Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana Apply Online: PMKSY PDF

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना स्कीम आरम्भ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में क्या गया है इस स्कीम को देश के किसानो को फायदा देने के लिए शुरू किया गया है । योजना के तहत देश सभी राज्य के व ज़िलों के छोटे व बड़े किसानो को अपने फसल की सिचाई में प्रयोग आने वाले मशीनो और उपकरणों के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी । यह छूट अर्तार्थ सब्सिडी किसानों को उन खेती के कार्यो के लिए दी जाएगी जैसे की पानी की बचत हो , कम महनत हो और उत्पादन ज्यादा हो और साथ में और खर्चो को भी कम किया जा सके । अपने इस हिंदी के आर्टिकल के द्वारा PMKSY- 2023 से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी देने जा रहे है ।आपसे निवेदन है की हमारे इस हिंदी इस लेख को लास्ट तक ध्यानपूर्वक पढ़े ।

Pradhan Mantri Krishi Sinchayee Yojana 2023

देश के सभी किसान भाई अच्छे से जानते है कि किसी भी प्रकार की फसल या अनाज के लिए अच्छी प्रकार की और आधुनिक तरीको से खेती यानी कृषि ज़रुरी है और कृषि व फसल जभी अच्छी होगी जब सिंचाई के लिए पानी अच्छे से व पूरा मिलेगा। खेतों में पानी की बहुत अधिक जरुरत होती है। अगर खेतो को भली प्रकार से व बहुत पानी नहीं मिलेगा तो खेती ख़राब व अधूरी अधपकी रह जाएगी । प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना PMKSY 2023 के अंतर्गत किसानो भाइयो की इस परेशानी को दूर व ख़तम करने के प्रयास करा जावेगा और किसानो भाइयो को उनके अनाज व फसल अच्छे से हो इसके लिए सिचाई के पानी की पूर्ण रूप से इंतज़ाम करे जायेंगे । प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई 

राज्यों की योजना के अन्तर्ग्रत सेल्फ हेल्प ग्रुप्स, ट्रस्ट, सहकारी समिति और इंकॉर्पोरेटेड कंपनियां, कृषकों के ग्रुप के मेंबर और अन्य संस्थानों के सदस्यों को भी फायदा दिया जायेगा। pm Krishi Sinchayee Yojana -2023 के अनुसार केंद्र की सरकार के माध्यम से योजना के के लिए पांच हज़ार करोड़ रूपये ( 50000 ) की धनराशि की लिमिट बनाई है ।

प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना

साल 2025 -26 तक सभी राज्यों में योजना का विस्तार होगा

साल 2021, 15 दिसंबर को कृषि सिंचाई स्कीम को प्रधानमन्त्री के मंत्रिमंडल के माध्यम से पांच साल तक विस्तार करके 2025 व 2026 तक केंद्र सरकार के अधीन सञ्चालन करने का फैसला लिया है। इस योजना पर कुल Rs. 93068 करोड़ रुपए आने का अंदाजा है। यह ऐतिहासिक फैसला है व किसानो के हित के लिए लिया गया निर्णय है और ये निर्णय मंत्रिमंडल समिति की मीटिंग में लिया गया था। इस समिति के अध्यक्ष खुद वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ही थे। प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना, इस किसानो के हित की योजना के विस्तार करने से देश में लगभग 23 लाख छोटे बड़े किसानों को सीधा फायदा मिलेगा जिसमें से कुछ किसान 2.5 लाख SC वर्ग के और दो लाख किसान ST वर्ग के हैं। अनुमान लगाया जा रहा है की इस योजना का विस्तार करने में कुल 93068 करोड़ रुपए के करीब खर्चा आएगा। इसमे से कुछ हिस्स्सा यानी की 37454 करोड़ की सहायता केंद्र की सरकार देगी ।

Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana (PMKSY 2023) Highlights

योजना : प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना-2023
द्वारा शुरू की गयी: पीएम नरेंद्र मोदी
लॉन्च: 2015
लाभार्थी : देश के किसान
official website : www.pmksy.gov.in

पीएम कृषि सिंचाई योजना-2023 – के लिए 1706 करोड़ रुपए का बजट पास

  • PMKSY 2023 योजना को केंद्र -सरकार ने देश के सभी छोटे व बड़े किसानों भाइयो की आर्थिक सहायता करने के लिए शुरू किया है। इस pmksy 2023 योजना के तहत खेतों में फसल व अनाज में पानी की सिंचाई के लिए नदी का पानी की सुविधा उपलब्ध कराइ जाएगी ।
  • शिवराज सिंह चौहान के सुझाव में वर्चुअल केबिनेट मीटिंग दिनांक 22 दिसंबर 2020 वर्ष में की गई थी। इस बैठक में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना हेतु 1706 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था ।
  • मध्य प्रदेश राज्य सरकार का इसके तहत कुल 682 करोड़ 40 लाख 40 हजार रुपए साझेदारी है। इस स्कीम के तहत मध्यप्रदेश राज्य कई ज़िले जैसे के मंडला, डिंडोरी, शहडोल, उमरिया और सिंगरौली आदि जिले साम्मिलित किए गए थे । इन सभी जिलों में राज्य सरकार द्वारा बोरवेल निर्माण किया जाने का प्राबधान किया है ।
  • जिससे कि किसान को उसके खेतो की सिंचाई की सभी सुविधा दी जाएगी । यह बोरवेल इरिगेशन फैसिलिटी का कुल एरिया 62135 हज़ार हेक्टेयर जमीन के एरिया में होगा ।

PM कृषि सिंचाई योजना 2023 का उद्देश्य

  • जैसे की हमारे सभी किसान भाई भली भांति जानते है की अगर किसी भी प्रकार की फसल को पानी की सुविधा नहीं मिलेगी तोह वह फसल या खेती खराब हो सकती है
  • जिससे की हमारे किसान भाइयो को नुख्सान तोह होता ही है साथ में कई तरह की परेशानियों का भी सामना भी करना पड़ता है।
  • हमारा देश भारत एक कृषि प्रधान देश है और देश सभी किसान कृषि भूमि पर ही निर्भर रहते है उनकी रोजी रोटी खेती ही होती है लेकिन ए दिन किसानो को खेती करने में परेशानी को देखते हुए केंद्र सरकार नए प्रभावी कदम उठा रही है ,
  • इस योजना का एक ही लक्ष्य है की देश के हर किसान को उनके खेत में पानी पहुंचना ही सरकार का उद्देश्य है।
  • इस योजना में पानी को स्टोर कर सूखे की स्थिति में खेतो में पहुंचना भी है ऐसे फसल को नुकशान कम होगा और इससे पैदाबार भी सही होगी जिससे की किसान भाइयो की इनकम भी बढ़ेगी

पीएम अधिक फसल प्रति बूंद योजना क्या है

  • प्रति बूंद योजना पांच वर्षों में देश हरेक राज्य व ज़िले में खेती वाले जगहो का विस्तार करेगी। pm Krishi Sinchayee Yojana-2023 देश भर में हर राज्य में हर खेत में पानी उपलब्ध कराएगी और देश के फसल राशन व फसल पैदाबार को सहायता व बढ़ावा देगी।
  • यह देश के सभी छोटे बड़े व सीमान्त किसानों के जीवन जीने के स्तर व तरीको में और सुधार होगा ।
  • इस योजना के अनुसार देश में प्रति फसल स्कीम के अंतरगर्त ज्यादा मात्रा में फसल जल प्रबंधन कार्य -प्रणाली का इंतज़ाम करेगी।

