उत्तर प्रदेश भूलेख 2023 – UP Bhulekh : ऑनलाइन खसरा खतौनी नकल

इस आर्टिकल में आप यूपी भूलेख ऑनलाइन 2023 खसरा खतौनी नकल upbhulekh.gov.in पर यूपी भुलेख ऑनलाइन सेवाएं भु नक्ष नक्शा खसरा और गट्टा नंबर की जांच करें- मुफ्त भूमि रिकॉर्ड डाउनलोड की पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी। भूलेख का मतलब यहाँ पर है की किसी की भी भूमि से सम्बंधित सारा लेखा -जोखा उसका आकार, उसकी लोकेशन। यूपी राज्य सरकार ने 2016 में ही भूमि के रिकार्ड को जानने के लिए कंप्यूटर ऑनलाइन पोर्टल पर इसकी शुरुआत कर दी थी। लेकिन अब योगी जी ने दोवारा यूपी भूलेख पोर्टल का शुभारंभ कर दिया है। इससे पहले के वर्षो में जमीन का सारा आकड़ा व विवरण कागज़ों में ही मिलता था । ये सारा विवरण व जानकारी अब ऑनलाइन कर दिया है।

यूपी भूलेख Online-2023

जैसे की हम उप्पर भी बता चुके है की यूपी भूलेख का मतलब है उत्तर प्रदेश की भूमि का ऑनलाइन लिखित में विवरण या पूरी डिटेल ।

इस डिटेल के लिए यूपी की राज्य सरकार ने पोर्टल की शुरआत की है जिसका नाम up bhulekh. gov. in इसके द्वारा लोगों को उनकी की पूरी जमीन व खेतो का पूरा डिटेल ऑनलाइन हो चुकी है । उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिकों व किसानो को अपनी खेती की जमीन की सारी डिटेल अब आसानी से घर से बैठकर ही जानने की पूरी सुविधा मिल गई है।अब उत्तर प्रदेश में कोई भी सामन्य नागरिक व किसान अपनी खेत व जमीन से जुडी सभी जानकारी घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट से ही जान सकता है ।

यूपी भूलेख खसरा अथवा खतौनी –

खसरा अथवा खतौनी ये दोनों शब्द उर्दू भाषा के हैं। किसी भी व्यक्ति या किसान की जमीन अथवा खेत के उस चिन्हित हिस्से का नम्बर अथवा खेत का नम्बर खसरा या खतौनी ही कहा जाता है ।और भूलेख को जैसे की किसी व्यक्ति या किसान की जमीन या खेत के कागज़ात ,खेत का खाता किया है या उसका ब्यौरा यानी डिटेल , नक्शा , मैप ,नकल आदि कहते हैं । उत्तर प्रदेश में खेत की या साधारण भूमि से जुड़ा सारा काम उत्तर प्रदेश के राजस्व विभाग के क्षेत्र में आता है। और यहाँ हर रोज़ कई सो लेनदेन भूमि से सम्बंधित रोज रोज होते है ।

इसी सभी जानकारियों को एक पोर्टल में सेव किया जाता है या फिर कहिये की कोई एक जगह है उसको सर्वर बोलते है उस सर्वर में ही वो सभी जानकारी वह इंटरनेट पर होती है और उस सर्वर या पोर्टल का कंट्रोल राज्य sarkaar के राजस्व व भूमि विभाग के अधीन होता है

UP Bhulekh Online Portal

अब उत्तर प्रदेश भूलेख ऑनलाइन पोर्टल-2023 की सुविधा का राज्य का प्रत्येक सामन्य नागरिक व किसान घर से ही अपनी ज़मीन और खेत की जमीन से जुड़ी सभी प्रकार की इनफार्मेशन ऑनलाइन ही पढ़ व प्राप्त कर सकते हैं। हमने इस हिंदी आर्टिकल में उस सारी किर्या व प्रक्रिया से अवगत करवाया है कि कोई भी व्यक्ति व किसान बड़े ही आसान तरीके से अपनी खेत व ज़मीन की सारी जानकारी ऑनलाइन घर बैठे ही ले सकता है

