Mukhyamatri Arthik Kalyan Yojana 2023;- राज्य में निवास करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना का शुभारंभ वर्ष 2014 में किया गया था। राज्य सरकार द्वारा जारी इस योजना का प्रमुख उद्देश्य प्रदेश में रहने वाले उन सभी बेरोजगार एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों को जीवन यापन हेतु नए रोजगार स्थापित कराके आर्थिक सहायता प्रदान करना है। ताकि राज्य के अधिक से अधिक नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त करके अपना खुद का रोजगार स्थापित करके आत्मनिर्भर बन सके।
तो दोस्तों, आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना | Mukhyamatri Arthik Kalyan Yojana से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जिससे आप इस योजना के तहत आवेदन करके आसानी से इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। तो दोस्तों, आज हम आपको बताएंगे कि मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना मैं किस प्रकार आवेदन करना है। इसके अतिरिक्त हम आपको मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के लाभ दस्तावेज,पात्रता आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी संक्षिप्त रूप से देंगे।
मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना 2023
प्रिय पाठको, जैसा कि हमने आपको ऊपर अपने लेख के माध्यम से सूचित कर दिया है कि इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों के लिए शुरू की गई है। दोस्तों जैसा कि आपको पता ही है कि कोविड-19 संक्रमण आने के बाद देश की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है जिसके कारण प्रत्येक राज्य में बेरोजगार युवाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। इस स्थिति से निपटने के लिए देश की प्रत्येक राज्य सरकारे अपने नागरिकों को लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन करती रहती हैं।
इसी तर्ज पर मध्य प्रदेश सरकार ने भी मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना का शुभारंभ किया है। जिसका लाभ राज्य सरकार प्रदेश के कमजोर वर्ग के 18 से 35 वर्ष की आयु के बीपीएल कार्ड बाले जो या तो असंगठित क्षेत्रों से हैं यहां वह बेरोजगार किस श्रेणी में आते हैं, उन्हें मध्य प्रदेश सरकार स्वरोजगार स्थापना हेतु कम लागत वाले उपकरण व 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी। जिससे राज्य के बेरोजगार नागरिक खुद का रोजगार स्थापित करके आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम बढ़ाएंगे। राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर एवं बेरोजगार नागरिकअब घर बैठे ही मध्य प्रदेश शासन स्वरोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Brief Details Of Mukhyamatri Arthik Kalyan Yojana MP
नाम | मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना |
राज्य | मध्य प्रदेश |
शुरुआत | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा |
वर्ष | 2023 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
लाभार्थी | प्रदेश के कमजोर वर्ग के बीपीएल कार्ड धारक |
उद्देश्य | स्वरोजगार स्थापित करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना |
योजना राशि | 50,000 रुपए |
ऑफिशियल वेबसाइट | msme.mponline.gov.in |
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना लाभ
तो दोस्तों, जैसा कि हमने आपको ऊपर अपने एक लेख के माध्यम से सूचित कर दिया है कि यदि आप इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो आपको मध्य प्रदेश सरकार द्वारा स्वरोजगार स्थापित करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। नीचे हमने आपको कुछ बिंदुओं के माध्यम से मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के बारे में बताया हुआ है जिन्हें आप ध्यान पूर्वक पढ़ सकते हैं।
- मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश के संपूर्ण कमजोर बीपीएल वर्ग एवं बेरोजगार नागरिकों को स्वरोजगार स्थापित करने में आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
- प्रदेश सरकार की ओर से जो भी पात्र नागरिक योजना के तहत आवेदन करते हैं तो उन्हें 50,000 रुपए की परियोजना राशि आर्थिक सहायता के रूप में मुहैया कराई जाएगी।
- राज्य में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत काफी हद तक कम किया जाएगा।
- मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग के नागरिकों के लिए परियोजना का 15 प्रतिशत अनुसूचित जाति, जनजाति आदि को योजना की लागत का 50% यानी 15000 रुपए की कम से कम धनराशि प्राप्त हो सकेगी।
- राज्य सरकार द्वारा जारी इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रदेश के नागरिक ऑनलाइन आवेदन कर अपने पैसे के साथ-साथ समय भी बचा पाएंगे।
- मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना की शुरुआत के बाद प्रदेश के नागरिक अपना स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करके आत्मनिर्भर बनने की ओर कदम बढ़ा पाएंगे।
- प्रदेश सरकार द्वारा जारी इस योजना का लाभ राज्य के हाथ ठेला चालक, साइकिल रिक्शा चालक, स्ट्रीट वेंडर आदि ले पाएंगे।
मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना पात्रता
