Mukhyamantri Balak / Balika Protsahan Yojana Online Apply: इस मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना का आरम्भ बिहार राज्य सरकार ने साल 2023-24 वर्ष में दशवी परीक्षा में प्रथम या पहले स्थान पर आने वाले बालक और बालिकाओ अर्थार्थ छात्र व छत्राओं को प्रोत्शाहित राशि देने के लिए की गयी थी । योजना के अंतरगर्त जिन बालक और बालिका (छात्र व छत्राओं) ने वर्ष 2023-24 में दशवी क्लास की बोर्ड की परीक्षा प्रथम स्थान से पास की थी उन स्टूडेंट्स को बिहार राज्य सरकार की और से दस हज़्ज़ार रूपये की राशि इनाम में दी जाएगी । बोर्ड की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी जाति व धर्म या अन्य वर्ग के बालक ( छात्र ) और बालिकाओ ( छात्राओं ) को इस Mukhyamantri Balak -Balika Protsahan Yojana 2023 का फायदा मिलेगा।
Mukhyamantri Balak aur Balika Protsahan Yojana 2023
योजना के तहत द्वितीय स्थान से पास होने वाले केवल SC (अनुसूचित जाति )और ST (अनुसूचित जन जाति ) के बालक व बालिकाओ को विहार राज्य की सरकार के माध्यम से कुल 8000 रूपये राशि की आर्थिक सहायता के रूप दिए जायेंगे। Bihar Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana 2023 के तहत सभी छात्रों को वर्ष 2023-24 में दसवीं क्लास में पास होना और छात्र छात्राओं का अविवाहित (Passing 10th and compulsory for unmarried students in the year ) होना भी अनिवार्य व अव्यश्य्क है तभी वो व्यक्ति अर्तार्थ छात्र व छात्रा स्कीम के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीको से आवेदन कर सकते है ।
बालक व बालिकाओ को उपरोक्त योजना का लाभ लेने के लिए उसके परिवार की सालाना अर्जित -आय डेढ़ लाख रूपये होनी चाहिए इससे ज्यादा आय वाले के आवेदन को सरकार निरस्त कर देगी नियमो के अनुसार ।
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत लाभार्थियों की खोज
बिहार राज्य की सरकार द्वारा अच्छे व प्रशिक्षित युवा बेरोजगारों की खोज मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना-2023 के तहत शुरुआत हो गई है। सभी बेरोजगार युवा नागरिकों व लोगो को बिहार सरकार के माध्यम से कुल पांच हज़ार की राशि दी जाएगी।राज्य के वो लोग सभी लाभ इच्छुक व आवेदक लाभार्थियों तक इस स्कीम का फायदा देने के लिए डीसी श्री आदित्य रंजन जी के माध्यम से राज्य के उच्च -अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की गई है। इस बैठक में दिशा व निर्देश जारी किया गए है कि राज्य के बेरोजगार युवाओं व नागरिको का चयन किया जाए।
डीसी के माध्यम से यह सूचना भी दी गई है की इस योजना को बिहार राज्य सरकार ने बेरोजगारों व गरीब नागरिको की परशानी के हल को करने के लिए और गाँव व शहरी नागरिको को जो की बेरोजगार है को रोजगार से देने के लिए शुरू किया गया है।इस योजना के तहत सभी राज्य के लाभार्थियों नागरिको को हर वर्ष कुल पांच हज़ार रुपये दिए जायेंगे ।
बिहार राज्य के बालक व बालिका को प्रोत्साहन योजना -2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे
बिहार राज्य के जो इच्छुक नागरिक व व्यक्ति इस मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2023 का फायदा लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो ई- कल्याण बिहार राज्य की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे है और इस स्कीम का फायदा ले सकते है ।छात्रों को सिर्फ ऑनलाइन आवेदन करना होगा ।
बालक व बालिकाओ को अपने स्कूल जिस में की वो पढ़ते है वहा पर उस स्कूल में में किसी भी कागजात और ऑफलाइन आवेदन की अव्यश्य्कता नहीं है और आवेदन करने वाले छात्र को अपने अविवाहित होने की सूचना केवल ऑनलाइन आवेदन देनी होगी ।
