रदान करना है।

CM Yogi Helpline Number के लाभ

जैसा की आप जानते ही हैं की हर राज्य के नागरिकों को कई प्रकार की समस्या से जूझना पड़ता है। जिसके समधाम के लिए वे कई दफ्तरों व अन्य लोगो के पास जाते हैं पर उन्हें कोई मदद नहीं मिलती। इस लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने CM Yogi Helpline Portal & Number 1076 जारी किया है। इसके तहत जनता को निम्न लाभ प्राप्त होंगे।

  • मुख्यमंत्री योगी हेल्पलाइन नंबर व पोर्टल माध्यम से राज्य के नागरिकबिना किसी झंझट के अपनी परेशानी की शिकायतें दर्ज कर अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं।
  • इस हेल्पलाइन से उत्तर प्रदेश राज्य के निवासियों की शिकायतों को व्यवस्थित क्रम में रख कर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी।
  • यूपी हेल्पलाइन के माध्यम से प्र्तेक नागरिक अपनी समस्या को सरकार तक पंहुचा सके।
  • और यह हेल्पलाइन पोर्टल व नंबर किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं है। अपितु इस पर प्रदेश के किसी भी जाति, संस्कृति या धर्म से संबंधित व्यक्ति को अपनी शिकायत दर्ज कराने का अधिकारी है।

यूपी मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर व पोर्टल के नियम

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी हेल्पलाइन नंबर व पोर्टल के तहत आपको कई बातों का ध्यान करना होगा। आप इस हेल्पलाइन में सभी शिकायतें दर्ज नहीं कर सकते हैं। यहां हम आपको बताएंगे की आपको किन शिकायतों को इस पोर्टल पर नहीं करना है।

  • सबसे पहले आपको बता दें की यदि आप सूचना का अधिकार से संबंधित मामले की शिकायत करना चाहते हैं तो आप नहीं कर सकते हैं।
  • इसके बाद यदि आप ऐसे किसी मानले की शिकायत दर्ज नहीं कर सकते। जो माननीय न्यायालय में विचाराधीन मामले हों।
  • आप यूपी सीएम योगी हेल्पलाइन नंबर व पोर्टल के तहत अपना सुझाव (Feedback) नहीं दे सकते।
  • और यदि आपको वित्तीय सहायता या नौकरी की मांग से जुडी शिकायत करनी है, तो आप यहां से नहीं कर सकते।
  • और सभी सरकारी सेवकों के सेवा-संबंधी मामले (स्थानांतरण सहित) जब तक उन्होंने विभाग में उपलब्ध विकल्पों का उपयोग नहीं किया है। तब तक आप इस योगी हेल्पलाइन नंबर व पोर्टल के तहत शिकायत दर्ज नहीं कर सकते हैं।

Jansunwai Portal – यूपी मुख्यमंत्री से शिकायत कैसे करें

यदि आप भी मुख्यमंत्री योगी हेल्पलाइन पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करना चाहतें हैं, तो निम्नलिखित चरणों का पालन करें।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल “Jansunwai Portal” में जाना होगा।
  • अब आपको इसका होम पेज दिखाई देगा। यहां आपको “शिकायत पंजीकरण” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपको यहां कुछ जानकारी दिखाई देंगी। आपको सभी जानकारी पढ़कर अंत में “मैं सहमत हूँ कि मेरी जनशिकायत उपरोक्त वर्णित श्रेणियों में नहीं आती है” के सामने टिक कर “सब्मिट करें” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल का पेज खुल जायेगा। जंहा आपको ओ०टी०पी०(वन टाइम पासवर्ड) के माध्यम से पंजीकरण करना होगा।
  • इसके लिए आपको कुछ जानकारी भरनी होंगी। जैसे – मोबाईल नंबर व दिया गया कैप्चा कोड
  • जानकारी भरने के बाद आपको “ओटीपी भेजें” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सत्यापित करने के लिए प्राप्त ओटीपी को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपनी शिकायत करने के लिए विकल्प दिया जायेगा।
  • अपनी शिकायत करने के बाद आपको जमा करें पर क्लिक करना होगा। अंत में आपको अपनी पंजीकरण संख्या को भविष्य के लिए सुरक्षित करें।

UP CM हेल्पलाइन शिकायत की स्थिति कैसे देखें?