अब किसी भी व्यक्ति व किसान को अपनी जाएँ व खेत की जांनकारी के लिए सरकारी कार्यालय व ऑफिस के चक्कर लगाने की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी ।इस से फायदा ये होता है की राज्य के राजस्व विभाग के सभी कार्यों में एक पारदर्शिता वनी रहती है। इस पोर्टल के शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश में जमीनों व खेतो व भूलेख का प्रकार का रिकॉर्ड व जानकारी केवल कागजों में ही थी । वर्ष 2016 से इसे इंटरनेट पर लाया राज्य सरकार द्वारा लाया गया था ।उसके बाद इस व कार्य प्रणाली की व्यवस्था में काफ़ी सुधार हुआ

भूलेख ऑनलाइन पोर्टल-2023

और मुख्यमंत्री योगी जी की सरकार द्वारा शुरू की गई भूलेख ऑनलाइन पोर्टल के कारण लोगों को घर पर ही अपनी जमीन या खेतो से सम्बंधित कोई भी जानकारी प्राप्त हो जाती है

अब किसी भी व्यक्ति को बे फालतू के चक्कर सरकारी कार्यालयो में नहीं काटने पड़ेगे । अब उन्हें हर छोटे –मोटे से कामो के लिए पटवारी के ऑफिस में नहीं जाना पड़ता इससे उनका टाइम व पैसा की बचत भी होती है और कार्यालो में ज्यादा भीड़ भाड़ भी नहीं होती ।

इस तरह उनके टाइम और रुपये की भी बच्चत होती है। जमीन व खेतो से जुडी इनफार्मेशन इस ऑनलाइन उप पोर्टल की सुविधा से कोई भी व्यक्ति ये जान सकता है की उसकी जमीन और खेत कहाँ ओर कितनी है और उसकी सरकारी कीमत कितनी है वर्तमान समय में.

UP Online Land Record Portal

किसी व्यक्ति या किसान यह सारी जानकारी प्राप्त करने से उसको भरोषा ह की वही इस जमीन व खेत का मालिक है वह अपनी जमीन या खेत पर अपना पर अधिकार भी जता सकता है। ऐसे में उस व्यक्ति या किसान के साथ कोई गलत काम या धोखाधड़ी नहीं हो सकती और न ही कोई अन्य व्यक्ति उस जमीन और खेत पर कब्ज़ा कर सकता है क्योंकि सरकारी पोर्टल पर उसकी जमीन से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन होती है और वो बिलकुल सो प्रतिशत सत्य सही होती है।

यूपी भूलेख ऑनलाइन पोर्टल का क्या उद्देश्य है

यूपी भूलेख ऑनलाइन पोर्टल का मुख्य उद्देश्य यह है की जमीन व खेतो से जुड़े सारे कार्य को सरल,सुचारू और सुव्यवस्थित बनता है । राज्य के प्रत्येक व्यक्ति व किसान अथवा सामन्य नागरिकों को जमीन से जुडी जानकारी उसके घर बैठे ऑनलाइन ही उपलब्ध करवाना है।अब वो समय गया जब वो तहसीलदार के ऑफिस में चले जाया करते था अब नागरिको को जानकारी प्राप्त करने के लिए तहसीलदार के पास नहीं जाना पड़ेगा। मतलब ऑनलाइन भूलेख की सुविधा से सभी को बहुत बहुत फायदा हुआ है।

यूपी भूलेख पोर्टल के मेन पॉइंट

पोर्टल का नाम क्या है –यूपी भूलेख ऑनलाइन 2023 खसरा खतौनी कब व
किसने शुरू किया था – उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने
उद्देश्य क्या है – भूमि से जुडी सभी जानकारी ऑनलाइन देना ।
वेबसाइट- http://upbhulekh.gov.in/
कंप्यूटर पर भूलेख की सुविधा कब दी गई थी – 2 मई, वर्ष 2016 से ।
किसको लाभ मिलेगा – उत्तर प्रदेश के सभी नागरिक व किसान