बिहार राज्य सरकार की योजना “बालक /बालिका प्रोत्साहन स्कीम 2023” के अनुसार आवेदन करने वाले छात्रों का बैंक में बचत खता होना आवश्यक है, सयुंक्त खता नहीं मान्य होगा ,और बैंक और बचत खाता भी आधार कार्ड से लिंक होना बहुत जरुरी है ।इस स्कीम के तहत ऑनलाइन आवेदन का तरीका नीचे दिया हुआ है आपसे निवेदन है की उसे ध्यानपूर्वक पढ़े ।
Features of Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana 2023
योजना : | मुख्यमंत्री बालक / बालिका प्रोत्साहन योजना |
शुरू की गयी: | बिहार सरकार द्वारा |
किसको लाभ मिलेगा: | राज्य के 10 वी पास बालक /बालिका |
उद्देश्य क्या है : | राज्य के छात्र छात्राओं को प्रोटक्शन राशि प्रदान करना |
विभाग का नाम : | ई कल्याण विभाग बिहार |
वेबसाइट: | http://edudbt.bih.nic.in/ |
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना – दिशानिर्देश
- बिहार राज्य की सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बालक /बालिका प्रोत्साहन योजना-2023 योजना को पूर्णरूप से राज्यभर में चलाया जाये और कार्यप्रणाली में कोई परेशानी ना ए इसके राज्य सरकार की और से दिशा -निर्देश व नियम कानून भी दिए गए हैं ताकि इस योजना पर कोई बिन्ध्य न हो पाए इसके साथ ही सभी सम्बंधित विभागों को अलग-अलग कार्य के लिए जरुरी निर्देश भी दिए गए हैं।
- राज्य का सम्बंधित योजना का वह कार्य -विभाग जिसने पात्रता योग्यता प्राप्त वाले आवेदकों अथवा छात्रों को उच्च -प्रकार का प्रशिक्षण दिया है उस विभाग के राज्य स्तर व जिला स्तरीय उच्च व वरिष्ठ अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी भी दी गई है कि योग्यता व पात्रता रखने वाले बालक व बालिकाओ से आवेदन-पत्र लेकर राज्य के जिला स्तरीय उच्च समिति के समक्ष प्रस्तुत करें।
- योजना के तहत आवेदक अथवा लाभार्थी के बचत खाते में राशि पहुंचाने की जिम्मेदारी भी जिला स्तरीय उच्च अधिकारीयों की समिति को सौंपी दी गई है ।
- इस योजना का फायदा लेने के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को राज्य के सम्बंधित विभागों के माध्यम से चलाये जाने वाले कौशल प्रशिक्षण केन्द्रो के लिए भी मानकों पर प्रमाणित होना भी अति आवश्यक व अनिवार्य है।
- इसका मतलब यह है कि प्ररिक्षित व कुशल राज्य के युवा बेरोजगार ही योजना का फायदा ले सकते हैं।
बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना – उद्देश्य
इस योजना के अनुसार अब छात्र व छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन हेतु अपने विद्यालयों में जाने की जरुरत नहीं है और ना ही स्कूलों के बार-बार चक्कर लगाने की अव्यश्य्कता अब छात्रों व छात्रो किसी भी प्रकार की भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा ।
अब राज्य के विधार्थी घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । बिहार राज्य की बालक और बालिका प्रोत्साहन स्कीम2021 – 2023 के तहत बिहार राज्य सरकार के माध्यम से कक्षा 10 की बोर्ड की परीक्षा में प्रथम स्थान से डिवीज़न से पास होने वाले छात्रों को राशि 10 ,000 रूपये की प्रोत्साहन राशि उनकी सहायता तौर पर दी जाएगी ताकि बालक व बालिकाओ को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित कर सके ।
राज्य का कोई भी व्यक्ति यानी छात्र घर से ही बैठ इंटरनेट Online मुख्यमंत्री बालक बालिका इस राज्य की प्रोत्साहन योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
Benefits of Balak Balika Protsahan Yojana-2023
• स्कीम का फायदा केवल बिहार राज्य के बालक व बालिकाओ को ही दिया जाएगा जायेगा अन्य राज्य के बालक बालिका इस योजना के लाभ नहीं ले पायंगे ।
• बिहार बालक -बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत बिहार राज्य के छात्र व छात्राओं को बिहार की राज्य सरकार में जिन बालक व बालिका ने साल 2023 में दसवीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा में प्रथम डिवीज़न प्राप्त की है राज्य के उन छात्र व छात्राओं को बिहार राज्य की सरकार की और से राशि 10 ,000 की राशि का प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जायँगे ।
