मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना फॉर्म 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व कार्यान्वयन प्रक्रिया

जैसा कि आपको पता ही है कि हमारे देश में बहुत से ऐसे नागरिक हैं जिनकी आर्थिक स्थिति काफी हद तक खराब है जिस वजह से वह दवाइयां खरीदने में असमर्थ है। देश प्रदेश के ऐसे नागरिकों के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से विभिन्न प्रकार की योजनाओं का प्रारंभ किया जाता है। इस योजना के तहत गरीब वर्ग के नागरिकों को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जाती है। प्रिय पाठको, आज हम आपको Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे, आवेदन प्रक्रिया, लाभ, विशेषताएं, दस्तावेज आदि की जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana 2023

प्रिय दोस्तों, जैसा कि आपको पता ही है कि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना 2023 का शुभारंभ 2 अक्टूबर 2011 को राजस्थान के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा किया गया था। राज्य सरकार द्वारा जारी इस योजना के तहत राजकीय चिकित्सालय में आने वाले संपूर्ण नागरिक जो आर्थिक रूप से कमजोर है, उन्हें दवा सूची में सम्मिलित दवाइयां बिल्कुल फ्री उपलब्ध कराई जाएंगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत राज्य के संपूर्ण चिकित्सा संस्थानों में दवा वितरण के लिए जिला मुख्यालय पर 40 जिला औषधि भंडार गृह निर्मित किए गए हैं।

इसके अलावा औषधि भंडार दवा सूची मैं 713 प्रकार की दवाइयां, 180 सर्जिकल एवं 77 सूचर्स को मिलाया किया गया है। हमारी जानकारी के अनुसार लगभग 971 औषधियां बिल्कुल फ्री में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अतिरिक्त बाहर के लोगों के लिए दवा वितरण केंद्र ओपीडी के समयानुसार सेट किया जाएगा। इमरजेंसी एवं इनडोर मरीजों के लिए दवा की उपलब्धता 24 घंटे जारी रहेगी। यदि किसी वजह से दवाइयों की अनुपलब्धता होती है तो राजू साला की ओर से जल्द ही दवाइयों को उपलब्ध कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना 2022

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना पंजीकरण का उद्देश्य

राज्य में रहने वाले वह नागरिक जो आर्थिक रूप से कमजोर है अर्थात जिनकी पारिवारिक स्थिति अच्छी ना होने के कारण दवाइयां खरीदने में असमर्थ हैं। ऐसे लोगों को प्रदेश सरकार  इस योजना के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय में आने वाले संपूर्ण रोगियों को आवश्यक दवा सूची में सम्मिलित दवाइयों को बिल्कुल फ्री में उपलब्ध कराएगी। ताकि वह इन दवाइयों की मदद से अपने स्वास्थ्य में जल्द से जल्द सुधार ला सके। इसके अलावा इस योजना की शुरुआत के बाद देश के नागरिक आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन पाएंगे। राजस्थान चिकित्सा विभाग द्वारा इस योजना के तहत राज्य में 24 घंटे दवाइयों की उपलब्धता तय की जाएगी। जिससे राज्य का कोई भी जरूरतमंद नागरिक दवाइयों से वंचित ना रह पाए। यही इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है।

Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana Registration Form 2023 की संक्षिप्त जानकारी

योजना का नाम मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना 2023
शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा
उद्देश्य जरूरतमंद नागरिकों को निशुल्क दवा उपलब्ध करवाना
लाभार्थी राजस्थान के पात्र नागरिक
राज्य राजस्थान
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों
ऑफिशल वेबसाइट यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के लाभ तथा विशेषताएं

  • इस योजना की शुरुआत राजस्थान के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा की गई है।
  • मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का शुभारंभ राज्य सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 2011 को आरंभ की गई थी।
  • राज्य सरकार द्वारा जारी इस योजना के तहत राजकीय चिकित्सालय में आने वाले संपूर्ण अतरंग एवं बहिरंग रोगियों को आवश्यक दवा सूची में सम्मिलित दवाइयां बिल्कुल फ्री में मुहैया कराए जाएंगे।
  • के संपूर्ण चिकित्सा संस्थानों में दवा वितरण करने के लिए जिला मुख्यालय पर 40 जिला औषधि भंडार ग्रह स्थापित किए गए हैं।
  • राजस्थान चिकित्सा विभाग द्वारा जारी दवा सूची में लगभग 971 औषधियों को सम्मिलित किया गया है।
  • बाहर से आने वाले रोगियों के लिए दवा वितरण केंद्र ओपीडी अपने अनुसार समय सुनिश्चित करेगी।
  • इसके अतिरिक्त राज्य में इंदौर एवं आपातकालीन मरीजों के लिए दवा की उपलब्धता 24 घंटे मुहैया कराई जाएगी।
  • दवाई वितरण केंद्र में यदि किसी कारण वश दवाइयों की अनुपलब्धता होती है तो इस स्थिति में राज्य चिकित्सालयों की मांग अनुसार स्थानीय क्राय कर दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएंगी।

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की वित्तीय प्रगति

वित्तीय वर्ष 2021-22
केंद्रीय सहायता (प्रावधान) 360 करोड़
राज्य निधि (प्रावधान) 790 करोड़
योग (प्रावधान) 1150 करोड़
राज्य निधि (व्यय) 377. 49 करोड़
केंद्रीय सहायता (व्यय) 116. 17 करोड़
योग (व्यय) 493. 66 करोड़
NOTE :- इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत 2021-22 में 600 करोड़ रुपए का प्रावधान है जिसमें राज्य की 40% एवं केंद्र की 60% हिस्सेदारी है।

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की पात्रता एवं दस्तावेज़

  • सर्वप्रथम आवेदनकर्ता का राजस्थान राज्य स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदनकर्ता अंतरंग एवं बहिरंग रोगियों में सम्मिलित होने चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • शुल्क की रसीद
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया

  • योजना के तहत आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने नजदीकी चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में जाना होगा।
  • विभाग में जाने के पश्चात आपको वहां पर योजना से संबंधित अधिकारी से मुख्यमंत्री निशुल्क दवा आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेना है।
  • आवेदन आपका नामको प्राप्त करने के पश्चात आपको इस फॉर्म में पूछी गई आप से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आदि सही-सही दर्ज कर देनी है।
  • संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के पश्चात आपको मांगे गए दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न कर लेना है।
  • यह सब करने के पश्चात अब आप इस आवेदन फॉर्म को उसी कार्यालय में जमा करा दें।
  • यह सब प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात आप सफलतापूर्वक मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना 2023 के तहत आवेदन कर पाएंगे।

संपर्क करें:-

तो दोस्तों, आज हमने आपको राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना 2023 से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आपको फिर भी किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप हमें कमेंट करके या फिर नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान आसानी से पा सकते हैं।

  • विभाग – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग
  • फोन नंबर – 9887027251

Leave a Comment