प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना ऑनलाइन आवेदन, Saubhagya Yojana Application Form, Helpline Number

नमस्कार दोस्तों, हमारे देश में बहुत से ऐसे ग्रामीण परिवार हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण वह अपने घर में बिजली कनेक्शन की सुविधा से वंचित रह जाते हैं। इसलिए भारत सरकार ने देश के ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों को बिजली का कनेक्शन लगवाने के लिए इस योजना का शुभारंभ किया है, जिसका नाम PM Saubhagya Yojana 2023 है। तो दोस्तों, यदि आप भी प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना 2023

जैसा कि आपको पता ही है कि देश में बहुत से ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले परिवार हैं जो अपना जीवन यापन गरीबी रेखा के नीचे करते हैं। आय का कोई साधन न होने के कारण वह बिजली कनेक्शन लेने में भी असमर्थ रहते हैं जिसके कारण उन्हें अपने दैनिक जीवन में विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना जारी की है। जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सभी गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन मुहैया कराया जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PM Saubhagya Scheme Application Form 2023 के तहत देश के उन्हीं गरीब परिवारों को बिजली कनेक्शन मोहिया कराया जाएगा जिनका नाम सामाजिक आर्थिक जाति सर्वे की सूची में होगा। इसके अलावा जिन लाभार्थियों का नाम सर्वे सूची में नहीं होगा उन्हें 500 रुपए की राशि को कनेक्शन लेने के लिए जमा कराना होगा। इस योजना की शुरूआत के बाद देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के गरीब परिवारों को थोड़ी बहुत रात मिल सकेगी।PM Saubhagya Scheme 2022-23

Brief Details of PM Saubhagya Scheme 2023

योजना की शुरुआत 25 सितंबर 2017
योजना प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना
वर्ष 2023
किसके द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
लाभार्थी देश के गरीब नागरिक
उद्देश्य गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन प्रदान करना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना का बजट

Agency Nature of support Quantum of support (%)
Other than the Special Category States Special Category States
Government of India Grant 60 85
Utility/State Contribution Own Fund 10 5
Loan (FIs/ Banks) Loan 30 10
Additional Grant from GOI on achievement of prescribed milestones Grant 50% of total loan component(30%) i.e 15% 50% of total loan component(10%) i.e 5%
Maximum Grant by GOI (including additional grant on achievement of prescribed milestones) Grant 75% 90%

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना का उद्देश्य 2023

देश में बहुत से ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के गरीब परिवार हैं जिनके पास आय का कोई पर्याप्त साधन नहीं है। आय का कोई साधन न होने के कारण वह अपने घर में बिजली कनेक्शन की सुविधा से वंचित रह जाते है। जिसके कारण उन्हें अपने दैनिक जीवन में विभिन्न प्रकार की समस्या से जूझना पड़ता है। जैसा कि आपको पता ही है कि आज के समय में बिजली हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण है क्योंकि ज्यादातर कार्य बिजली के माध्यम से ही होते हैं। इसीलिए इन सभी सुविधाओं का लाभ प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना 2023 के माध्यम से देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों तक पहुंचाना ही इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना की विशेषताएं 2023

  • प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना हेतु केंद्र सरकार ने 16320 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है।
  • देश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में योजना के तहत बिजली कनेक्शन के कैंप लगाए जाएंगे।
  • PM Saubhagya Scheme 2023 के अंतर्गत देश के सभी नागरिकों को बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जो अभी इस सुविधा से वंचित है।
  • केंद्र सरकार इस योजना के माध्यम से देश के उन क्षेत्रों तक सोलर पैनल पहुंचाएगी जहां अभी बिजली जैसी सेवा उपलब्ध नहीं है।
  • पीएम सौभाग्य योजना 2023 के तहत रिमोट और दुर्लभ क्षेत्रों में स्थित गैर-विद्युतीकृत घरों हेतु बैटरी बैंक के साथ 200 से 300 WUP के सौर ऊर्जा बैटरी मुहैया कराएगी। जिसमें पांच एलईडी बल्ब, एक डीसी पावर प्लग, एक डीसी फैन शामिल रहेगा।
  • यदि किसी कारणवश बैटरी बैंक खराब हो जाती है तो सरकार 5 वर्ष तक इस बैटरी बैंक का खर्चा बहन करेगी।
  • इसके अलावा भारत सरकार इस योजना के अंतर्गत उन सभी उपकरणों में सब्सिडी प्रदान करेगी जो बिजली जैसे:- ट्रांसफार्मर, बिजली का तार मीटर आदि से संबंधित है।