• इस स्कीम के अनुसार सेकंड डिवीज़न से परीक्षा में पास होने वाले सिर्फ SC , ST छात्र और छात्राओं को बिहार सरकार के माध्यम से आठ हज़ार रूपये की राशि सहायता के तौर पर दी जाएगी ।
• बिहार राज्य की इस योजना के तहत राज्य के सारे छात्र और छात्राओं को वर्ष 2023-24 में दशवी कक्षा में पास होना और छात्र छात्राओं दोनों का ही अविवाहित होना भी जरुरी है । बरना आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा
• इस योजना का फायदा लेने के लिए बिहार के राज्य के बालक व बालिकाओ दोनों को अविवाहित होने की शर्तो व दिशा निर्देशों को पूरा करना होगा ।
बिहार राज्य के स्थायी निवासी होने चाहिए वो ही योग्य होंगे ।
• बिहार राज्य के नियोजना लय में आवेदन करने वाला निबंधित होना चाहिए।सालाना आय 1.5 लाख रूपये होनी चाहिए ।
• राज्य कानून के अनुसार शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।
• आवेदक अपराधी नहीं होना चाहिए या फिर उसको 48 घंटे से अधिक जेल की सजा नहीं होनी हुई चाहिए।
• बालक व बालिका साल 2023 में दशवी कक्षा की बोर्ड की परीक्षा में प्रथम या द्वितीय यानी सेकंड डिवीज़न से पास जरूर होना चाहिए ।
• और आयु 18 से 35 वर्ष में के विच में ही होनी चाहिए।
• वोटर आई कार्ड
• जाति का प्रमाण पत्र असल व नक़ल
• सालाना आय का प्रमाण पत्र ( वर्तमान वर्ष का )
• दसवीं कक्षा का रिजल्ट व रजिस्ट्रेशन कार्ड
• पंजीकृत मोबाइल नंबर
• सेविंग अकाउंट -बैंक अकाउंट पासबुक
• पासपोर्ट साइज के 8 फोटो ग्राफ्स
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2023 आवेदन करे- Apply Online
बिहार राज्य के विद्यार्थी सरकारी स्कीम Mukhyamantri Balak Balika (10th Class Pass ) Protsahan Scheme 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की इच्छा रखते है नीचे दिए गए सभी तरीको को अच्छी प्रकार से पढ़े व उनको फॉलो करे और इस सरकारी बिहार योजना का फायदा उठाये ।
Fisrt Step ( 1st Step )
• सबसे पहले आवेदन करने वाले विधार्थी को योजना की आधिकारिक वेबसाइटपर जाना होगा , वह पर होम पेज ओपन हो जाएगा
• अब इस इसके बाद होम पेज पर ओपन के बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आपके सामने 3 विकल्प अथवा ऑप्शन दिखाई देंगे । इन तीनो ऑप्शन में सबसे नीचे के हिस्से में “मुख्यमंत्री बालक बालिका दशवी कक्षा पास प्रोत्साहन योजना -2023 हेतु ऑनलाइन आवेदन करे” के ऑप्शन पर जा कर क्लिक करे ।
- अब यहाँ तीर का निसान जहा पर है ऑप्शन पर जा कर क्लिक करे व इसके बाद आपकी कंप्यूटर या लैपटॉप की स्क्रीन पर आपके सामने आगे का पेज ( नेक्स्ट पेज ) ओपन हो जायेगा ।
- अब इसी पेज पर आप अपना नाम ,चेक करना नाम के जांच करने हेतु सबसे नीचे verify name and account details का विकल्प show होगा आपको इस विकल्प पर जा कर क्लिक करना है ।
- जैसे की आपके सामने ये पिक्चर में दिखाई दे रहा है :विकल्प पर जाने पर वह क्लिक कीजिये उसके बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर समाने एक नया लिंक खुल जाएगा ।
- अब आप यहाँ अपने ज़िले ( District ) और कॉलेज का चयन करना है । फिर आपको इस view वाले बटन को दवाना यानी की इस पर जा कर क्लिक करना होगा होगा । अब अगले पेज पर साल 2023 में जो स्टूडेंट पहले नंबर की डिवीज़न से पास हुए है उनके नाम की सूची सामने जाएगी ।
Second Step
- इसके बाद आवेदक को वापस सेकंड पेज पर जाना है । इसी पेज पर आपको click to apply विकल्प पर जा कर क्लिक करना है । “क्लिक करे” के तुरंत बाद सामने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आ जायेगा.
