मध्य प्रदेश RTE एडमिशन 2023 : ऑनलाइन आवेदन पत्र – जाने MP आरटीई के फॉर्म कब भरे जाएंगे

MP RTE Admission Online Application Form 2023 24:- राज्य के आर्थिक कमजोर वर्ग और आरक्षित वर्ग के बच्चों के लिए मध्य प्रदेश आरटीई प्रवेश 2023-24 को शुरू किया गया है। इसके लिए आपको ऑफिसियल वेबपोर्टल rteportal.mp.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आपको बता दें की सरकार द्वारा राज्य के सभी निजी गैर-सरकारी विनियमित स्कूल को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा के अधिकार (RTE) के तहत आर्थिक कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित रखने का नियम बनाया है। यहां हम एमपी आरटीई एडमिशन 2023-24 ऑनलाइन आवेदन की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

मध्य प्रदेश RTE ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2023-24

राइट टू एजुकेशन (RTE) के नियम के तहत देश के हर बच्चे को शिक्षा लेने का मौलिक अधिकार (fundamental right) है। राइट टू एजुकेशन नियम साल 2009 में बनाया गया है और इस कानून के तहत निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागु किये गए। इसके तहत पिछड़ी जाति समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए हर प्राइवेट विद्यालय को 25% सीटें गरीब परिवारों के बच्चों लिए आरक्षित रखनी होती हैं। मध्य प्रदेश स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने RTE के तहत गरीब बच्चों के प्रवेश के लिए एमपी आरटीई एडमिशन आवेदन फॉर्म जारी किये हैं।

MP RTE Admission 2023-24 Highlights

आर्टिकल राइट टू एजुकेशन (RTE) प्रवेश
राज्य मध्य प्रदेश
वर्ष 2023
आवेदन की तिथि अप्रैल 2023
आवेदन की अंतिम तिथि मई 2023
लाभ मुफ्त शिक्षा
लाभार्थी राज्य के गरीब बच्चे (6 से 14 वर्ष)
उदेश्य ईडब्ल्यूएस समुदाय के बच्चों को मुफ्त स्कूल शिक्षा प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट https://rteportal.mp.gov.in/

एमपी आरटीई ऑनलाइन आवेदन 2023-24 का उद्देश्य

भारत सरकार द्वारा पुरे देश में 6 से 14 वर्ष की आयु के गरीब बच्चों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल में 25% सीटें आरक्षित करने का नियम बनाया है। इस नियम (RTE) के तहत राज्य के आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS) और आरक्षित वर्ग (SC/ST/PH) के बच्चों को शामिल किया गया है। इसका मुख्य उदेश्य बच्चों को विशेष प्राथमिकता मुफ्त में प्रदान करना है। जिससे राज्य के गरीब घर के बच्चे भी प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल में प्रवेश ले सके।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) प्रवेश क्या है?

आरटीई एक ऐसा नियम है जिसके तहत सभी प्राइवेट स्कूलों को 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने के लिए 25 % सीटें आरक्षित रखनी होती हैं। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE), भारत की संसद का एक अधिनियम है, जो 4 अगस्त 2009 को अधिनियमित किया गया था, मध्य प्रदेश में आप मध्य प्रदेश राइट टू एजुकेशन पोर्टल (RTE MP) के तहत फ्री एडमिशन पाने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट से नि:शुल्क शिक्षा योजना फॉर्म ऑनलाइन भरकर अपने बच्चों का आवेदन कर सकते हैं।

एमपी आरटीई प्रवेश 2023-24 महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

वर्ष 2023 के लिए MP RTE Admission की महत्वपूर्ण तिथियां निम्न प्रकार से हैं।

Start Date of Application Form April 2023
Last Date of Application Form May 2023
Print out to download the application form and submit the Verification Form April to May 2023
Verification of documents from the nearest public center April to May 2023
Application Form Correction May 2023
For uploading the verified documents on the portal June 2023
Allotment of seats after lottery draw by June 2023
Online lottery draw for making merit list after June 2023
Downloading of allotment letter to applicants from the portal by June 2023
Reporting by parents for taking admission to desired school Last week of June
Admission to school from July 2023

मध्य प्रदेश आरटीई एडमिशन 2023-24 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • मध्य प्रदेश आरटीई एडमिशन 2023-24 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले Madhya Pradesh State RTE Portal पर जाना होगा।
  • यहां आपको इसके होम पेज पर “ऑनलाइन आवेदन एवं प्रकिया हेतु क्लिक करें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक न्य पेज खुल जायेगा।
  • यहां आपको आवेदन प्रक्रिया के तहत “आवेदन पंजीयन” के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आरटीई आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  • अब आपको इस फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को सही से भरना होगा। जैसे स्थानीय निकाय, जैसे जिला, समग्र सदस्य आईडी, नाम, डेट ऑफ बर्थ, लिंग ,मोबाइल नंबर आदि
  • अब सभी जानकारी सही से भरने के बाद आपको मांगे गए दस्तावेज फॉर्म पर अपलोड करने होंगे।
  • इसके बाद आपको बच्चे की फोटो (100 KB)* अपलोड करना होगा और अंत में फॉर्म को सबमिट करना होगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से अपने बच्चे का एमपी आरटीई 2023 के तहत एडमिशन करा सकते हैं।

एमपी आरटीई ऑनलाइन एडमिशन 2023-24 के लिए आयु सीमा – Age Limit for MP RTE

मध्य प्रदेश आरटीई ऑनलाइन प्रवेश के लिए सरकार द्वारा आयु सीमा निश्चित की गयी है। जो निम् प्रकार से है –

प्रवेश स्तर की कक्षा का नाम आयु सीमा
प्री-प्राइमरी 3+ (PP3 +) 3 साल या उससे अधिक लेकिन 4 साल से कम होना चाहिए।
प्री-प्राइमरी 4+ (PP3 +) 3 साल 6 महीने या इससे अधिक लेकिन 5 साल से कम होना चाहिए।
प्री-प्राइमरी 5+ (PP3 +) 4 साल 6 महीने या इससे ज्यादा लेकिन 6 साल से कम होना चाहिए।
पहला कक्षा में 5 साल या उससे अधिक, लेकिन 7 साल से कम होना चाहिए।

Leave a Comment