प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2023: PMJJBY रजिस्ट्रेशन, पात्रता, लाभ व क्लेम फॉर्म

 PM Jeevan Jyoti Bima Yojana:- नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। इस योजना की शुरुआत केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 9 मई 2015 को की गई थी। जिसके तहत देश के नागरिकों को 2 लाख रुपए तक का जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाता है। तो दोस्तों, यदि आप भी PM Jeevan Jyoti Bima Yojana के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2023

प्रिय पाठक, जैसा कि हमने आपको बताया कि इस योजना का शुभारंभ मोदी सरकार द्वारा किया गया है। इसके तहत देश के नागरिकों को 2 लाख रुपए तक के बीमा कवर की सुविधा प्रदान की जाती है। देश के जितने भी इच्छुक नागरिक अपने जीवन का बीमा करवाकर लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो उनकी उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस PMJJBY के तहत जिन लाभार्थी की मृत्यु किसी कारणवश 18 से 55 वर्ष के बीच हो जाती है तो उनके तहत बनाए गए नॉमिनी को बीमा की कवरेज राशि मुहैया कराई जाती है।

इस योजना के तहत लाभार्थी को केवल प्रतिवर्ष 330 रुपए का भुगतान करना होता है जो बैंक द्वारा ऑटोमेटिक कट जाते हैं। आपको बता दें कि इस योजना का नवीनीकरण प्रतिवर्ष किया जाता है। केंद्र सरकार द्वारा जारी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2023 देश के सभी वर्गों के लिए लाभकारी साबित हो रही है। इस योजना के तहत देश के सभी मध्यम वर्ग एवं गरीब परिवारों का भविष्य सुरक्षित हो रहा है।

Purpose Of PM Jeevan Jyoti Bima Yojana 2023 

जैसा कि आपको पता ही है कि भारत में बहुत से ऐसे परिवार हैं जिनके मुख्य सदस्य की मृत्यु किसी कारणवश हो जाती है। जिसके बाद उस परिवार पर आर्थिक संकटों का बोझ उत्पन्न होने लगता है। देश में चल रही है ऐसी ही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2023 का शुभारंभ किया गया है। जिसका प्रमुख उद्देश्य देश के नागरिकों को जीवन बीमा कवर प्रदान करना है। इस योजना के तहत लाभार्थी नागरिक की मृत्यु के पश्चात 2 लाख रुपए की धनराशि उसके द्वारा बनाए गए नॉमिनी अर्थात बारिश को दी जाती है। ताकि वह इस धनराशि की सहायता से अपने जीवन में आने वाली आर्थिक संकटों का सामना कर सके। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आवेदक की मृत्यु 18 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2022

पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना की संक्षिप्त जानकारी

शुरुआत केंद्र की मोदी सरकार द्वारा
लाभार्थी देश के संपूर्ण नागरिक
योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2023
उद्देश्य देश के नागरिकों को लाइफ कवर प्रदान करना
योजना आरंभ तिथि 9 मई 2015
बीमा राशि 2 लाख रुपए
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट यहां क्लिक करें

Benefit and Features Of PM Jeevan Jyoti Bima Yojana 2023

  • योजना के तहत प्राप्त होने वाले जीवन बीमा कवर का लाभ देश के नागरिक 18 से 55 वर्ष की आयु के बीच ले सकते हैं।
  • यदि लाभार्थी की मृत्यु 18 से 55 वर्ष के बीच किसी कारण से हो जाती है तो उसके द्वारा बनाए गए नॉमिनी को 2 लाख रुपए का जीवन बीमा प्रदान किया जाता है।
  • PMJJBY का नवीनीकरण प्रतिवर्ष किया जाता है।
  • नवीनीकरण के दौरान आवेदक को प्रतिवर्ष 330 रुपए का प्रीमियम भुगतान करना होता है।
  • देश के 18 से 55 वर्ष की आयु का कोई भी नागरिक इस योजना के तहत आवेदन कर सकता है।
  • पीएम ज्योति बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की मेडिकल जांच नहीं करानी पड़ेगी।
  • PMJJBY 2023 एनरोलमेंट पीरियड 1 जून से लेकर 31 मई तक है।
  • योजना के तहत वार्षिक किस्त का भुगतान 31 मई से पहले ही किया जाता है।
  • देश के नागरिक योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम से ही पूरा कर सकते हैं

