संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना क्या है: SGSY ऑनलाइन आवेदन

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से Sampoorna Grameen Rozgar Yojana से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। इस योजना की शुरुआत भारत सरकार द्वारा 1 अप्रैल 1989 को दो योजना रोजगार आश्वासन योजना एवं जवाहर ग्राम समृद्धि योजना को मिला करके की गई थी। संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के माध्यम से देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों को भोजन , रोजगार,खाद्य आदि सामग्री मुहैया कराई जाती है। तो दोस्तों, यदि आप संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Sampoorna Grameen Rozgar Yojana 2023

भारत सरकार द्वारा जारी संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के माध्यम से देश के ग्रामीण गरीबों को भोजन एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। जैसा कि हमने आपको बताया कि इस योजना की घोषणा भारत सरकार ने 1 अप्रैल 1989 को की थी। इस योजना की उत्पत्ति दो योजना- रोजगार आश्वासन योजना एवं जवाहर ग्राम समृद्धि योजना को मिलाकर की गई थी। यह योजना देश में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे गरीब नागरिकों के लिए की गई थी। ताकि उन्हें इस योजना के माध्यम से रोजगार एवं खाद्य धन प्रदान किया जा सके।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 2016 में संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना 2023 को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत मिला दिया गया है। जिस का संचालन पहले जिला पंचायत एवं ग्राम पंचायत के जरिए किया जाता था। भारत सरकार इस योजना के माध्यम से देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के गरीब लोगों को 100 दिन का गारंटी कृत रोजगार प्रदान करती है। जिसकी कुल राशि का 80% खर्च केंद्र सरकार की ओर से एवं 20% का खर्च राज्य सरकार की ओर से किया जाता है।

संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना का उद्देश्य

देश में बहुत से ऐसे नागरिक हैं जिनके पास आय का कोई साधन नहीं है, जिसकी वजह से वह अपने परिवार का भरण पोषण करने में असमर्थ हैं। ऐसे नागरिकों को रोजगार की प्राथमिकता देने के लिए Sampoorna Grameen Rozgar Yojana 2023 का शुभारंभ किया गया है। ताकि वह आत्मनिर्भर और सशक्त बन सके। इसके अलावा इस योजना का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक आर्थिक संपत्ति एवं विकास के निर्माण हेतु कार्य करना भी है। जिससे नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार ने इस योजना को महात्मा गांधी नरेगा योजना से जोड़ दिया है।संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना

Brief Details Of Sampoorn Gramin Rojgar Yojana 2023

लाभार्थी भारत के संपूर्ण नागरिक
शुरुआत भारत सरकार द्वारा
नाम संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना
उद्देश्य रोजगार प्रदान करना
वर्ष 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन या ऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट यहां क्लिक करें

Beneficiary Of SGRY 2023

  • विकलांग बच्चों के माता-पिता
  • सीमांत किसान
  • गैर कृषि अकुशल मजदूर
  • कृषि मजदूरी करने वाले
  • महिलाएं
  • बाल श्रम करने वाले बच्चों के माता-पिता
  • अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के नागरिक आदि।

संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

  • लाभार्थियों द्वारा की जाने वाली मजदूरी की धनराशि अधिकारी द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी से कम नहीं होगी।
  • यदि लाभार्थी इस योजना के तहत मजदूरी करते हैं तो उन्हें मजदूरी का भुगतान आंशिक रूप से या फिर खाद्य धन के रूप में किया जाएगा
  • इस योजना के तहत लाभार्थी को मजदूरी का न्यूनतम 25% नगद भुगतान करना आवश्यक है।
  • लाभार्थियों को मजदूरी के रूप में कम से कम 5 किलो खाद धन प्रदान किया जाएगा।

Sampoorna Grameen Rozgar Yojana के तहत दिए जाने वाले कार्य

  • मूर्तियां, स्मारक, स्वागत द्वार, पुल का निर्माण
  • मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा आदि का निर्माण कार्य।
  • सड़कों की ब्लैक टॉपिंग, उच्च माध्यमिक विद्यालय और महाविद्यालय का निर्माण हेतु कार्य दिए जाते हैं।

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति नागरिकों हेतु कार्य

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के तहत 22.5% अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बीपीएल कार्ड धारकों के लिए रिजर्व किए गए हैं।

  • सामाजिक वानिकी कार्य
  • तालाब की दोबारा खुदाई
  • सिंचाई के लिए बोरवेल या खुले सिंचाई से संबंधित कार्य
  • भूदान भूमि, सरकारी भूमि या अधिशेष भूमि का विकास कार्य।
  • निजी भूमि पर बागवानी, कृषि बागवानी, फूलों की खेती या वृक्षारोपण आदि कार्य दिए जाते हैं।

Execution Of Sampoorna Grameen Rozgar Yojana

  • प्रदेश के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के क्रियान्वयन की देखरेख की जाएगी।
  • इस योजना की निगरानी एवं दिशा निर्देश जारी करने हेतु जिला एवं राज्य स्तर पर कमेटी का गठन किया जाएगा।
  • इसके अलावा केंद्रीय स्तर पर ग्रामीण विकास मंत्रालय और राज्य स्तर पर ग्रामीण विकास विभाग प्रतिमाह और प्रतिवर्ष की प्रगति जारी करेंगे।

संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना 2023 के लाभ एवं विशेषताएं

  • भारत सरकार ने इस योजना का शुभारंभ 1 अप्रैल सन 1989 में किया था।
  • Sampurn Gramin Rojgar Yojana को भारत सरकार ने दो योजना-रोजगार आश्वासन योजना एवं जवाहर ग्राम समृद्धि योजना को एकत्रित करके बनाया है।
  • सरकार इस योजना के माध्यम से देश मैं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिकों को भोजन एवं रोजगार उपलब्ध कराएगी।
  • भारत सरकार संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों को मजदूरी के रूप में खाद्य धन प्रदान भी करती है।
  • भारत सरकार ने वर्ष 2016 में संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना 2023 को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत मिला दिया है।
  • आपको बता दें कि कुल राशि का 80% खर्च केंद्र सरकार की ओर से एवं 20% का खर्च राज्य सरकार की ओर से किया जाता है।
  • इस योजना की शुरूआत के बाद देश के संपूर्ण नागरिक आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेंगे।
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को सबसे पहले इस योजना के तहत प्राथमिकता दी जाती है।
  • भारत सरकार योजना के तहत लाभार्थी नागरिकों को 100 दिन का गारंटी करत रोजगार प्रदान करती है।
  • देश की महिलाओं को भी इस योजना का लाभ प्राप्त कराने हेतु 30% रिजर्वेशन का प्रावधान रखा गया है।

Eligibility And Documents For SGRY 2023

  • आवेदनकर्ता का भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है ,
  • देश में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे नागरिक ही इस योजना के लाभ हेतु पात्र हैं।
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको नरेगा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट पर जाते ही आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज ओपन हो जाएगा।
  • स्क्रीन पर दिख रहे इस होम पेज पर आपको Apply now के ऑप्शन पर क्लिक कर देना।
  • ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस नए पेज पर आपको एक आवेदन फॉर्म दिखाएं देगा जिसमें आपको आप से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आपका नाम. पता. मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर आदि सही सही दर्ज कर देना है।
  • पूछे गए विवरण को दर्ज करने के पश्चात आपको उस फॉर्म के साथ मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
  • दस्तावेजों को अपलोड करते ही आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • संपूर्ण प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करने पर ही आप इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

संपर्क करें:-

प्रिय पाठको, आज हमने आपको संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना 2023 | SGRY से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आपको फिर भी किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment