प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना PDF 2023, PMGSY Scheme Helpline Number, Road width

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को केंद्र सरकार द्वारा सभी ग्रामो को ऑल-वेदर सड़कों से जोड़ने के लिए शुरू किया है। अभी भी देश में कई ऐसे गांव हैं जंहा सड़क नहीं पहुँच पायी है। जिससे उस गांव के नागरिकों को आर्थिक और सामाजिक सेवाओं तक पहुंचने में समस्या का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण सड़क संपर्क गांव के विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। PM Gram Sadak Yojana के माध्यम से सरकार द्वारा आबादी वाले गांव को शहरों से सीधे जोड़ने के लिए सड़क बनायी जाएगी। आज के आर्टिकल में हम आपको PMGSY, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 2023 की सभी जानकारी विस्तार से प्रदान करेंगे जैसे – उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं ,पात्रता ,महत्वपूर्ण दस्तावेज़, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आदि

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 2023

25 दिसंबर 2020 को भारत सरकार द्वारा Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana को लगभग 500 आबादी वाले गांव को सीधे शहरों से जोड़ने के लिए शुरू किया गया था। योजना के तहत सरकार द्वारा योजना के बजट को 36 फीसदी बढ़ाया गया जिसकी जानकारी हाल में पेश किये गए बजट 2023-23 में दी गयी। योजना से सभी ग्राम वासियों को लाभ मिलेगा और साथ ही किसान अपनी फसल आसानी से शहर में जा कर अच्छे दाम पर बेच पाएंगे। PMGSY के तहत माल के बेहतर वितरण और सेवाओं, सुविधाओं और रोजगार के अवसरों तक पहुंच मिलेगी। यह एक केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना है। योजना का उदेश्य सभी ग्रामीण क्षेत्रों को बारहमासी सड़कों से जोड़ना है। योजना की पूरी जानकारी पाने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana – उद्देश्य

ग्राम सड़क योजना का मुख्य उदेश्य सभी गांवो को शहरों से जोड़ना है। जिससे देश के समग्र विकास में गांव के नागरिक भी अपना पूर्ण योगदान प्रदान कर सके और साथ उन्हें बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार प्राप्त हो सके। इस साल के बजट में सरकार ने पीएमजीएसवाई के लिए आवंटन संशोधित अनुमान 14,000 करोड़ रुपये से 36 प्रतिशत बढ़ाकर 19,000 करोड़ रुपये कर दिया गया है। साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों और पूर्वोत्तर के राज्यों में सड़कों के निर्माण पर विशेष जोर दिया गया है। इसके माध्यम से इन क्षेत्रों में कृषि आय और उत्पादक रोजगार के अवसरों में वृद्धि की जाएगी।

PM Gram Sadak Yojana Highlights

योजना के नाम प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना
शुरू की गयी वर्ष 2000 में
किसने शुरू की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी द्वारा
 विभाग राष्ट्रीय ग्रामीण अवसंरचना विकास
लाभ सभी आबादी वाले गांवो में सड़क निर्माण
लाभार्थी सभी ग्रामीण नागरिक
उदेश्य गांव में स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट pmgsy.nic.in

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 2023 – विशेषताएं व लाभ

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई), सरकार द्वारा शुरू की गई थी। भारत सरकार गरीबी कम करने की रणनीति के हिस्से के रूप में असंबद्ध बसावटों को कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए। सरकार भारत सरकार ग्रामीण सड़कों के नेटवर्क के सतत प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए उच्च और समान तकनीकी और प्रबंधन मानकों को स्थापित करने और राज्य स्तर पर नीति विकास और योजना को सुविधाजनक बनाने का प्रयास कर रही है। जिसके माध्यम से सभी गांव में रहने वाले नागरिकों को अच्छी स्वास्थ्य, शिक्षा सेवा और रोजगार प्रदान किया जाये।

pmgsy.nic.in लाभ

  • योजना के तहत सड़क निर्माण के बाद गांव में सभी सुविधाएं प्रदान की जा सकेंगी।
  • युवाओं को अच्छी शिक्षा व रोजगार प्राप्त होगा।
  • किसान अपनी फसल को शहर में जा कर आसानी से अच्छे मूल्य पर बेच पाएंगे।
  • PMGSY-III के तहत अब तक लगभग 72,000 किलोमीटर सड़क की लंबाई स्वीकृत की गई है, जिसमें से 17,750 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है।
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में 500 या उससे अधिक आबादी वाले पहाड़ी क्षेत्रों में और 250 लोगों की आबादी वाले गांवों को बारहमासी सड़कों से जोड़ा जायेगा।
  • योजना के तहत रेल क्रॉसिंग और तिराहों पर ओवरब्रिज बनाने का भी काम भी किया जायेगा।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 2023 आवास कवरेज (State Wise)

State Target Length Completed Length Target Habitations Connected Habitations
Andaman And Nicobar Islands (UT) 189.00 10.903 1 0
Andhra Pradesh 2,145.00 855.753 82 42
Arunachal Pradesh 2,910.00 281.909 113 19
Assam 2,200.00 1,597.276 117 56
Bihar 3,200.00 1,393.571 799 228
Chhattisgarh 3,600.00 2,323.593 478 15
Goa 0.00 0.000 0 0
Gujarat 1,000.00 561.604 0 0
Haryana 900.00 1,245.874 0 0
Himachal Pradesh 3,578.00 1,450.754 158 52
Jammu And Kashmir 4,841.00 2,127.464 191 76
Jharkhand 2,000.00 536.276 23 7
Karnataka 2,500.00 1,880.400 0 0
Kerala 300.00 34.746 2 0
Madhya Pradesh 4,000.00 3,570.933 43 8
Maharashtra 1,400.00 101.110 18 5
Manipur 2,918.00 541.034 56 7
Meghalaya 1,845.00 674.331 220 43
Mizoram 753.00 281.278 12 5
Nagaland 461.00 114.570 14 1
Odisha 2,700.00 1,984.434 326 191
Pondicherry (UT) 106.00 0.000 0 0
Punjab 900.00 149.478 0 0
Rajasthan 2,200.00 2,840.126 0 0
Sikkim 678.00 105.522 18 10
Tamilnadu 2,000.00 1,677.846 0 0
Tripura 544.00 142.039 64 11
Uttar Pradesh 5,000.00 1,847.337 1 0
Uttarakhand 3,625.00 1,204.573 210 108
West Bengal 1,500.00 433.401 88 22
Telangana 1,300.00 512.643 2 0
Ladakh (UT) 410.00 109.234 1 0
Total 61,703.00 30,590.012 3,037 906

Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana – पात्रता व आवश्यक दस्तावेज

योजना के तहत उन सभी सड़कों को प्राथमिकता दी जाएगी जंहा के क्षेत्र में एक बड़ी आबादी रहती हो। इसके लिए मैदानी क्षेत्रों में 500 या उससे अधिक की आबादी और पहाड़ी राज्यों में 250 या उससे अधिक आबादी क्षेत्रों की सड़के पहले बनाई जाएँगी।

आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • बैंक खाते से जुड़ी जानकारी
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ऑनलाइन आवेदन 2023

यदि आप एक कांट्रेक्टर हैं और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अपना कांट्रेक्टर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आपको इसका होम पेज दिखाई देगा। होम पेज में आपको “कांट्रेक्टर रजिस्ट्रेशन “ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होंगी। जैसे – जैसे Firm Name, PAN Card, Email ID तथा Mobile Number
  • जानकारी भरने के बाद आपको “Submit” पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आप आसानी से ऑनलाइन कांट्रेक्टर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

पीएम ग्राम सड़क योजना 2023 – Login at pmgsy.nic.in

यदि आप पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत लॉगिन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आपको होम पेज पर “login” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही सामने लॉगिन का पेज खुल जायेगा।
  • यहां आपको Username तथा Password दर्ज कर “Login” पर क्लिक करना होगा।
    इसके बाद आप वेबसाइट पर लॉगिन हो जायेंगे।

PM Gram Sadak Yojana 2023 – फीडबैक दर्ज करें

यदि आप प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत फीडबैक देना चाहते हैं, तो नीचे दी गयी प्रक्रिया का पालन करें।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आपको इसके होम पेज पर “General Feedback – Help us to improve our services” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा।
  • यहां आपको कुछ जानकारी जैसे -Name, Address, Telephone, Mobile, Email, Feedback तथा Captcha Code दर्ज करनी होंगी।
  • इसके बाद आपको “Submit” पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप ग्राम सड़क योजना के तहत फीडबैक दर्ज कर सकते हो।

ग्राम सड़क योजना 2023 – फीडबैक स्टेटस

यदि आपने प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत फीडबैक दी हैं, और अब आप अपनी फीडबैक स्टेटस की जाँच करना चाहते हो, तो नीचे दी गयी प्रक्रिया का पालन करें।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आपको इसके होम पेज पर “Feedback Status” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा।
  • यहां आपको मांगी गयी जानकारी जैसे -Token Number और Contact Details दर्ज करनी होंगी।
  • इसके बाद आपको “View Details” पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने आपका Feedback Status खुल जायेगा।
  • इस प्रकार आप ग्राम सड़क योजना के तहत Feedback Status की जाँच कर सकते हो।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना – Download Meri Sadak Mobile App

यदि आप प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सभी सेवाओं की जानकारी अपने मोबाईल पर पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ‘मेरी सड़क मोबाईल एप’ डाउनलोड करना होगा। जिसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार से है –

  • इसके लिए आपको सबको पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आपको होम पेज पर “Download Mobile App” के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने गूगल प्ले स्टोर का पेज खुल जायेगा।
  • यहां आपको मेरी सड़क एप डाउनलोड करने के लिए “Install” के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको आगे की प्रक्रिया पूरी कर Meri Sadak App डाउनलोड करना होगा।

Leave a Comment