Pension KYC Online Update: यदि आप भी एक पेंशन धारक हैं, तो आपको जल्द से जल्द अपनी पेंशन की केवाईसी करनी होगी। अन्यथा आपको पेंशन मिलना बंद हो सकता है। यहां हम आपको बताएंगे की आप कैसे अपनी विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंशन केवाईसी आधार लिंक कर सकते हैं। आपको बता दें की सरकार द्वारा अब सभी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Widow Pension, Old Age Pension, Disabled Pension) के लिए Pension KYC अनिवार्य कर दिया है। अब सभी पेंशन धारकों को तभी पेंशन दी जाएगी जब वे आधार सत्यापन (Pension KYC) करवाएंगे।
Pension KYC
सामाजिक सुरक्षा पेंशन राज्य के जरूरतमंद नागरिकों को आर्थिक सहायता के रूप में दी जाती है। लेकिन कई लोग पेंशन के लिए पात्र नहीं होते और फिर भी उन्हें पेंशन मिलती है। जिससे राज्य का वित्तीय खर्च बढ़ जाता है। इस प्रकार के वित्तीय खर्चों को रोकने के लिए व ऐसे अपात्र व्यक्तियों की पहचान करने के लिए पेंशन केवाईसी (Aadhaar Verification) को शुरू किया है। यह सभी पेंशन धारकों के लिए अनिवार्य है।
यदि आप भी सरकार द्वारा दी जाने वाली पेंशन (वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, और विधवा पेंशन) प्राप्त करते हैं। और आपकी इनकम का स्रोत यही है, तो आप जल्द से जल्द पेंशन की केवाईसी करें। Pension Mobile Number, Aadhar Link की प्रक्रिया नीचे बताई गयी है। बिना KYC के आपकी पेंशन बंद हो जाएगी और फिर आपको अपनी पेंशन को शुरू करवाने के लिए कई सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ सकते हैं।
Pension KYC Aadhar Link – Highlight
Pension eKYC Online Update | |
आर्टिकल | Old Age Pension Kyc, Disabled Pension Kyc, Widow Pension Kyc |
पेंशन | वृद्धावस्था, विकलांग और विधवा पेंशन |
लाभ | पेंशन को चालू रखना |
लाभार्थी | सभी पेंशन धारक |
उद्देश्य | पेंशन का सत्यापन कर पात्र नागरिकों को पेंशन योजना का लाभ प्रदान करना |
राज्य | यूपी, बिहार, एमपी, राजस्थान, उत्तराखंड, आदि सहित सभी राज्य |
वेबसाइट | sspy-up.gov.in/ elabharthi.bih.nic.in/ socialsecurity.mp.gov.in |
Old-Age/Disability/Widow Pension EKYC
सभी पेंशन धारकों को पेंशन का लाभ पाने के लिए केवाईसी करना जरूरी है। Pension KYC Online के लिए आपके पेंशन अकाउंट के साथ आपका मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी हैं मोबाइल नंबर लिंक होने से आप खुद ऑनलाइन केवाईसी कर सकते हैं। पेंशन अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करने या मोबाइल नंबर लिंक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया नीचे लेख में प्रदान की गयी है।
पेंशन केवाईसी करना क्यों आवश्यक है?
विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन या विकलांग पेंशन पाने वालों में कई ऐसे लाभार्थी हैं जो अब नहीं या मृत हो गए हैं लेकिन उन्हें अभी भी पेंशन जा रहे रही है। ऐसे पेंशन खातों की जाँच कर उन्हें इन Social Security Pension Schemes का लाभ नहीं दिया जाएगा। साथ ही जो लोग पेंशन के लिए पात्र हैं। उनकी पेंशन केवाईसी करवाकर उन्हें सीधा उनके अकाउंट में पेंशन राशि पहुंचाई जाएगी। जिसके लिए सभी पेंशन धारकों को पेंशन आधार सत्यापन कराना जरूरी है।
पेंशन रजिस्ट्रेशन संख्या कैसे खोजें?
यदि आप अपने पेंशन की रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं तो आप उसे दोबारा प्राप्त कर सकते हैं | इसके लिए निम्न प्रक्रिया का पालन करें –
- इसके लिए आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। यहां होम पेज पर “पेंशन आवेदक लॉगिन “ के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने Important Links का पेज खुलेगा यहां आपको रजिस्ट्रेशन संख्या प्राप्त करने का विकल्प मिल जायेगा।
- आप इस विकल्प पर क्लिक करें अब आप अगले पेज पर पहुँच जायेंगे।
- यहां आपको अपना अकाउंट नंबर दो बार डालना है। इसके बाद अपना रजिस्टर मोबाईल नंबर डाल कर “Submit” पर क्लिक करें।
- अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाई देगा इस नंबर को यद् करें या कंही लिख करके रख दें|
अपने पेंशन अकाउंट के साथ मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?
अपने पेंशन खाते के साथ मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आप नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन कर मोबाइल नंबर जोड़े।
- इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- यहां आपको “UPDATION OF MOBILE NUMBER IN EXISTING OLD APPLICATIONS “ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा। जंहा आपको सबसे पहले अपनी पेंशन का चयन करना होगा। (Oldage, Widow, Divyang)
- इसके बाद आपको अपनी खाता संख्या दर्ज करनी होगी यह आपको दो बार भरनी होगी।
- अब अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करें और “Send OTP” पर क्लिक करें। अब आपके नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा उसे दर्ज करें।
- ओटीपी का सत्यापन करने के बाद आपको दिए गए कैप्चा कोड को भरकर “सबमिट” पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आपके पेंशन अकाउंट में मोबाईल नंबर लिंक हो जायेगा।
Pension KYC Online Update Kaise Kare
Widow Pension Kyc, Old Age Kyc, Disabled Pension Kyc करने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया अपनाकर अपनी द्धावस्था पेंशन विकलांग पेंशन या विधवा पेंशन का लाभ रहें।
- इसके लिए आपको सबसे पहले आप अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
- यहां आपको सबसे पहले अपनी पेंशन का चयन करना होगा।
- इसके बाद आपको “आवेदक लॉगिन” पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा। यहां आपको सबसे पहले पेंशन का चयन करना होगा।
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें और Send OTP बटन पर क्लिक करें।
- अब प्राप्त OTP को दर्ज कर दिए गए कैप्चा कोड को भरें और “Login” पर क्लिक करें।
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने डैशबोर्ड खुल जाएगा।यहां आपको आधार सत्यापन ई केवाईसी के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज कर आधार सत्यापित करना होगा।
- इस प्रकार से आप आसानी से खुद मोबाइल के जरिये अपना पेंशन केवाईसी आधार लिंक पूरा कर सकते हैं।