पीएम कृषि सिंचाई योजना – विशेषताएं

  • ऐसी योजनाओं का ये उद्देश्य होता है की देश भर में किसानो की आय में बृद्धि हो।
  • ऐसी स्कीम के द्वारा सभी खेतों में पानी सिंचाई हेतु उचित मात्रा में जल सप्लाई कराया जाएगा।
  • केंद्र -सरकार इस योजना के तहत पानी के अन्य श्रोत जैसे कि जल को पर्याप्त मात्रा में स्टोर करना , भूजल का    विकास करना , व नदियों से सीधे खेतो में पानी देने की कार्य प्रणाली को मजबूत व आधुनिक बनाना आदि ।
  • योजना के तहत किसानो को सिचाई के उपकरणों की खरीद के समय समय सब्सिडी भी दी जाएगी।
  • पीएम Krishi Sinchayee Yojana द्वारा किसान के समय ,पैसे की बचत भी होगी जिससे की उनकी आय भी बढ़ेगी ।
  • सरकारी योजना के द्वारा ड्रिप सिंचाई और स्प्रिंकलर सिंचाई को बढ़ावा भी दिया जाएगा।
  • अगर खेतो में सही तरह की सिंचाई होगी तो फसल की पैदावार भी अच्छी होगी ।
  • योजना का फायदा किसान भाई भी ले सकते हैं जिनके पास अपनी या खरीदी गई खुद की खेती की जमीन और जल का स्त्रोत है जैसे अपना टूबवेल हो ।
  • कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग कर रहे किसान भी इस योजना का पूरा फायदा उठा सकते है और हैं ।
  • सेल्फ हेल्प ग्रुप वाले किसान भाई इस कृषि सिंचाई स्कीम का फायदा ले सकते हैं।
  • इस स्कीम में आवेदन करने के लिए किसानो को इसकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
    किसानो के लिए सिंचाई के उपकरण खरीद पर स्कीम के अनुसार 80% प्रतिशत ले कर से 90% प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाएगा ।

पीएम कृषि व सिंचाई योजना- 2023 के क्या लाभ है

  • योजना के अंतरगर्त देश भर में कृषि पर निर्भर रहने वाले सभी देश के किसानो को अपनी फसलों की सिचाई हेतु अच्छी व नियमित मात्रा में जल उपलब्ध कराना और सरकार सिचाई उपकरणों के लिए भी सब्सिडी भी जाएगी ।
  • खेतो की सिचाई के लिए पानी की कमी व परेशानी को समाप्त करने के लिए ही पीएम कृषि सिंचाई योजना-2023 को आरम्भ किया गया है। जिससे की किसानों कोअपने खेतो में फसलों की सिंचाई करने में बहुत ही सुविधा मिल सकेगी ।
  • जो खेतो की जमीने फसल उगने के लिए योग्य लगेगी उसी खेती की ज़मीन तक इस योजना को मुहैया कराया जाएगा।
  • स्कीम का लाभ व फायदा देश भर के सभी राज्यों के उन सभी कृषको मिलेगा जिनकी अपनी खुद की जमीन व  खेती करने योग्य जमीन होगी और अपने पर्सनल जल श्रोत भी होंगे ।
  • PM Krishi Sinchayee Yojana -2023 के द्वारा कृषि के छेत्र में भी बहुत बड़े पैमाने पर देश भर में विस्तार होगा, उत्पादन भी बढ़ेगा जिस से देश की अर्थव्यवस्था का भी विकास भविष्य में होगा।
  • केंद्र के माध्यम से किसान को 75% का अनुदान भी दिया जाएगा और 25% प्रतिशत जो खर्चे रहेंगे बाकी वह राज्य की सरकार देगी ।
  • ड्रिप और स्प्रिंकलर जैसी सिंचाई पददति योजना का लाभ देश के सभी छोटे बड़े सभी किसानों को मिल सकेगा।
  • नये व आधुनिक उपकरणों के कृषि में उपयोग से 50 प्रतिशत सिचाई के पानी की बहुत ही बड़ी मात्रा में बचत भी हो जाएगी और उसके साथ ही 40 % प्रतिशत उत्पादन भी ज्यादा होगा और फसल में सुधार और उपजाऊ पन में तेज़ी भी आएगी।
  • साल 2018 व 2019 के अंतराल में , केंद्र की सरकार लगभग कुल 2000 करोड़ खर्च किये थे , और अगले ही साल में योजना पर अन्य कुल 3000 करोड़ खर्च भी किये थे ।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-2023 के जरुरी उपकरण

