PMKVY Registration 2023: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ऑनलाइन फॉर्म

We know that all of you are very excited about PMKVY Registration 2023. So today in this article we will tell you that for PMKVY registration 2023 you need to visit its portal pmkavyofficial.org. Along with this, we will provide you with all the information related to this portal clearly. So that all the youth of the country can easily register themselves by visiting this portal as soon as possible. Here you will get all the information about PM Kaushal Vikas Yojana to apply online, application form, and find a training center near me.

PMKVY Registration 2023

आपको बता दें की PMKVY का पूरा नाम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना है। इस योजना को भारत सरकार द्वारा देश के सभी बेरोजगार युवा को काम देना और उन्हें प्रशिक्षित करने के उदेश्य से लॉन्च किया है। योजना के अंतर्गत आपके लिए कुल 32000 ट्रेनिंग पार्टनर्स और 40 ट्रेनिंग सेंटर्स प्रदान किये गए हैं। इसके लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। योजना के तहत केवल भारतीय मूल के के निवासी ही अप्लाई कर सकते हैं। जिसमे सभी युवाओं को अलग अलग पाठ्यक्रमों के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Under PMKVY, all the unemployed youth of the country have been given a chance to apply. Under which training will be given for different areas. You can choose any of the 40 technical areas of your choice for training. After applying under the scheme, you can get all the facilities of education and training for the next 5 years. For this, different centers have been opened in all the states by the central government.

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Registration 2023

PMKVY Registration 2023 – Required Documents

उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन हेतु निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी।

  • आधार कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पहचान पत्र
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो

 

PMKVY Register Online 2023

सरकार द्वारा युवाओं के लिए योजना के माध्यम से उपलब्ध किये जाने लाभ निम्न प्रकार से है।

  • योजना के तहत भविष्य में अच्छे रोजगार प्राप्त करने हेतु युवाओं को भिभिन्न क्षेत्रों के लिए ट्रेनिंग प्रदान की जाती है।
  • योजना के अंतर्गत युवाओं को एल्क्ट्रॉनिक्स, हार्डवेयर, कंस्ट्रक्शन, फर्नीचर, फ़ूड प्रोसेसिंग, फिटिंग, हेंडीक्राफ्ट, जेम्स और जवेलरी जैसे 40 क्षेत्रों के लिए ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
  • युवाओं को योजना के तहत एंट्रेप्रेन्योरशिप  के लिए शिक्षा और ट्रेनिंग अगले अगल 5 सालों तक उपलब्ध की जाएगी।
  • इसके तहत आप अपनी इच्छानुसार रोजगार प्राप्त करने हेतु ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस योजना के लिए योग्यता 10th, 12th और जिन छात्रों ने अपनी शिक्षा आधे में छोड़ दी हो वे भी योजना का लाभ उठा सकते हैं।
Name of the Scheme Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana
Launched by Central Government of India
Online Registration PM Kaushal Vikas Yojana Registration 2023
Portal Link Pmkvyofficial.org
Online Application PMKVY Online Form 2023
Training Center FINA PMKVY Training Center

PMKVY Apply Online 2023

PMKVY Registration 2023 – Eligibility Criteria 

युवाओ को रजिस्ट्रेशन के लिए निम्न बातों का ध्यान रखना होगा, जिसके बाद ही वे अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

  • योजना के तहत कौशल प्राप्त करने के लिए वे छात्र आवेदन कर सकते हैं जो 10th, 12th पास हैं। इसके साथ ही जिन्होंने बीच में ही पढाई छोड़ दी हैं वे भी इसका लाभ ले सकते हैं।
  • आवेदक युवा का भारतीय होना अनिवार्य है।
  • इसके अलावा यदि किसी छात्र ने बीच में ही पढाई छोड़ बंद कर दी हो उन्हें हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा का सम्पूर्ण ज्ञान होना चाहिए।
  • जिन युवाओं के पास कोई रोजगार नहीं और न ही कोई आय का स्रोत है केवल ऐसे युवा ही योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

 PMKVY Registration 2023 – Objectives 

योजना की शुरुआत निम्नलिखित उद्देश्य से की गयी है।

  • योजना को शुरू करने का मुख्य उदेश्य युवा को शिक्षित करना है। इसके अंतर्गत युवाओं के शिक्षा के साथ साथ रोजगार भी प्राप्त होगा।
  • सरकार द्वारा योजना के माध्यम से आपको कई प्रकार रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगे।
  • रोजगार के अनेकों क्षेत्रों में बेरोजगार युवा को इकठा कर कौशल शिक्षा प्रदान की जाएगी।
  • सरकार द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए अलग अलग क्षेत्र में ट्रेनिंग सेंटर्स भी खोले गए हैं।
  • साथ ही योजना का उदेश्य उन बेरोजगार युवाओं को मुफ्त ट्रेनिंग उपलब्ध करना है। जिनके पास ट्रेनिंग के लिए पैसे नहीं हैं।