- इसमें आवेदक को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर को भरना होगा ,जन्म तिथि ,और दसवीं कक्षा में छात्र को टोटल नंबर मिले है उसे भी भरना होगा । और फिर एक कोड मिलेगा उसको भी भरना होगा । अब सभी इनफार्मेशन के भरने के उपरान्त लॉगिन बटन जा कर कर उस पर क्लिक करना होगा ।
- जैसे ही लॉगिन के बटन पर क्लिक करते है आप तुरंत ही लॉगिन आईडी पर चले जायेगे । इसके उपरान्त आप अपनी बैंक डिटेल्स पर क्लिक करना है । क्लिक करते ही अब आपके सामने आगे एक और फॉर्म ओपन हो जायेगा
- आवेदक को इस फॉर्म में अपनी सभी जरुरी व आवश्यक जानकारिया जैसे की आवेदक का पूरा नाम नाम , पिता का पूरा नाम ,माता का पूरा नाम ,रजिस्ट्रेशन नंबर जो है ,बैंक अकाउंट नंबर कोण से बैंक में है व बैंक की पूरी जानकारी ,आधार नंबर किया है , बैंक ifsc code आदि भरना होगा ।
- अब पूरी जानकारी फॉर्म में भरने के उपरान्त आप सेव के बटन पर जा कर सेव बटन पर क्लिक कीजिये go to home पर क्लिक करो । अब आवेदक को finalize Application के विकल्प पर भी क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद आपकी लैपटॉप या मोबाइल की स्क्रीन पर आगे का पेज ओपन हो जायेगा । यहाँ इस पेज पर आवेदक को सही का टिक मार्क को निशान लगाना होता है और अब लास्ट में फिर से फाइनल सबमिट -बटन पर क्लिक कीजिये । और इस प्रकार आपका ऑनलाइन आवेदन हो कम्पलीट हो जायेगा ।
आवेदन की स्थिति को कैसे देखे तरीका (View Application Status)
- सबसे पहले आवेदन करने वाले छात्र को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर इसके उपरान्त सामने होम पेज ओपन हो जायेगा।
- होम पेज पर सामने तीन विकल्प या ऑप्शन आएंगे । इन तीनो विकल्प में से सबसे नीचे “मुख्यमंत्री बालक -बालिका दशवी बोर्ड की कक्षा पास प्रोत्साहन स्कीम हेतु ऑनलाइन अप्लाई करे” के ऑप्शन पर क्लिक करना है होगा ।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने पश्चात आवेदक के सामने नेक्स्ट पेज ओपन हो जायेगा। यहाँ पेज पर Important Link का एक सेक्शन होगा आपको इस सेक्शन में से Click here to View Application Status का लिंक भी दिखाई देगा
उप्पर इस लिंक पर अब आपको क्लिक करना है । इस लिंक पर क्लिक करते ही सामने नेक्स्ट पेज ओपन हो जायेगा। इस पेज पर आवेदक को अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टेटस जांच के लिए अपना पंजीकृत रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा है ।
- अब यहाँ आवेदक को सर्च के बटन पर जा कर इस पर क्लिक करना है । इसके पश्चात ही आपके स्क्रीन पर आपके सामने ऑनलाइन आवेदन की डिटेल अथवा स्थिति आ जाएगी।
अकाउंट और नाम की डिटेल वेरिफिकेशन करने की प्रक्रिया
- आवेदक को पहले पहले ई- कल्याण की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है ।
- सामने होम पेज ओपन हो कर आएगा।
- अब इस होम पेज पर मुख्यमंत्री बालक व बालिका (दसवीं पास , 10th pass) प्रोत्साहन योजना- मुख्यमंत्री बालक-बालिका (दशवी [पास ) प्रोत्साहन स्कीम हेतु अप्लाई अथवा आवेदन करें के दिए हुए लिंक पर जा कर वहा पर क्लिक करना होगा।
