Rail Kaushal Vikas Yojana: रेल कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

Rail Kaushal Vikas Yojana Apply Online | रेल कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर कैसे खोले –प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना लांच की गए है। इस योजना के तहत युवाओं को उद्योग आधारित कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिसके माध्यम से स्वम् का व्यवासय शुरू कर सके। इस आर्टिकल में हम आपको रेल कौशल विकास योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। जिसमे आप योजना का उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस आदि की पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे। इसके लिए आपको यह आर्टिकल अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा।

Rail Kaushal Vikas Yojana 2023

भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी रेल कौशल विकास योजना के माध्यम से देश के युवाओं को उद्योग आधारित कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। जिससे वे स्वरोजगार व अन्य जगह रोजगार प्राप्त कर सकें। Rail Kaushal Vikas Yojana के अंतर्गत देश के युवाओं का कौशल बढ़ने के साथ साथ वे आत्मनिर्भर भी बनेंगे। योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवा नए उद्योगों में रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त कर देश की उन्नति व तरकी में अपनी भागीदारी प्रदान करेंगे। योजना के तहत युवाओं को सक्षम बनाने के लिए दिए जाने वाले प्रशिक्षण में सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही है या नहीं। इसकी जाँच बनारस रेल इंजन कारखाना का प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र द्वारा की जाएगी। मुख्य रूप से रेल कौशल विकास योजना का संचालन रेल मंत्रालय द्वारा किया जायेगा।

रेल कौशल विकास योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन का उद्देश्य 

रेल कौशल विकास योजना को देश के युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से आरंभ किया गया है। जिसके तहत लगभग 50000 युवाओं को उद्योग आधारित कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को लगभग 100 घंटे की कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण की अवधि पूरी करने के बाद विभिन्न प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से युवाओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। योजना का उदेश्य देश में रोजगार की दर में वृद्धि करना है।

Rail Kaushal Vikas Yojana 2021 Apply Online – Highlights

रेल कौशल विकास योजना २०२२
शुरू की गयी माननीय रेल मंत्री द्वारा (भारत सरकार)
कब शुरू की गयी 17 सितंबर 2021 को
लाभ उद्योग आधारित कौशल प्रशिक्षण
लाभार्थी देश के युवा
उद्देश्य युवाओ को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें

रेल कौशल योजना रजिस्ट्रेशन के द्वारा प्रशिक्षण प्रक्रिया

Rail Kaushal Yojana का के माध्यम से 18 से 35 वर्ष के युवाओं को रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों में उद्योग से संबंधित कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। जिसके लिए रेलवे के 75 प्रशिक्षण संस्थानों पर लाभार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके लिए समय समय पर रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे एवं लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। यह प्रशिक्षण 100 घंटे का होगा। प्रतेक बैच में लगभग 1000 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण व तीन साल की अवधि में 50,000 युवाओ को योजना के तहत उद्योग आधारित कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

रेल कौशल योजना ट्रेनिंग सेंटर के तहत प्रशिक्षण क्षेत्र

रेल कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को 4 ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जायेगा। फिटर, वेल्डर, मशीनिंग और इलेक्ट्रिशियन इन सभी ट्रेड के लिए पाठ्यक्रम बनारस लोकोमोटिव वर्क्स द्वारा विकसित किया जाएगा। साथ ही बनारस लोकोमोटिव वर्क्स ही इस योजना का नोडल उत्पादन इकाई है।जिसके माध्यम प्रभागियो के केंद्रीकृत डेटाबेस एकत्रित किया जायेगा। इसके लिए बनारस लोकोमोटिव वर्क्स मूल्यांकन को मानकीकृत करेगा। आपको बता दें सभी प्रशिक्षुओं को एक मानकीकृत मूल्यांकन से गुजरना होगा और प्रशिक्षण पूरा होने के बाद आवंटित व्यापार में प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। आने वाले समय में r Rail Kaushal Vikas Yojana के अंतर्गत ट्रेड जोड़े जायेंगे। जो निम्न प्रकार से है –

  • इंस्ट्रूमेंटेशन,
  • सिंगलिंग से जुड़े काम,
  • कंक्रीट मिक्सिंग,
  • रोड वेंडिंग,
  • कंक्रीट टेस्टिंग,
  • इलेक्ट्रॉनिक कार्ड रिप्लेसमेंट

रेल कौशल विकास योजना आवेदन महत्वपूर्ण तिथियां (मार्च 2023)

आवेदन आरंभ होने की तिथि 12 मार्च 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2023
डॉक्यूमेंट अपलोड करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2023

Note=> जल्द ही आगे होने वाले प्रशिक्षण की तिथियां सरकार द्वारा जारी की जाएँगी। तब हम यहां अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको नई अपडेट की जानकारी प्रदान कर देंगे।

Rail Kaushal Vikas Yojana training center 2023 – लाभ तथा विशेषताएं

  1. रेल कौशल विकास योजना को भारत सरकार द्वारा देश के युवाओं को उद्योग आधारित कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है।
  2. योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद देश के युवा रोजगार प्राप्त करने में सक्षम बन सकेंगे।
  3. योजना के तहत युवाओं के कौशल को बढ़ाने के साथ साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जायेगा।
  4. इस योजना के माध्यम से युवाओं को निशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  5. योजना का संचालन रेल मंत्रालय द्वारा किया जाएगा।
  6. कौशल प्रशिक्षण की अवधि 100 घंटे होगी। जिसमे तीन साल में 50,000 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।
  7. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद लाभार्थी युवाओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। जिसके मध्यम से आगे जाकर अपने क्षेत्र में आसानी से रोजगार प्राप्त कर सके।
  8. इसके लिए रेलवे के 75 प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा प्रशिक्षुओं को निशुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा।