Portal’s Name : Bhulekh UP Portal
Department Name : Revenue Department Of UP
Under State Name : State Government of Uttar Pradesh
Official Portal Name : www.upbhulekh.gov.in
Map Online – Offline : UP Bhu Naksha Online portal
Location Search Map : UP Bhulekh Khasra Number online
Check online Portal  : Land Records in UP online portal

उत्तर प्रदेश भूलेख Online Portal के लाभ

इस पोर्टल का सबसे बड़ा ये लाभ है की लोग अपने घर पर से ही अपने मोबाइल या लैपटॉप से अपनी जमीन या खेत का नक्शा देख सकते हैं व प्रिंटआउट भी निकाल सकते है ।इसके लिए उस व्यक्ति के पास ज्यादा जानकारी की जरुरत नहीं है इसके लिए सिर्फ और सिर्फ खसरा नम्बर और जमाबन्दी नम्बर का पता होना जरुरी है जिसे की वो व्यक्ति पोर्टल में किसी निर्दिष्ट स्थान पर लिखकर आसानी से जमीन का नक्शा ले सकता हैं। अपनी जमीन व खेत की पूरी जानकारी और विवरण ले सकता है।

UP Bhulekh Online Naksha Online Services

UP भूलेख पोर्टल की ऑनलाइन सुविधा आरम्भ होने से उत्तरप्रदेश राज्य के लोगों के अब समय और पैसे की बचत होगी, क्योंकि इस योजना के शुरू होने से पहले नागरिको को भूमि व जमीन या खेतो से जुड़ी छोटी छोटी जानकारी भी लेने के लिए पटवारी के ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते थे जिससे की उनका समय और पैसा दोनों ही खराब होते थे । और जब तोह और भी परेशानी की बात हो जाती थी जब वो व्यक्ति अस्वस्थ हो।अतः यह सुविधा उत्तर प्रदेश राज्य की सरकार ने अपने राज्य के आम -नागरिकों को दी । UP Bhu Online Naksha Kaise Dekhe

इस पोर्टल सुविधा के शुरू होने से कार्यप्रणाली में बहुत ही पारदर्शिता आएगी और कोई भी चीज़ नागरिको से नहीं छुपी होगी और खेत अथवा जमीन से जुडी कोई भी धोखाधड़ी या फ्रॉड नहीं होगी।

यूपी भूलेख Online के विभिन्न वर्ग

खसरा नम्बर क्या है ?- किसी व्यक्ति का प्लाट , खेत या अन्य कोई जमीन का कोई हिस्सा जिसका सर्वे में नम्बर उस जमीन या संपत्ति के मालिक को मिला हो उसी को जमीन का या खेत की जमीन का खसरा नम्बर कहा जाता है । यह नम्बर राज्य सरकार द्वारा खेती या जमीन वाली भूमि के लिए दिया जाता है।

जमीन का खेवट या खाता नम्बर

उत्तर प्रदेश राज्य में भूमि या जमीन अथवा खेतो के मालिकों के पास अलग अलग खसरा नंबर का जमीन का हिस्सा हो, उन जमीन के मालिकों को उस भूमि या खेतो का खाता नम्बर दिया जाता है।

फरत या जमा बंदी –फरत में जमीन के मालिक का पूरा नाम , उसके दादा का नाम खेत में बीजने वाले का पूरा नाम, क्षेत्र, खसरा नम्बर, फसल का ब्यौरा और पट्टा आदि की पूरी जानकारी अथवा व्योरा होता है ।

खतौनी नम्बर क्या होती है ? – खतौनी पर दर्ज नम्बर वह संख्या होती है जो खेती या फसल करने वाले व्यक्ति को उनकी जमीन के हिस्से को दी जाती है जो की अलग खसरा नम्बर की जमीन पर अपनी खेती करते हैं.