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2023 के लिए पात्रता

  • सर्वप्रथम आवेदक का भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदन कर्ता की उम्र 18 से 55 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है।
  • आवेदक द्वारा जीवन बीमा का लाभ लेने के लिए स्वयं का बैंक खाता होना अनिवार्य है।
  • यदि आवेदन कर्ता का बैंक खाता बंद हो जाता है तो वह इस योजना के पात्र नहीं माना जाएगा।
  • पॉलिसी धारक के बैंक अकाउंट में प्रीमियम राशि का होना अनिवार्य है।

Important Documents Of PMJJBY 2023

  • आवेदनकर्ता का बैंक अकाउंट
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

PMJJBY के अंतर्गत प्रतिवर्ष दी जाने वाली प्रीमियम राशि

आवेदक द्वारा पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना 2023 के अंतर्गत प्रतिवर्ष ₹330 का प्रीमियम शुल्क देना होता है। जो सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट से ऑटो डेबिट हो जाती है। संक्षिप्त रूप से बताएं तो बीमा कंपनी की ओर से तय राशि 289 रुपए, बैंक का प्रशासनिक शुल्क 11 रुपए एवं एजेंट, बीसी, माइक्रो हेतु शुल्क दर 30 रुपए लाभार्थी के बैंक अकाउंट से काटी जाती है जो कुल मिलाकर 330 रुपए होते हैं।

How To Apply Pradhanmantri Jivan Jyoti BimaYojana 2023?

  • देश के इच्छुक नागरिक जो जीवन बीमा हेतु आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण करना चाहते तो उन्हें सर्वप्रथम जनसुरक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाते ही आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज ओपन हो जाएगा। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2022
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Forms वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  • और उस विकल्पों में से आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का चयन करना है।
  • चयन करने के पश्चात आपको आवेदन पत्र का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2022
  • अब आप इस Application Form PDF को अपनी भाषा के अनुसार डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकलवा ले।
  • अब आप इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई आप से संबंधित सभी जानकारी जैसे आपका नाम, बैंक खाता, नॉमिनी नेम आ गई जानकारी दर्ज कर देनी है।
  • संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के पश्चात अब आपको मांगे गए दस्तावेजों को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच कर देना है।
  • अब आप इस PMJJBY एप्लीकेशन फॉर्म को अपने नजदीकी के बैंक शाखा में जमा करा दे।
  • संपूर्ण प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2023 के तहत सफलतापूर्वक आवेदन कर पाएंगे।

पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए क्लेम प्रक्रिया (Claim Form)

  • यदि नामांकित व्यक्ति प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत क्लेम की प्रक्रिया को पूरा करना चाहता है।
  • तो उसे सर्वप्रथम नगर निगम से योजना के तहत आवेदक व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा।
  • अव उस नामांकित व्यक्ति को उस बैंक में जाना होगा जहां पर पॉलिसी धारक योजना के तहत रजिस्टर था।
  • बैंक शाखा में जाने के पश्चात नामांकित व्यक्ति को बैंक को एक डिस्चार्ज रसीद भी जमा करनी होगी। जो वह अस्पताल, बीसी, बीमा एजेंट आदि से प्राप्त कर सकता है।
  • यह सब करने के बाद अब उस नॉमिनी को योजना के तहत क्लेम फॉर्म को प्राप्त करना है। या वह यहां क्लिक करके क्लेम फॉर्म को डाउनलोड कर सकता है।
  • दावा पत्र को प्राप्त करने के पश्चात उस में दी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक भर दें। और उसमें मांगे गए दस्तावेज जैसे डिस्चार्ज रसीद, बैंक चेक जो रद्द किया हुआ हो, मृत्यु प्रमाण पत्र अटैच कर देना है।
  • अब इस PMJJBY क्लेम फॉर्म को पॉलिसी धारक के बैंक खाते में जमा करा देना है। जहां पर वह PMJJBY के तहत कवर था।
  • बैंक द्वारा इस फॉर्म की संपूर्ण जानकारी जांच करने के बाद उस फॉर्म को बैंक बीमा कंपनी के अधिकृत कार्यालय में जमा करा देगी।
  • जिसके बाद बीमा कंपनी द्वारा क्लेम फॉर्म की संपूर्ण जानकारी सही प्राप्त होने पर नॉमिनी के खाते में 30 दिन के अंदर जीवन बीमा कवर की धनराशि भेज दी जाएगी।

संपर्क करें:-

प्रिय पाठको, आज हमने आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी हैं। यदि आपको फिर भी किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप हमें कमेंट करके या फिर नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

  • हेल्पलाइन नंबर- 1800-180-1111, 1800-110-001

Leave a Comment