रेल कौशल विकास योजना ट्रेनिंग की मुख्य जानकारी

  • रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत देश के 18 से 35 वर्ष के आयु के युवको को प्रशिक्षण दिए जायेगा।
  • योजना के तहत लाभ पाने के लिए लाभार्थी युवा हाईस्कूल पास होना चाहिए।
  • हाई स्कूल में प्राप्त अंको के प्रतिशत से मेरिट के आधार पर ट्रेड के विकल्प अनुसार चयन किया जाएगा।
  • सरकार द्वारा योजना के तहत किसी भी प्रकार का आरक्षण लागु नहीं किया गया है।
  • प्रशिक्षण के दौरान अभ्यार्थी की 75% उपस्थिति अनिवार्य है। जिसमे प्रशिक्षण की अवधि 100 घंटे या 3 सप्ताह निर्धारित की गयी है।
  • प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद अभ्यार्थी को परीक्षा देनी होगी इनमे लिखित परीक्षा में कम से कम 55% अंक एवं प्रैक्टिकल परीक्षा में 60% अंक प्राप्त करने अनिवार्य होंगे।
  • युवाओ को प्रशिक्षण के दौरान किसी प्रकार का भत्ता नहीं दिए जायेगा। सरकार द्वारा केवल प्रशिक्षण ही मुफ्त में प्रदान किया जायेगा। बाकि प्रशिक्षु को अपने रहने, खाने-पीने, आने जाने की व्यवस्था खुद करनी होगी।

रेल कौशल विकास योजना आवेदन हेतु पात्रता व महत्वपूर्ण दस्तावेज

योजना के तहत मुफ्त प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवेदकों को निम्न लिखित पात्रता व दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  • आवेदनकर्ता भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • रेल कौशल विकास योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक द्वारा दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।योजना के तहत आवेदन हेतु निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –
  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. आयु का प्रमाण
  5. दसवीं कक्षा की मार्कशीट
  6. वोटर आईडी कार्ड
  7. नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  8. मोबाइल नंबर (आधार से लिंक)

रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

यदि आप रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको रेल कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको इसके होम पेज दिखाई देगा –
  • होम पेज पर आपको “अप्लाई हेयर” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल जायेगा।
  • यहां आपको Notification No, State, Institute Name का चयन करना होगा। अब आपको होम पेज पर “साइन अप” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे – नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, आधार नंबर, पासवर्ड दर्ज करने होंगे।
  • फॉर्म को सही से भरके अब आपको “साइन अप” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्च्यात आपको “कंप्लीट योर प्रोफाइल” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको वेबसाइट के तहत “लॉगिन” करना होगा। लॉगिन करते ही आपके सामने एक पेज खुल जायेगा।

  • यहां आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी और सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करने होंगे।
  • सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको “सबमिट” के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से आप आसानी से रेल कौशल विकास योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

रेल कौशल विकास योजना ऑफलाइन आवेदन – Application Form PDF

  • योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले Rail Kaushal Vikas Yojana Application Form PDF डाउनलोड करना होगा।
  • फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Download Rail Kaushal Vikas Yojana Application Form PDF

  • यहां से फॉर्म डाउनलोड कर आप इसमें पूछी गयी सभी जानकारी को सही से भरें।
    [यह फॉर्म इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनरी और वीविंग ट्रेड में, वर्ष 2021-22 (पहला और तीसरा बैच) के लिए आवेदन पत्र है]
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा।
  • इसके बाद फॉर्म की जाँच करें और आवेदन फॉर्म को संबंधित विभाग में जमा कर दें।
  • इसके बाद आपके आवेदन की जाँच कर आपको योजना के तहत लाभ प्रदान किया जायेगा।

Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 – Latest Announcement

यदि आप भी रेल कौशल विकास योजना 2023 के तहत लेटेस्ट अनाउंसमेंट देखना चाहते है, तो इसके लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले रेल कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आपको होम पेज को स्क्रॉल कर नीचे दिए गए Announcements के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल जायेगा। जैसा ऊपर दिखाया गया है।
  • यहां से आप सभी लेटेस्ट अनाउंसमेंट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

रेल कौशल विकास योजना – प्रशिक्षण केंद्र (Training Centres)

  • योजना के तहत प्रशिक्षण केंद्रों की सूची देखने के लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आपको होम पेज पर “Institutes” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने ऊपर दिखाए अनुसार पेज खुल जायेगा। यहां आपको सभी इंस्टिट्यूट की सूची दिख जाएगी।
  • इस प्रकार आप आसानी से रेल कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण केंद्रों की सूची देख सकते हैं।

रेल कौशल विकास योजना – Check Application Status

  • इसके लिए आपको अबसे पहले Rail Kaushal Vikas Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर आपको “Application Status” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा।
  • यहां आपको पहले वबसाईट पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा। और सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्तिथि खुल जाएगी।

Rail Kaushal Vikas Yojana – Important Download Links

Sr No Date Document’s Title Action
1 09-08-2021 Affidavit Format
  Download
2 11-08-2021 Medical Certificate Proforma
  Download
3 28-08-2021 Offline Application Form
  Download

 

Leave a Comment