यदि अपने भी इस पोर्टल तहत अपनी शिकायत दर्ज की है और अब आप अपनी शिकायत की स्तिथि की जाँच करना चाहते हैं, आपको बता दें की सीएम योगी हेल्पलाइन पोर्टल में शिकायत की स्थिति की जाँच करने के लिए आपको कुछ आसान से चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश जनसुनवाई – समाधान के पोर्टल पर जाना होगा। यहां आपको इसके होम पेज पर “शिकायत की स्तिथि” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने “सन्दर्भ की स्थिति देखें/Track Complaint Status” का पेज खुल जायेगा।
  • यहां आपको शिकायत संख्या, मोबाइल नंबर, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी अंकित करें।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज कर “सब्मिट” क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने आपकी शिकायत की स्थिति खुल जाएगी।
  • इस प्रकार आप आसानी से पोर्टल पर अपनी शिकायत की स्तिथि की जाँच कर सकते (Check Status of Complaint on CM Yogi Helpline Portal) हैं।

यूपी जनसुनवाई – समाधान पोर्टल एवं मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करें

Jansunwai – Solution Android App Download करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करें।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले आपको मोबाइल गवर्नेंस के दृष्टिगत जनसुनवाई एंड्राइड मोबाइल ऐप की जानकारी होनी चाहिए।
  • इस ऐप के माध्यम से आप आसानी से कभी भी अपनी शिकायत को दर्ज एवं ट्रैक कर सकते हैं I
  • इसके साथ ही अधिकारीयों को भी Jansunwai – Solution Android App के माध्यम से प्रेषित शिकायतों निस्तारण करने में आसानी होगी।
  • आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से जनसुनवाई एंड्राइड मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर सकते हो।

Download UP Jansunwai Android Mobile App

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मोबाइल नंबर

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा एक नई टेलीफोन हॉटलाइन शुरू की गयी है। जो की CM Yogi Helpline 09454404444 है। इस नई हॉटलाइन खासकर क्षेत्र में स्थानीय अधिकारियों की मदद करने के लिए तैयार किया गया है। जिससे राज्य के निवासियों व आसपास के मुद्दों की सुनवाई आसानी से की जा सके।

इसके साथ साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लोगों की समस्याएं सुनने के लिए जुलाई 2019 को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 का शुभारम्भ किया। यह सेवा नागरिको के लिए 24 घंटे खुली रहेगी। इसकी निगरानी स्वम् योगी जी कर रहें हैं। इसपर भी राज्य के नागरिक अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा आपको बता दें की आमजन नागरिक के लिए अभी CM Yogi Adityanath WhatsApp Contact Number उपलब्ध नहीं है। यदि आप मुख्यमंत्री जी सेकिसी समस्या की शिकायत करना चाहते हैं, तो आप UP CM Tollfree Helpline Number 1076, पर कॉल कर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

u.p. minister contact number list

1 Yogi Aditya Nathji Office Contact Number 0522-2239296, 0522-2236167
2 UP CM Office Fax No. 0522-2239234
3 Chief Minister UP Residence Contact Number (योगी आदित्यनाथ आवास कांटेक्ट नंबर) 0522-2236838
4 Residence Fax No. 2239573
CM Yogi Adityanath Helpline Number for Public
5 Shastri Bhavan 0522-2236167, 0522-2236119, 0522-2239296
6 Shastri Bhavan Fax no 0522-2239934
7 Vidhan Shabha  Contact No 0522-2628759, 0522-2616800, 0522-221307
8 Lok Sabha Contact No 0522-2236181, 0522-36841, 0522-36842, 0522-36843
9 Lok Sabha Fax no 0522-2234846
सीएम शिकायत ईमेल आईडी
10 Chief Minister Official Email ID cmup@nic.in
11 Yogi Adityanath Other Email ID Yogiadityanath72@gmail।com
Yogi Adityanath Social Media Account
12 Adityanath’s Twitter official account @myogiadityanath
13 Yogi Adityanath Facebook official account  https://www.facebook.com/yogiaadityanath
14 Yogi Adityanath Instagram account https://www.instagram.com/myogi-adityanath
यू पी मुख्यमंत्री कार्यालय का पता
15 Yogi Adityanath Temporary  Address 361 Old Gorakhpur, Sri Gorakhpur Temple, Gorakhpur (Uttar Pradesh) PIN – 273015

Phone – (0551) 2255453, 2255454
Fax – (0551) 2255455

16 Yogi Adityanath Permanent Address 19, G. R. G. Road, New Delhi-110001

 

Leave a Comment