Benefits of PM Saubhagya Scheme 2023

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के गरीब परिवारों को योजना के अंतर्गत मुफ्त बिजली सेवाओं का अवसर प्राप्त करने का लाभ प्राप्त होगा।
  • प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के अंतर्गत देश के लगभग तीन करोड़ से अधिक लोगों को बिजली की सुविधा प्राप्त होगी।
  • देश के जिन क्षेत्रों में बिजली पहुंचाना संभव नहीं है उन दुर्लभ क्षेत्रों में बिजली सोलर पैक के माध्यम से पहुंचाई जाएगी।
  • इस योजना के जरिए आर्थिक विकास मैं तो सुधार होगा ही साथ ही इसके माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी उत्पन्न हो जाएंगे।
  • पीएम सौभाग्य योजना 2023 के तहत देश के उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, राजस्थान एवं पूर्वोत्तर राज्यों पर ज्यादातर ध्यान दिया जाएगा।
  • PM Saubhagya Scheme 2023 की शुरुआत के बाद देश की महिलाओं के जीवन स्तर में काफी सुधार होगा।
  • ग्रामीण विद्युतीकरण निगम को पीएम सौभाग्य योजना के लिए नोडल एजेंसी के रूप में नामांकित किया गया है।
  • केंद्र सरकार ने इस योजना से संबंधित सभी जानकारियां को प्रसारित करने के लिए सौभाग्य पोर्टल की शुरुआत की है।

पीएम सौभाग्य योजना के लिए पात्रता

  • सर्वप्रथम आवेदन कर्ता का गरीब परिवार से होना अनिवार्य है।
  • आवेदक के पास किसी भी तरह का बिजली कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
  • जिन नागरिकों का नाम सामाजिक आर्थिक सर्वे में दर्ज हुआ है केवल वही नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • जिन गरीबों का नाम सर्वे लिस्ट में दर्ज नहीं है वह 500 रुपए की राशि देकर कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। और वह नागरिक यह राशि 10 किस्तों में भी प्रदान कर सकता है

Documents of PM Saubhagya Scheme

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पीएम सौभाग्य योजना के तहत चयनित इलाकों की सूची

  • उत्तर प्रदेश
  • बिहार
  • मध्य प्रदेश
  • झारखंड
  • उड़ीसा
  • जम्मू कश्मीर
  • राजस्थान एवं पूर्वोत्तर के राज्य

How to do PM Saubhagya Yojana Online Registration?

  • सर्वप्रथम आवेदनकर्ता को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट पर जाते ही आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज खुलकर आ जाएगा।PM Saubhagya Scheme 2022-23
  • अब आपको इस होम पेज पर गेस्ट के विकल्प का चयन करना है।
  • जैसे ही आप गेस्ट के विकल्प का चयन करेंगे वैसे ही आपके सामने साइन इन का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर आप को क्लिक कर देना है।PM Saubhagya Scheme 2022-23
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको role id एवं password का विवरण दर्ज करके sign in करना है।
  •  sign in करने के पश्चात अब आप अपना रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक संपन्न कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप इस पोर्टल पर बिजली की सुविधा कब तक मुफ्त दी जाएगी आदि से संबंधित सभी सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना का कार्यान्वयन

सरकार इस योजना को मोबाइल ऐप के माध्यम से भी चलाएगी जिससे प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना मैं लोग आवेदन कर पाएंगे। इसके पश्चात सरकार लाभार्थियों की पहचान करेगी और साथ ही उन्हें पंजीकृत किया जाएगा। पंजीकरण के बाद आवेदक की तस्वीर और उसके साथ पहचान पत्र के माध्यम से बिजली के कनेक्शन के लिए आवेदन पत्र को भरवाया जाएगा। साथ ही ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत के माध्यम से सार्वजनिक संस्थानों को भी दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र भरवाने की जिम्मेदारी दी जाएगी।

संपर्क करें:-

प्रिय पाठको, आज हमने आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा दी है। यदि आपको फिर भी किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप हमें कमेंट करके या फिर नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

Saubhagya Toll Free Number:- 1800-121-5555

सौभाग्य योजना राज्यवार हेल्पलाइन नंबर की सूची:-

Name  हेल्पलाइन नंबर Name हेल्पलाइन नंबर
उत्तर प्रदेश  1912/1800-1023-435 उड़ीसा (91-663) 2430892, 2430895 06782-320868, 261509
मध्य प्रदेश 1912/1800-233-1266 0731-6700-000 तेलंगाना 1800-4250-028, 1912 +91-4023433545
बिहार 1912 पंजाब 1800-121-5555, 1912
आंध्र प्रदेश 1800-121-5555, 1912 जम्मू एंड कश्मीर 1800-180-7666
तमिल नाडु 1800-121-5555, 1912 मिजोरम 0389-2321-650, 0385 2322-1740-385, 2310169
राजस्थान 1800-180-6565/6045/6507 केरला 1800-121-5555, 1912
वेस्ट बंगाल 1800-345-3000 आसाम 1912
गुजरात 1800-233-2670 1800-233-3003 1912, 19122/23/34 छत्तीसगढ़ 1800-233-4687, 1912
झारखंड 1800-345-6570, 18001-238-745 पुडुचेरी 1800-121-5555, 1912
हरियाणा 1800-180-4334 1800-180-1550 कर्नाटका 1800-425-1033, 8362-324-307/1912 1800-425-1916, 1917
उत्तराखंड 1912 1800-419-0405 सिक्किम   202911/202912
गोवा 1800-121-5555, 1912 मणिपुर 0385-2450-279
नागालैंड 0370-2243-149 मेघालय 3642-500-142
त्रिपुरा 1800-121-5555, 1912 हिमाचल प्रदेश 1800-180-8060, 1912
अरुणाचल प्रदेश 155333

 

Leave a Comment