  1. Convergence with MGNREGA
  2. water shed
  3. Per Drop More Crop Other Interventions
  4. Per Drop More Crop Micro Irrigation
  5. water to every field (सभी खेतो को पानी)
  6. AIBP

PM-कृषि सिचांई स्कीम 2023 के लिए जरुरी योग्यता व पात्रता

  • अगर किसान भाइयो को इस योजना का फायदा उठाना है तो किसानो के अपनी खुद की जमीन अर्थार्थ कृषि योग्य भूमि व जमीन होनी चाहिए ।
  • योजना के पात्र व योग्य लाभार्थी देश के सभी वर्ग व धर्म , जाती के किसान ही होंगे ।
  • पीएम Krishi Sinchai Yojana-2023 के अन्तर्ग्रत ये सभी जैसे सेल्फ हेल्प ग्रुप्स, ट्रस्ट, इंकॉर्पोरेटेड कंपनियां,      सहकारी समिति , उत्पादक किशानो के ग्रुप के सभी मेंबर और बिभिन्न पात्रता प्राप्त सरकारी संस्थानों के मेंबर को भी इस योजना का फायदा दिया जायेगा।
  • प्रधानमंत्री कृषि सिचांईयोजना – 2023 का फायदा उन संस्थानों और आवेदकों को ही मिल सकेगा जो की कम से कम सात साल से Lease – Agreement के अनुसार उस जमीन पर कृषि करते आय हो । कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग आवेदन कर सकती है।

PM कृषि सिंचाई योजना -2023 के लिए कागजात 

  1. किसान का आधार- कार्ड
  2. किसान पहचान -पत्र
  3. आवेदन करने वाले किसान की खेत के कागजात
  4. जमीन की जमा -बंदी या खेत कि नकल की कॉपी
  5. सरकारी या निजी बैंक में अकाउंट पासबुक
  6. पासपोर्ट साइज के 8 फोटो
  7. पंजीकृत मोबाइल नंबर

पीएम कृषि सिंचाई योजना 2023 आवेदन करे

  • इस सरकारी योजना की जानकारी हर किसान तक पहुंचे और योजना का लाभ सभी किसानो को मिले , इस लिए सरकार ने योजना की ऑफिसियल वेबसाइट बनाई है ।
  • इस वेबसाइट में योजना से सम्बंधित सभी जरुरी इनफार्मेशन व सूचना अच्छे तरीके से लिखी है ताकि इस योजना का किसान फायदा उठा सके ।
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए केंद्र व राज्य -सरकारें अपने अपने राज्य के कृषि -विभाग पोर्टल पर से डाउनलोड फॉर्म फ्री आवेदन कर सकते हैं ।
  • यदि कोई किसान भाई इस सरकारी योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं तो अपने राज्य की कृषि के सम्बंधित विभाग की वेबसाइट पर विजिट कर वहा से आवेदन करने की सभी अव्यश्य्क जानकारी प्राप्त कर सकते है।

MIS रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया (Process)

