मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना 2023 आवेदन फॉर्म : वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना की शुरुआत

 Mukhyamantri Vriksharopan Protsahan Yojana 2023 – छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा पर्यावरण में सुधार के लिए राज्य में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना शुरुआत की है। योजना शुरुआत छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा 1 जून 2021 को की गयी थी। योजना के तहत वृक्षारोपण के लिए लाभार्थियों को 10000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Chhattisgarh Vriksharopan Protsahan Yojana की सभी जानकारी विस्तार से प्रदान करेंगे। जिसमे हम आपको मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन, प्रोत्साहन राशि, पात्रता आदि सभी जानकारी प्रदान करेंगे।

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना 2023

छत्तीसगढ़ वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना का उदेश्य राज्य में वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करके पर्यावरण में सुधार लाना है। जैसा की आप जानते ही हैं की पर्यावरण को बचाये रखने के लिए वृक्षारोपण बहुत महत्वपूर्ण है जिसके लिए अब छत्तीसगढ़ राज्य सरकार प्रति एकड़ पर वृक्षारोपण करने के लिए दस हजार की प्रोत्साहन राशि दे रही है। राज्य की सभी ग्राम पंचायते व संयुक्त वन प्रबंधन समितियां योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक जून 2021 से योजना को राज्य में लागू कर दिया गया है। जिसके तहत किसानो को अपने खेतो में वृक्षारोपण करने के लिए 3 वर्षों तक 10000 रुपये प्रति वर्ष की राशि प्रति एकड़ के हिसाब से प्रदान की जाएँगी।मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना (Chief Minister Tree Plantation Incentive Scheme) की सभी जानकारी के लिए आर्टिकल के साथ बने रहें।

Chhattisgarh Chief Minister Tree Plantation Incentive Scheme – Highlights

योजना मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना
राज्य छत्तीसगढ़
शुरू की गयी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा
लाभ वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहन
लाभार्थी राज्य की सभी ग्राम पंचायते व संयुक्त वन प्रबंधन समितियां व किसान
उद्देश्य वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करना व पर्यावरण की सुरक्षा
प्रोत्साहन राशि 10,00 रूपए प्रति एकड़
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइ जल्द शुरू की जाएगी

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना २०२२ – उद्देश्य

योजना के मुख्य उदेश्य राज्य के नागरिकों को वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित करना है। जिससे पर्यावरण की सुरक्षा की जा सके। इसके लिए राज्य सरकार वृक्षारोपण करने के लिए लाभार्थियों को प्रति वर्ष प्रति एकड़ के हिसाब से 10000 रूपये का प्रोत्साहन प्रदान करेगी। योजना के तहत लाभ पाने के लिए वृक्षारोपण के छह माह के भीतर संबंधित वन अंचल कार्यालय में पंजीकरण कराना होगा। इसके साथ ही किसानो को भी योजना के तहत लाभ प्रदान किया जायेगा इसके लिए उन्हें अपनी जमीनों पर फल, बांस, लघु वनोपज और औषधीय पौधे लगाने होंगे।

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना – क्रियान्वयन (Implementation)

वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी है जिसका क्रियान्वयन का कार्य मुख्य वन संरक्षक एवं कृषि उत्पादन आयुक्त की सहभागिता द्वारा की जाएगा। साथ योजना को जिला स्तर पर क्षेत्रीय वन मंडल अधिकारियों किया जायेगा। इसके अलावा ग्राम पंचायत अपने पास उपलब्ध राशि से वाणिज्यिक वृक्षारोपण किये जाने पर 1 वर्ष बाद उन्हें सफल वृक्षारोपण के आधार पर सरकार द्वारा 10,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना 2023 – पात्रता मानदंड

  • योजना के तहत केवल राज्य के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं।
  • वृक्षारोपण हेतु कम से कम 1 एकड़ भूमि का होना अनिवार्य है।
  • राज्य की सभी ग्राम पंचायते व संयुक्त वन प्रबंधन समितियां योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
  • मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना का लाभ वृक्षारोपण के 1 साल बाद प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना – लाभ व विशेषताएं

  • CG CM Tree Plantation Incentive Scheme के तहत लाभार्थियों को वृक्षारोपण (Tree Plantation) करने के लिए प्रति एकड़ 10000 रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
  • राज्य के किसानो को धान की फसल के बदले इमारती लकड़ी, गैर इमारती लकड़ी, फलदार वृक्ष, बांस, अन्य लघु वनोपज एवं औषधीय पौधों का वृक्षारोपण करने पर तीन वर्ष तक योजाना के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • योजना के तहत राज्य के नागरिकों को वृक्षारोपण के प्रोत्साहित कर पर्यावरण को शुद्ध किया जायेगा।
  • साथ ही यदि संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के पास उपलब्ध राशि से राजस्व भूमि पर व्यवसायिक आधार पर वृक्षारोपण किया जाता है, तो उन्हें भी एक साल बाद 10 हजार रुपये प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना – आवेदन करें

यदि आप छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी हैं और आप मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए अभी सरकार द्वारा कोई जानकारी उपलब्ध नहीं की गयी है जल्द ही सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जैसे ही मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन की जानकारी हमे प्राप्त होती है, तो हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको सूचित कर देंगे।

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना ऑफलाइन आवेदन करें

  • इसके लिए आपको अपने क्षेत्र के वन परिक्षेत्र कार्यालय मे जाना होगा। यहां आपको कार्यलय में अधिकारी से योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • अब आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियां सही से भरनी होंगी। इसके साथ आपको मांगे गए आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने होंगे।
  • इसके बाद आपको मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना एप्लीकेशन फॉर्म को कार्यालय में जमा करना होगा।
  • इसके बाद अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन की जाँच कर आपको योजना के तहत प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें –

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना PDF डाउनलोड

Leave a Comment