नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिक नागरिकों के नवजात शिशु से संबंधित योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। जैसा कि आपको पता ही है कि उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के श्रमिक नागरिकों के लाभ हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाओं का शुभारंभ करती रहती हैं। आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यूपी शिशु हित लाभ योजना ऑनलाइन आवेदन 2023 से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। इसलिए आप हमारी इस पोस्ट को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
UP शिशु हित लाभ योजना 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि UP Shishu Hitlabh Yojana 2023 का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा किया गया है। राज्य सरकार इस योजना के तहत प्रदेश के ऐसे श्रमिकों को लाभ प्रदान करेगी जो भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत रजिस्टर है। इस योजना के तहत राज्य में अगर श्रमिक नागरिक का शिशु जन्म लेता है। तो उसके जन्म से लेकर 2 वर्ष तक के पोस्टिक आहार की व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार करेगी। राज्य सरकार द्वारा जारी इस योजना का लाभ केवल रजिस्टर कर्मकारों के दो बच्चों को ही प्रदान किया जाएगा।
यदि लाभार्थी शिशु हित लाभ योजना 2023 के तहत पंजीकृत हैं तो उसे प्रदेश सरकार की ओर से लड़की होने पर 12000 रुपए एवं लड़का होने पर ₹10000 की धनराशि प्रतिवर्ष मुहैया कराई जाएगी। तो दोस्तों, राज्य के जितने भी इच्छुक रजिस्टर्ड श्रमिक हैं जो उत्तर प्रदेश शिशु हित लाभ योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करके लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Purpose Of UP Shishu Hitlabh Yojana 2023
जैसा कि हमने आपको ऊपर अपने लेख के माध्यम से बताया है कि इस योजना का शुभारंभ प्रदेश सरकार ने राज्य के रजिस्टर्ड श्रमिक नागरिकों के नवजात शिशु के पोस्टिक आहार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए की है। संक्षिप्त रूप से बताएं तो उत्तर प्रदेश सरकार इस योजना के तहत प्रदेश के श्रमिक नागरिकों को लड़का होने की स्थिति में 10000 एवं लड़की होने की स्थिति में 12000 की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। जैसा कि आपको पता ही है कि राज्य में बहुत से ऐसे श्रमिक नागरिक हैं जिनकी आर्थिक स्थिति कुछ अच्छी नहीं है। जिसकी वजह से वह अपने नवजात शिशु का पालन पोषण ठीक प्रकार से नहीं कर पाते हैं। UP Shishu Hitlabh Yojana की शुरुआत के बाद नवजात शिशु का पालन पोषण ठीक प्रकार से हो पाएगा, यही इस योजना का प्रमुख लक्ष्य है।
उत्तर प्रदेश शिशु हित लाभ योजना की संक्षिप्त जानकारी
राज्य | उत्तर प्रदेश |
योजना | यूपी शिशु हितलाभ योजना |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के रजिस्टर श्रमिक नागरिक |
उद्देश्य | श्रमिक नागरिकों के बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना |
शुरुआत | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन व ऑफलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
Benifits and Features of UP Shishu Hitlabh Yojana 2023
- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिशु हितलाभ योजना का शुभारंभ किया गया है।
- शिशु हितलाभ योजना के जरिए राज्य में नवजात शिशु की मृत्यु दर को कम करना।
- राज्य के भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत नागरिक को ही वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
- जो भी श्रमिक कर्मकार जो कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत होंगे उनके अधिकतम दो बच्चों को इस योजना का लाभ मुहैया कराया जाएगा।
- यदि श्रमिक नागरिक के लड़की होती है तो उसे 2 वर्ष 12000 रुपए एवं लड़का होने पर 2 वर्ष 10,000 रुपए की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी।
- राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली धनराशि शिशु के जन्म के 15 दिनों के भीतर बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
Uttar Pradesh शिशु हितलाभ योजना की पात्रता 2023
- सर्वप्रथम आवेदनकर्ता का उत्तर प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
- योजना के तहत आवेदन करने वाला व्यक्ति श्रमिक होना चाहिए।
- नागरिक का भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत होना अनिवार्य है।
- लाभार्थी श्रमिक परिवार के केवल 2 नवजात शिशु ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
Documents of UP Shishu Hitlabh Yojana 2023
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता
UP शिशु हितलाभ योजना 2023 के तहत आवेदन प्रक्रिया
- योजना के तहत आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आवेदक को योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज ओपन हो जाएगा।
- बेड साइड के इस होम पेज पर ”शिशु हित लाभ योजना” के विकल्प का चयन करना है।
- विकल्प पर चले चलते ही आपकी स्क्रीन पर योजना से संबंधित आवेदन फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन हो जाएगा।
- अब आप इस पीडीएफ फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकलवा ले।
- फार्म का प्रिंटआउट निकलवाने के पश्चात आपको फॉर्म में पूछी गई आप से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे नाम, स्थाई पता, बैंक खाता आदि का विवरण दर्ज कर देना है।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको उस फॉर्म के साथ मांगे गए दस्तावेजों को अटैच कर देना है।
- यह सब प्रक्रिया करने के बाद आप इस फॉर्म को योजना से संबंधित नजदीकी कार्यालय में जमा करा देना हैं।
- संपूर्ण प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करने पर ही आप यूपी शिशु हितलाभ योजना 2023 के तहत आवेदन कर पाएंगे।
संपर्क करें:-
तो दोस्तों, आज हमने आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम सेUttar Pradesh Shishu Hitlabh Yojana Registration 2023 से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आपको फिर भी किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप हमें कमेंट या फिर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके पूछ सकते हैं।
- Toll Free Number- 1800-180-5412