जैसा आप सभी जानते है की स्वच्छ शरीर ही सर्वोपरि है स्वच्छ शरीर से मन भी स्वच्छ होता है और इसी कड़ी में एक स्वच्छ अभियान के अन्तर्ग्रत एक योजना राजस्थान राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री जी ने सरकार में स्त्रियों व लड़कियों के अच्छे व स्वास्थ्य के लिए “उड़ान योजना” स्टार्ट करने की आधिकरिक घोषणा की है। इस हेल्थ स्कीम के तहत सभी महिलाओं को फ्री में सेनेटरी नैपकिन प्रदान किये जाएंगे। पहले तो ये स्कीम सिर्फ स्कूल की छात्राओं को मिलती थी , परन्तु अराजस्थान राज्य की सरकार ने इस “उड़ान योजना ” को सभी ज़िले व गांव व शहरो में भी बढ़ाया जा रहा है और राजस्थान की सभी वर्गों व जाती की महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा । योजना के तहत राज्य -सरकार ने एक बजट निर्धारित किया है। यह योजना प्रमुख रूप से हर वर्ग की महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक व शारीरिक परेशानियों को दूर करने के लिए है। पाठको आज आप सभी इस हिंदी लेख के द्वारा जानेगे कि उड़ान योजना का क्या उद्देश्य है और इसके फायदे , पात्रता सूची व आवेदन प्रक्रिया के भी बारे में आप जानेंगे.
Udaan Yojana Rajasthan 2023
योजना: | उड़ान योजना (Free Sanitary Napkin) |
कौन से राज्य से शुरू हुई: | राजस्थान राज्य सरकार |
किसके द्वारा घोषणा हुई थी : | मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी |
कब घोषणा हुई: | साल सितम्बर 2021 में |
शुरू होने की तिथि: | साल 19 नवम्बर में |
लाभार्थी कौन : | राज्य की सभी महिलाएं व छात्राएं |
विभाग का नाम : | महिला अधिकारिता विभाग, राजस्थान राज्य |
सहायता के लिए नंबर हेल्पलाइन नंबर: | 181 |
Official Website : | Click Here For Website |
उड़ान योजना क्या है
राजस्थान राज्य सरकार के वर्तमान में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने भारत की प्रथम महिला व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय :श्रीमती इंदिरा गांधी जी के जन्मदिन के शुभ -अवसर पर ही इस योजना यानी ” उड़ान योजना ” की घोषणा की थी । इस योजना के तहत राजस्थान राज्य की सभी स्थाई महिलाओं व लड़कियों को फ्री सैनिटरी नैपकिन दिए जाएंगे ताकि राज्य की प्रत्येक महिला व लड़की अपने स्वस्थ्य के प्रति जागरूक बने ।
उड़ान योजना निशुल्क सैनिटरी नैपकिन का उद्देश्य
अमूमन ये देखा जाता है कि महिलाएं घर में व्यस्त रहने के कारण से अपने स्वय के स्वास्थ्य एवं शारीरिक स्वच्छता का ध्यान नहीं रखती है , ज्यादातर जो महिलाय ग्रामीण पृष्भूमि से आती है अपने स्वस्थता की ओर ध्यान नहीं देती है। राजस्थान की राज्य सरकार राज्य के सभी ग्रामीण छेत्रो में रहने वाली महिलाओं को स्वास्थ के प्रति जागरूक करने के मुख्य उद्देश्य से उड़ान योजना आरम्भ कर रहे हैं। इस योजना के तहत ही ग्रामीण छेत्रो की महिलाओं को फ्री सैनिटरी नैपकिन दिया जाएगा। जिससे बहुत से शारीरिक वआंतरिक रोगों से महिलाओ का बचाव हो सकेगा और उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा ।
Mukhyamantri Udaan Yojana Rajasthan – विशेषताएं
- राजस्थान की उड़ान योजना के तहत अभी तक तो राज्य की छात्राओं व किशोरियों को राजस्थान की राज्य सरकार के माध्यम से फ्री -सैनिटरी नैपकिन दिए जाते रहे थे, पर अब राज्य सरकार ने उड़ान योजना का अधिकार क्षेत्र राज्य के और भी हिस्सों में बढ़ा दिया गया है और राज्य की महिलाओं चरणबद्ध तौर -तरीके से फ्री सैनिटरी नैपकिन प्रदान व बाटे जाएंगे।
- इस योजना के उद्द्येश्य के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री ने 200 करोड़ रुपए की राशि का बजट पास कर दिया गया है। जिससे की योजना फायदा राज्य के सभी छेत्रो की सभी महिलाओं को मिलेगा चाहे वो ग्रामीण इलाका होया शहरी इलाका हो ।