- अब आवेदक को यहाँ पर “वेरीफाई नेम एंड अकाउंट” डिटेल लिंक पर जा कर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आवेदक अपने जिले और कॉलेज को सेलेक्ट को करना है ।
- अब तुरंत जैसे अपने जिले व कॉलेज को सेलेक्ट करेंगे आवेदक के कंप्यूटर स्क्रीन पर लिस्ट ओपन हो जाएगी।
- अब आवेदक इस लिस्ट से आवेदक का नाम और अकाउंट की को डिटेल वेरीफाई कर सकता हैं।
District Wise Total Rejected लिस्ट देखने process
- सर्व प्रथम आवेदक को ई -कल्याण की वेबसाइट ओपन करनी होगी ।
- कंप्यूटर पर अब आवेदक के सामने स्क्रीन पर होम पेज ओपन हो जाएगा ।
- इसी होम पेज पर आवेदक को मुख्यमंत्री बालक-बालिका 10th pass प्रोत्साहन स्कीम – मुख्यमंत्री बालक व बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करें का लिंक दिख जाएगा इसी लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- अब आवेदक को अपने District wise total Rejected सूचि के लिंक पर जा कर क्लिक करना होगा।
अब यहाँ पर एक और नया पेज ओपन हो कर आएगा जिसमें आवेदक को अपनी जिले और कॉलेज या विद्यालय के नाम को सेलेक्ट करना है ।
- इसके तुरंत बाद ही आवेदक को व्यू वाले बटन पर जा कर क्लिक करना है ।
- आवेदक व्यू के बटन पर जैसे ही क्लिक करेंगे कंप्यूटर पर या लैपटॉप पर स्क्रीन पर District Wise Rejected स्टूडेंट ki लिस्ट ओपन हो जाएगी।
District Wise Total List dekhne Ki Process
- सबसे पहले ई- कल्याण की वेबसाइट पर जाइये ।
- आवेदक के सामने होम पेज ओपन होगा ।
- आवेदक को होम पेज पर मुख्यमंत्री बालक- बालिका (10th क्लास passed) प्रोत्साहन योजना- 2023 और
- मुख्यमंत्री बालकऔर बालिका (दशवी कक्षा पास ) प्रोत्साहन योजना-2023 हेतु आवेदन करें वाले लिंक पर जा कर वहा पर क्लिक करना है ।
- आवेदक को District wise total summary के link पर क्लिक करना है ।
- इसके आवेदक को अपना कॉलेज ,डिस्ट्रिक्ट और कॉलेज को सेलेक्ट करना है ।
- अब आवेदक व्यू वाले बटन पर जा कर क्लिक करेगा ।
- Districkt Wise total Summry आपके लैपटॉप अथवा कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिख जाएगी ।
कैटोगरी द्वारा (Category-wise) Total summry List देखने का पूरा प्रोसेस( Pratikirya ) क्या है
- अब वो ही पुरानी प्रकिर्या आवेदक को दौरा दोहरानी होगी अर्थार्थ आवेदक को पहले ई कल्याण वेबसाइट को ओपन करना होगा ।
- सामने आवेदक के अब कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज ओपन हो जाएगा ।
- यहाँ अब होम पेज पर आवेदन करने वाले को “मुख्यमंत्री बालक- बालिका (10th क्लास पास ) की प्रोत्साहन योजना- 2023 ” मुख्यमंत्री बालक व बालिका (दशवी कक्षा पास ) प्रोत्साहन योजना हेतु अप्लाई अथवा आवेदन करें वाले लिंक पर क्लिक करे ।
- यहाँ पर आपके सामने Category-wise) Total summry List वाले लिंक पर क्लिक कीजिये ।
- अब यहाँ अपनी कैटेगरी को सेलेक्ट करे ।
- जैसे ही सेलेक्ट करेंगे सामने Category-wise)Total summry List होगी।