Uttar Pradesh Bhulekh online Details

यूपी भूलेख ऑनलाइन नकल खसरा खतौनी व जमाबन्दी देखने की क्या प्रक्रिया होती है

जो भी व्यक्ति या नागरिक इस ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा अपनी जमीन या खेत सम्बंधित किसी बात की जानकारी चाहते हैं वे अपनी जमीन की पूरी इनफार्मेशन निम्नलिखित दी गई सभी प्रक्रिया के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं-

  • पहले उस व्यक्ति को जिसकी की जमीन है उस व्यक्ति को यूपी भूलेख की वेबसाइट या पोर्टल पर जाना होगा । इसको करने व्यक्ति के सामने एक क्रम में ऑनलाइन सुविधाएं दिख जाएँगी ।
  • अगर कोई भी व्यक्ति या जमीन का मालिक अपनी जमीन की खतौनी की नकल के बारे में जानकारी चाहता है तो उसे खसरा की नकल के ऑप्शन पर जा कर वहां पर क्लिक करना होगा।
  • यहाँ पर क्लिक करते ही आपके सामने कंप्यूटर या मोबाइल की स्क्रीन पर अगला पेज ( नेक्स्ट पेज ) ओपन हो जायेगा ।
  • फिर यहाँ इस पेज पर उस जमीन के मालिक को एक निर्दिष्ट स्थान पर कैप्चा का कोड भरना होगा जो कोड वही पर मिल जाएगा । कैप्चा कोड को भरकर आपको अब सब्मिट ऑप्शन पर पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अब आपकी मोबाइल या कंप्यूटर की स्क्रीन पर एक और नया पेज खुल जायेगा ।
  • अब इस पेज पर उस व्यक्ति को अपना पूरा नाम, स्थाई पता पूरा , गांव का पूरा नाम ,जिला का नाम ,खतौनी या तहसील खसरा या नम्बर या पट्टे की इनफार्मेशन या फिर सर्वे आदि को भरना होगा।याद रहे की ये सभी इनफार्मेशन आपको सही से और सही जगह पर भरनी है होगी ।
  • अब पूरी जानकारी भरने के बाद सब्मिट बटन पर जा कर क्लिक करना है ।ऐसा करते ही अब आपकी कंप्यूटर या मोबाइल की स्क्रीन पर उस भूलेख से सम्बंधित पूरी जानकारी अथवा इनफार्मेशन आपको मिल जायेगी । आप चाहे तोह इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते है

उत्तर प्रदेश भुलेख देखने का तरीका किया है ?

  • भूमि के खेत के मालिक को आवेदन करने से सबसे पहले यूपी भू नक्शा की वेबसाइट या पोर्टल पर जाना होगा ।अब आपके कंप्यूटर या मोबाइल की स्क्रीन पर होम पेज ओपन हो जायेगा ।

यूपी भूलेख ऑनलाइन 2022

  • यहाँ इस पेज पर पूछी गई सभी इनफार्मेशन व्यक्ति को सही- सही से भरनी है जैसे आवेदक का पूरा नाम , स्थाई पता, गाँव का पूरा नाम , तहसील का पूरा नाम और पता एव जिला का नाम आदि । इसके बाद आपकी कंप्यूटर या  मोबाइल पर सामने उस सेलेक्ट किये हुए क्षेत्र का नक्शा सामने आ जायेगा।
  • अगर खाता धारक ( जिसका खता है ) के बारे में जानना चाहते हैं तब अपने फॉर्म संख्या पर जा कर क्लिक कर दे ।
  • आपके ऐसा करते ही आपके कंप्यूटर या मोबाइल या लैपटॉप स्क्रीन पर आपको खाता नंबर दिखेगा ।अब आप नीचे दिये हुए कॉलम या स्थान में खाताधारक का पूरा नाम भरें जिसको जिसके की बारे में आपको जानना है ।