  • सबसे पहले आवेदन करने वाले किसान भाई को पीएम कृषि सिंचाई योजना की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहाँ पर अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज ओपन हो जाएगा ।
  • इसके बाद आवेदक को MIS (एमआईएस) रिपोर्ट के ऑप्शन पर जा कर ऑप्शन पर जा कर क्लिक करना होगा।
  • इसके तुरंत बाद ही आपके कंप्यूटर या लैपटॉप की स्क्रीन पर आपके सामने नीचे लिखे विकल्प ओपन हो कर     आएंगे।
  1. अचीवमेंट रिपोर्ट
  2. कंसोलिडेट एक्टिविटी वाइफ OTF
  3. वन टच फॉर्मेट
  4. DIP डॉक्यूमेंट अपलोडेड
  5. ड्रॉप मोर क्रॉप डैशबोर्ड
  6. PMKSY PDMC MI वर्कफ्लो सिस्टम
         •  ड्रिल डाउन प्रोग्रेस रिपोर्ट
  7. एमआईएस रिपोर्ट्स ओडिशा
  8. प्रोग्रेस रिपोर्ट ओडिशा
  • अब आवेदक किसान भाई को अपनी जरुरत के हिसाब से ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद कंप्यूटर पर आपके सामने एक और नया पेज ओपन हो जाएगा ।
  • अब इस खुले हुए पेज पर आवेदक को सभी मांगी गई इनफार्मेशन भरनी होगी।
  • अब आप “व्यू” वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिये ।
  • योजना से संबंधित सभी जानकारी आपकी लैपटॉप या मोबाइल की स्क्रीन पर आ जाएगी ।

कृषि सिंचाई डॉक्यूमेंट व प्लान देखने की प्रक्रिया  

  • सबसे पहले कृषि सिंचाई योजना की वेबसाइट पर जाइये ।
  • कंप्यूटर पर आपके सामने होम पेज ओपन हो कर आएगा।
  • इसके बाद में आप डाक्यूमेंट्स – प्लान के ऑप्शन पर जाइये और क्लिक करना होगा।

प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना

  • यहाँ इस पेज में आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • अब आप अपनी जरुरत के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये ।
  • यहाँ अब एक पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी ।
  • इस पीडफ फाइल फाइल में आप अब जरुरी व संबंधित इनफार्मेशन पढ़ सकते हैं।

सर्कुलर को डाउनलोड करने का तरीका

  • अब यहाँ पर भी सबसे पहले आप पीएम कृषि -सिंचाई योजना-2023 की वेबसाइट पर जाइये ।
  • अब साणे आपके होम पेज ओपन हो जाएगा ।
  • आप अब इसके बाद सर्कुलर वाले ऑप्शन पर क्लिक करो ।

पीएम कृषि -सिंचाई योजना-2022

  • यहाँ अब आपके लैपटॉप या मोबाइल की स्क्रीन पर एक लिस्ट ओपन हो जाएगी ।
  • फिर आपको लिस्ट से अपनी जरुरत के अनुसारऑप्शन पर जा कर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद आपको लैपटॉप या मोबाइल या कंप्यूटर की स्क्रीन पर एक और पीडीएफ फाइल ओपन हो कर आएगी।
  • अब फ्री डाउनलोड के ऑप्शन पर जाइये और वह पर पर क्लिक कीजिये ।
  • और अब लास्ट में आप सर्कुलर डाउनलोड कर सकते है ।

कांटेक्ट डिटेल देखने का सबसे अच्छा तरीका

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की वेबसाइट पर जाइये ।
  • यहाँ पर होम पेज ओपन होगा।
  • होम पेज पर कांटेक्ट के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये ।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की वेबसाइट

  • अब यहाँ आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो गए है ।
  • यहाँ पर आप अब कांटेक्ट डिटेल देख सकते हैं।

Help Contact Informations

हमने हिंदी – लेख के द्वारा से आप सभी किसान भाइयो को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना- 2023 से जुडी सभी इंफोमशन यहाँ पर दे दी है। अगर भी आप किसी भी प्रकार की दिक्कतों या परेशानी का सामना कर रहे हैं तो सरकारी हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर सकते है या फिरयहाँ पर ईमेल पर भी आप अपनी सम्बंधित समस्या का सलूशन करा सकते हैं। contact for any Help Click Here 

 PMKSY Scheme Guidelines PDF– Click Here 

Leave a Comment