[Registration] राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना: Kanyadan Yojana Form and Beneficiary List 2023

Rajasthan mukhyamantri kanyadan yojana 2023 ;- हमारे देश में आज भी कई ऐसे लोग हैं जिनकी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अपनी बेटियों की शादी नहीं कर पाते हैं। बेटियों की शादी ना होने के कारण उन्हें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन्हीं सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर बेटियों की शादी कराने के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन कर रही है। ऐसे ही एक पहल राजस्थान सरकार द्वारा की गई है, जिसका नाम मुख्यमंत्री कन्यादान योजना है। इस योजना के तहत राज्य की गरीब परिवार की बेटियों की शादी कराने के लिए सरकार द्वारा ₹31000 से लेकर ₹51000 तक की धनराशि दी जाएगी।

तो दोस्तों आज आप इस आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना 2023 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे मुख्यमंत्री कन्यादान योजना क्या है ?, योजना शुरू करने का उद्देश्य , आवश्यक दस्तावेज , आवेदन प्रक्रिया, लाभ तथा विशेषता आदि के बारे में जानेंगे। अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें।

Rajasthan Mukhyamantri Kanyadan Yojana 2023

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का शुभारंभ राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा किया गया है। इस योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवार की कन्याओं, आस्था कार्ड धारी परिवार की कन्याओं, अंत्योदय परिवार की कन्याओं तथा आर्थिक दृष्टि से राज्य के ऐसे परिवार जिनमें कोई भी कमाने वाला व्यक्ति नहीं है , उन सभी लोगों को बेटियों की शादी कराने के लिए आर्थिक सहायता के रूप में धनराशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ राज्य की विधवा महिलाओं की बेटियों को भी दिया जाएगा। राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना 2022

Mukhyamantri Kanyadan Yojana 2023 का लाभ लेने के लिए एक आवेदन फॉर्म भरकर जिला कलेक्टर के कार्यालय में जमा करना होगा। याद रहे कि यह आवेदन विवाह की तिथि से 1 महीने पहले या फिर 6 महीने बाद समिति सेक्टर 19जमा करना होगा। सरकार द्वारा इस योजना के तहत आर्थिक सहायता के रूप में दी जाने वाली धनराशि ₹31000 से लेकर ₹51000 तक है। सरकार द्वारा इस योजना का लाभ केवल एक ही परिवार की दो बेटियों को दिया जाएगा। योजना का लाभ लेने के लिए कन्या की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। इस योजना का कार्यान्वयन जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में किया जा रहा है।

Rajasthan Mukhyamantri Kanyadan Yojana -Highlights

योजना का नाम राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना 2023
शुरू करने का श्रेय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा
विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
राज्य राजस्थान
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन, ऑफलाइन
लाभार्थी बीपीएल, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति परिवार की बेटियां
उद्देश्य विवाह के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना
ऑफिशियल वेबसाइट यहां क्लिक करें
वर्ष 2023
लेख श्रेणी राज्य सरकारी योजना

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना शुरू करने का उद्देश्य

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों की शादी कराना है।राज्य में ऐसे लोग हैं जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है , जिसके चलते वे अपनी बेटियों की शादी नहीं करा पाते हैं। बेटियों की शादी ना होने के कारण उन्हें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जैसे वह अपनी बेटी की शादी के लिए दूसरे पर निर्भर रहना , बेटी की शादी करने के लिए कर्जा लेना आदि समस्याएं। इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की शुरुआत की गई है।

इस मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत बेटियों की शादी कराने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में दी जाने वाली धनराशि ₹31000 से लेकर ₹51000 है। इस योजना के माध्यम से बाल विवाह में भी रोक लगेगी और 18 वर्ष से अधिक उम्र की बेटियों की शादी कराने में कारगर साबित होगी।

राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के के तहत दी जाने वाली अनुदान राशि

  • यदि लड़की की उम्र 18 वर्ष से अधिक है, तो उसे सरकार द्वारा ₹31000 आर्थिक सहायता के रूप में दिए जाएंगे।
  • लड़की दसवीं पास कर लेती है, तो उसे सरकार द्वारा ₹41000 आर्थिक सहायता के रूप में दिए जाएंगे।
  • यदि लड़की ग्रेजुएट या स्नातक कर लेती है, तो उसे राज्य सरकार द्वारा ₹51000 आर्थिक सहायता के रूप में दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लिए पात्रता

  • लाभार्थी राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • लाभार्थी कन्या की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • इस योजना के तहत एक ही परिवार की दो बेटियां पात्र मानी जाएंगी।
  • लाभार्थी की 2 से ज्यादा बेटी होने पर वह इस योजना के लिए पात्र नहीं है।
  • बीपीएल कार्ड धारी , अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के परिवार की बेटी योजना के लिए पात्र हैं।
  • लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय ₹50000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Rajasthan mukhyamantri kanyadan yojana 2023 दस्तावेजों की सूची

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदन पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र
  • बीपीएल कार्ड
  • अंत्योदय कार्ड
  • आस्था कार्ड
  • विधवा पेंशन का पीपीओ
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • आयु का प्रमाण
  • पति का मृत्यु प्रमाण पत्र आदि।

राजस्थान कन्यादान योजना आवेदन प्रक्रिया – Online Registration

  • मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले नजदीकी ई मित्र पर जाएं।
  • इसके बाद ई मित्र संचालक को राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का आवेदन फॉर्म भरने हेतु जानकारी प्रदान करें।
  • अब आप फार्म में मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को ई मित्र संचालक द्वारा अपलोड कराएं।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद ई-मित्र संचालक द्वारा आपका फॉर्म सबमिट कर दिया जाएगा।
  • जैसे ही आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा, उसके बाद आप की आवेदन प्रक्रिया सफलतापूर्वक दर्ज हो जाएगी।
  • इसके बाद ई-मित्र संचालक द्वारा आपको एक रेफरेंस नंबर दिया जाएगा।
  • आप रेफरेंस नंबर के माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं।
  • इस प्रकार आप राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन बड़ी आसानी से कर पाएंगे।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया – Application Form PDF

  • आवेदक सबसे पहले मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचते ही Rajasthan-mukhyamantri -kanyadan-Yojana-Application-Form-PDF डाउनलोड करें।
  • इस फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी सही तरीके से दर्ज करें।
  • अब आप इस फॉर्म के साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सेल्फ अटैच करें।
  • सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों और आवेदन फॉर्म को संलग्न कर संबंधित कार्यालय में जमा करें।
  • इस प्रकार आप मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन कर पाएंगे।

निष्कर्ष

तो दोस्तों, हमने आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना 2023 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा दिया है। यदि आपको अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो आप कृपया करके नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही आप ईमेल आईडी के माध्यम से भी अपनी समस्या लिखकर समाधान प्राप्त कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी की जानकारी नीचे दी गई है , धन्यवाद।

  • हेल्पलाइन नंबर –1800-180-627
  • इमेल आईडी – [email protected]

Leave a Comment