- फ्री नैपकिन योजना से महिलाओं व किशोरियों को हाइजीन की सुविधा मिलेगी।
- राज्य सरकार ने राज्य के सभी कॉलेज , स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्रों को भी नोटिस भेज कर स्कीम को अच्छे तरीके से चलाने को कहा है कियुँकि फिर राजस्थान की सभी महिलाएं इस योजना का फायदा उठा सकगे ।
- इस योजना की जानकारी बाटने देने के लिया राज्य भर में महिला स्वयं और सहायता समूह व गैर सरकारी संस्थाओं हर गाँव में जागरूकता के अभियान चलाए जाएंगे सभी को इस योजना की जानकारी प्राप्त हो सके।
- उड़ान -योजना की जिम्मेदारी कई विभागों को दी है। जिसमें स्वास्थ्य – विभाग ,शिक्षा- विभाग, तकनीकी विभाग, जनजातीय क्षेत्रीय व विकास पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग इस योजना में अपना अपना योगदान दे सके।
- राज्य के उच्च-अधिकारियों ने जानकारी दी है कि बड़े स्तर पर एंबेसडर बनाए जाएंगे जिसमें स्टटे लेवल पर दो अम्बैसडर और डिस्ट्रिक लेवल पर एक राजदूत होगा।
- साथ में योजना के साथ जुड़े ब्रांड एंबेसडर और विभाग अच्छा कार्य करते हैं उन्हें राज्य की सरकार द्वारा पुरस्कार वितरण किया जाएगा। राजस्थान उड़ान योजना-2023
राजस्थान उड़ान योजना – पात्रता (Eligibility)
- पहले “उड़ान योजना” केवल राजस्थान राज्य की स्कूल -छात्राओं व किशोरियों के लिए ही थी मगर अब इस योजना के तहत राज्य के सभी ज़िलों व् गांव की सभी महिलाएं उड़ान योजना का फायदा ले सकती हैं।
- उड़ान योजना का फायदा राजस्थान राज्य की महिला नागरिको व छात्राओं को ही किया जाएगा।
इंदिरा महिला शक्ति उड़ान योजना आवश्यक दस्तावेज
- महिला का आधार कार्ड
- महिला का पहचान पत्र
- रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
राजस्थान उड़ान योजना आधिकारिक पोर्टल – wcd.rajasthan.gov.in
अभी तक राजस्थान उड़ान योजना का आधिकारिक पोर्टल आरम्भ नहीं किया गया है जब भी राजस्थान सरकार ऐसा कोई भी पोर्टल शुरू करेगी तो हमारे हिंदी लेख के द्वारा आपको ये सुचना मिल जाएगी।
आई एम शक्ति उड़ान योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन
अभी तक राज्य ने योजना की कोई भी आवेदन प्रक्रिया कैसे होगी जारी नहीं की है। राज्य के उच्च अधिकारियों ने जानकारी दी है कि कोई भी महिला, लड़की, किशोरी फ्री सैनिटरी नैपकिन राजस्थान राज्य के किसी भी ज़िले में और किसी भी विद्यालय , कॉलेज और आंगनवाड़ी सेण्टर से ले सकते हैं। राज्य में सैनिटरी नैपकिन का फ्री डिस्ट्रीब्यूशन करा जाएगा। यह योजना गांव में रहने वाली महिलाओं , किशोरियों व लड़कियों के लिए है, जो महिलाये मानशिक रूप से कमजोर होने के पर और संकोच -वश सैनिटरी के नैपकिन दूकान या केमिस्ट सें खरीदने में समर्थ नहीं होती होते हैं ऐसी ही महिलाये राज्य के किसी भी ज़िले से निसंकोच उड़ान योजना के सेंटर में जाकर फ्री में सेनेटरी नैपकिन ले सकती है ।
राजस्थान उड़ान योजना-Helpline Number
राजस्थान राज्य की सरकार ने उड़ान योजना के सम्बन्ध में एक हेल्पलाइन नंबर 181 भी जारी किया है जहा पर राज्य के किसी भी जिले में कोई महिला इस योजना के संबंध में अपने शिकायत दर्ज कर सकती है.
I am Shakti Udaan Yojana FAQs
Q . राजस्थान उड़ान योजना का आरम्भ कब से होगा ?
Ans : 19 नवंबर 2021 से
Q : उड़ान योजना के सन्दर्भ में राज्य सरकार संसद में कितने करोड़ का बजट पास किया है?
Ans : कुल 200 करोड़
Q : राजस्थान उड़ान योजना टोल फ्री ?
Ans : 181 है
Q : उड़ान योजना का लाभ कौन ले सकता है ?
Ans : राजस्थान राज्य के किसी भी ज़िले में रहने वाली छात्राएं और महिलाएं
Q :राज्य की फ्री सेनेटरी नैपकिन स्कीम का नाम है?
Ans : उड़ान योजना है