प्रदेश में जितने भी इच्छुक नागरिक हैं जो इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए उनके पास निम्नलिखित पात्रता मानदंड का होना आवश्यक है तभी वह मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत आसानी से आवेदन कर पाएंगे।
- जो नागरिक मध्य प्रदेश राज्य के स्थाई निवासी हैं केवल वह इस योजना के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता की आयु 18 से 55 वर्ष के बीच होने चाहिए।
- राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक की कोई भी शैक्षिक योग्यता तय नहीं की गई है।
- प्रदेश सरकार की ओर से संचालित योजना का लाभ केवल वही नागरिक ले सकते हैं जिनका नाम सरकारी बैंक व राष्ट्रीय कृत बैंक की डिफॉल्टर लिस्ट में शामिल नहीं है।
- यदि आवेदनकर्ता राज्य सरकार द्वारा स्वरोजगार योजना का लाभ प्राप्त कर रहा है तो वह इस योजना के पात्र नहीं माना जाएगा।
- मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना का लाभ केवल उन्हीं बेरोजगार नागरिकों को दिया जाएगा जो स्वरोजगार स्थापित करना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना आवश्यक दस्तावेज
राज्य के जितने भी इच्छुक नागरिक जो इस योजना MP Economic Welfare Scheme के तहत आवेदन करके लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपके पास तो जरूरी दस्तावेजों का होना अनिवार्य है जो आवेदन करते समय काम आएंगे। नीचे हमने कुछ बिंदु के माध्यम से जरूरी दस्तावेजों का उल्लेख किया है।
- आपके पास पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड) का होना अनिवार्य है।
- निवास प्रमाण पत्र
- बीपीएल राशन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया- Registration Form
- सर्वप्रथम आवेदन कर्ताओं को योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपके सामने एक होम पेज ओपन हो जाएगा।
- इस होम पेज पर आपके सामने आर्थिक कल्याण योजना का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसमें आपको ‘आवेदन करें’ के विकल्प पर क्लिक करना है
- जैसे ही आप उस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने योजना से संबंधित विभागों की लिस्ट ओपन हो जाएगी, जिसमें आपको अपने से संबंधित विभाग को चुनना है।
- यह सब करने के पश्चात आपको अगले पेज पर Sign up के लिए अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासवर्ड भरना है
- इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद आप को दिए गए कैप्चा कोड को भरना है और Sign up के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- यह सब करने के पश्चात आपके सामने एक नया लॉगइन पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको योजना का चुनाव, मोबाइल नंबर, पासवर्ड एवं दिए गए कैप्चा कोड को भरकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके समक्ष आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- इस फॉर्म में आप से पूछी गई संबंधित संपूर्ण जानकारी सही-सही दर्ज करनी है।
- संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको फोन में मांगेगा इस सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
- सभी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
आर्थिक कल्याण योजना आवेदन स्थिति जानने की प्रक्रिया – Application Status
- आवेदन की स्थिति जानने के लिए सर्वप्रथम आवेदनकर्ता को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपके सामने एक होम पेज ओपन हो जाएगा।
- इस होम पेज पर आपको आर्थिक कल्याण योजना के ऑप्शन में ”आवेदन करें” के विकल्प को चुनना है।
- यह सब करने के पश्चात आपके सामने विभागों की लिस्ट ओपन हो जाएगी जिसमें आपको अपने विभाग का चयन करना है।
- विभाग का चयन करने के पश्चात आपको अगले पेज पर Sign up के नीचे Track Application का ऑप्शन दिखाई देगा।
- Track Application के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपना एप्लीकेशन नंबर भरना है।
- एप्लीकेशन नंबर बनने के पश्चात आपको GO के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के पश्चात आपके स्क्रीन के सामने आवेदन की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी जिसे आप ध्यान पूर्वक पढ़ सकते हैं।
IFSC कोड सर्च करने की प्रक्रिया
- आवेदन की स्थिति जानने के लिए सर्वप्रथम आवेदनकर्ता को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपके सामने एक होम पेज ओपन हो जाएगा।
- इस होम पेज पर आपको आर्थिक कल्याण योजना के ऑप्शन में ”आवेदन करें” के विकल्प को चुनना है।
- यह सब करने के पश्चात आपके सामने विभागों की लिस्ट ओपन हो जाएगी जिसमें आपको अपने विभाग का चयन करना है।
- विभाग का चुनाव करने के पश्चात आपको साइन अप वाले ऑप्शन के नीचे Search IFSC कोड का ऑप्शन दिखाई देगा।
- जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको अपने IFSC Code को दर्ज करना है।
- IFSC Code को दर्ज करने के पश्चात Search के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- प्ले करने के पश्चात आपको अपनी स्क्रीन के सामने इससे जुड़ी सभी संबंधित जानकारी खुल कर आ जाएंगे
- जिसके बाद इससे जुडी सभी जानकारी आपके सामने खुलकर आ जाएगी।
संपर्क करें:-
प्रिय दोस्तों, आज हमने आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी आसान भाषा में प्रदान कर दी है। यदि आपको फिर भी किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान आसानी से पा सकते हैं।
- Toll Free Number : 07556720200, 07556720203