अगर कोई व्यक्ति अपनी उस जमीन के नक्शे या फिर जानकारी या खता संख्या की जानकारी का प्रिंट-आउट लेना चाहता है तो ले सकता है । धन्यवाद

उत्तर प्रदेश भू-लेख ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें

  •  सबसे पहले आवेदक को उत्तर प्रदेश की राजस्व परिषद की वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • अब आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर इस वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा ।
  •  फिर यहाँ पर आपको होम पेज पर कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा। फिर यहाँ       क्लिक करना है ।
  •  अब आपके सामने एक और नया पेज ओपन हो जाएगा जहा पर निम्मिन्लिखित कुछ विकल्प होंगे उनको ध्यानपूर्वक पढ़िए
  1. तहसील रिपोर्ट लॉगिन
  2. बोर्ड ऑफ रेवेन्यू एडमिनिस्ट्रेटर लॉगिन
  3. तहसील म्यूटेशन लॉगिन
  4. डिस्ट्रिक्ट  एडमनिस्ट्रेटिव लॉगिन
  5. तहसील एडमनिस्ट्रेटिव लॉगिन
  6. बोर्ड ऑफ रेवेन्यू रिपोर्ट लॉगिन
  • अब ऊपर दिये गए सभी 6 ऑप्शन में से जिस भी किसी के सम्बन्ध में जानकारी अथवा इनफार्मेशन चाहिए आप उस पर क्लिक करें ।
  • इसके उपरान्त आप या आवेदक को बताए गए कॉलम में तीनो यानी की यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरने पड़ेंगे ।
  • अब इसके बाद आवेदक को लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • और अंत में इस तरह से ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। धन्यवाद

UP Bhu Naksha ( मैप ) Free Download online

भू नक्शा फ्री डाउनलोड ऑनलाइन करें

♦ पहले पहल आवेदक को उत्तर प्रदेश की भू नक्शा की वेबसाइट/पोर्टल पर जाना पड़ता है ।
♦ अब होम पेज ओपन हो जाएगा ।
♦ इसके बाद पेज पर आवेदक को बहा दिये गए कॉलम में अपने जिले का पूरा नाम भरना है।

♦ इसी तरह उस स्थान पर आवेदक को अपना गाँव का पूरा व सही सही नाम और तहसील का नाम भी भरना है।

up bhulekh online

♦ इस पेज पर इसके बाद आपको अपने प्लॉट/जमीन या खेत जो भी हो का खसरा नंबर क्लिक करनी है ।
♦ खसरा के पर नम्बर पर क्लिक करते ही भू नक्शाआपके कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन परआ जाएगा ।
♦ आवेदक चाहे तो इसके बाद नक्शे को फ्री में यहाँ से डाउनलोड करके कलर प्रिंट-आउट निकाल सकता है ।
♦ अब अगर कोई राजस्व गाँव खतौनी का कोड जानना चाहता है तोः पहले व्यक्ति को उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद की वेबसाइट या पोर्टल पर जाना होगा ।
♦ अब आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा ।
♦ यहाँ होम पेज पर आवेदक को “ राजस्व गाँव खतौनी का कोड जाने” के विकल्प पर क्लिक करना पड़ेगा ।
♦ अब व्यक्ति को अपना गाँव का पूरा नाम , जिले का और तहसील का नाम सही प्रकार से दर्ज करना है ताकि गलती की कोई भी सम्भावना ना रहे ।
♦ आपके गाँव, जिले और तहसील के सेलेक्ट करते ही आपकी मोबाइल या लैपटॉप या कंप्यूटर जो भी आप प्रयोग कर रहे है उस्सकी स्क्रीन पर राजस्व गाँव खतौनी का कोड उपलब्ध हो जाएगा ।

Official Portal Click here
pmmodiyojnaa.in Click here

Leave a Comment