PMKVY Online Application 2023

All the components of PMKVY are as follows:-

  • शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग (Short term training)
  • विशेष परियोजना (Special project)
  • प्लेसमेंट सहायता (Placement Assistance)
  • मानक राइम्स ब्रांडिंग और संचार (Standard Rhymes Branding and communication)
  • निरंतर निगरानी (Continuous Monitoring)
  • कौशल और रोजगार मेला (Skill and Employment fair)
    पहले की सीख की मान्यता (Recognition of Prior Learning)

How to do PMKVY Online Registration 2023

  • पीएमकेवीवाई ऑनलाइन पंजीकरण 2023 करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट जाना होगा।
  • यहां आपको इसका होम पेज दिखाई देगा। जंहा आपको ‘Quick Link‘ में “Skill India” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। यहां आपको “Register as a Candidate” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी सही से भरनी होगी। जैसे – नाम, जन्मतिथि, लिंग, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, पिनकोड, राज्य, जिला, सेक्टर, जॉब रोल आदि
  • इसके बाद आपको दिए गए कैप्चा कोड को भरकर “सबमिट” पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको लॉगिन पर जाना होगा और अपने यूजर नेम व पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना होगा। इस प्रकार आपका आवेदन पूर्ण हो जायेगा।

PMKVY Center Near Me

PMKVY 2023 में प्रशिक्षण केंद्रों की खोज कैसे करें?

  1. PMKVY Training Centers सर्च करने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन पोर्टल पर जाए।
  2. इसेक बाद आपके सामने होम पेज में दिखाई देगा यहां आपको “Find an PMKVY Training Center” पर क्लिक करना होगा।
  3. अब अगले पेज पर आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे। आप अपनी अवाश्यकता अनुसार ऑप्शन का चयन कर मांगी गयी जानकारी भरें।
  4. सभी डिटेल भरने के बाद आपको अंत में “सबमिट” पर क्लिक करना होगा।
  5. क्लिक करते ही आपके सामने ट्रेनिंग सेंटर्स के बारे में सभी जानकारी खुल जायेगी।

 Check online dashboard in PMKVY 2023?

  1. online dashboard चेक करने के लिए आपको सबसे पहले PMKVY के ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा।
  2. यहां होम पेज पर “PMKVY Dashboard” के विकल्प पर क्लिक करे।
  3. अब आपके सामने न्य पेज खुल जायेगा। यहां आपको अपने राज्य के चयन करना होगा।
  4. राज्य को सेलेक्ट करते ही आपके सामने इससे जुडी सभी जानकारी खुल जाएगी।

PMKVY Jobs Registration 2023

The process to Search online placement data in PMKVY 2023

  1. PMKVY 2023 Placement data खोजने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको यहां होम पेज में “Placement Tab” के विकल्प का चयन करना होगा।
  3. अब आपको PMKVY टाइप का चयन कर राज्य सेलेक्ट करना होगा।
  4. राज्य का चयन करते ही आपका प्लेसमेंट डाटा आपके सामने खुल जायेगा।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन 

Search Target Allocation in PMKVY 2023

  1. Target Allocation सर्च करने के लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा।
  2. यहां आपको होम पेज में “Target Allocation” के विकल्प का चयन करना होगा।
  3. इसके बाद “Reallocation” के ऑप्शन पर क्लिक करे। और अगले पेज में आपको केटेगरी का चयन करना होगा।
  4. फिर आपको पूछी गयी सभी जानकारी सही से भरनी होगी।
  5. सभी डिटेल्स भरने के बाद आपको अंत में सबमिट पर क्लिक करना हैं।
  6. अब आपकी स्क्रीन पर टारगेट एलोकेशन से जुडी सभी जानकारी आसानी से खुल जाएगी।

Note => PMKVY Registration 2023 से जुडी अन्य जानकारी के लिए आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। हम जल्द ही आपको जवाब देंगे।अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

  • PMKVY helpline number 18001239626
  • PMKVY Student helpline number/toll-free number – 8800055555
Official portal Click here
pmmodiyojnaa.in Home Click here

Leave a Comment