[PDF] Kuvarbai Nu Mameru Yojana 2023 Application Form: કુવરબાઈ નુ મામેરુ સ્કીમ ફોર્મ, पात्रता, लाभ

Kuvarbai Nu Mameru Yojana online apply | Gujarat Kuvarbai Nu Mameru Yojana Form PDF | Kuvarbai Nu Mameru Yojana starting Date | गुजरात कुवरबाई नु मामेरू योजना दस्तावेज 

गुजरात राज्य सरकार द्वारा राज्य के गरीब परिवार की बेटियों के लिए Gujarat Kuvarbai Nu Mameru Yojana को शुरू किया गया है, योजना के तहत सरकार द्वारा गरीब परिवार की एक बेटी की शादी हेतु सहायता राशि प्रदान करेगी। (કુંવરબાઈનું મામેરું) Kuvarbai Nu Mameru Yojana के तहत केवल राज्य की गरीब परिवार की बेटिओं को लाभ दिया जायेगा। इस आर्टिकल में आपको गुजरात कुवरबाई नु मामेरू योजना आवेदन फॉर्म, पात्रता, लाभ, उद्देश्य सभी की जानकारी विस्तार से प्रदान की जाएगी।

Gujarat Kuvarbai Nu Mameru Yojana

गुजरात राज्य में कई ऐसे परिवार हैं जो अपनी आर्थिक हालत सही न होने के कारण अपनी बेटियों की शादी करने में असमर्थ है।ऐसी गरीब परिवार की बेटियों के विवाह के लिए सहायता करने हेतु राज्य सरकार द्वारा कुवरबाई नु मामेरू योजना को शुरू किया गया है। योजना के तहत लाभार्थी परिवार को 10000 रूपये की आर्थिक सहायता की जाएगी। इसके लिए आवेदक को सरकार द्वारा जारी किया गया आवेदन फॉर्म (કુવરબાઈ નુ મામેરૂ યોજનાનું અરજીપત્રક) भरकर जमा करना होगा। नीचे हम आपको योजना के आवेदन की पूरी जानकारी प्रदान कर रहें।

Kuvarbai Nu Mameru Yojana – उद्देश्य

कुवरबाई नु मामेरू योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब परिवारों की बेटियों की शादी हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना है। योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि से गरीब नागरिक को अपनी बेटी की शादी में बहुत मदद मिलेगी। यह योजना गुजरात के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की लड़कियों के लिए शुरू की गई थी। राज्य की सभी एससी -एसटी परिवार की बालिकाओं को शादी हेतु अनुदान प्रदान करना ही योजना का उद्देश्य है।

कुवरबाई नु मामेरू योजना (કુવરબાઈ નુ મામેરૂ) – लाभ व विशेषताएं

  • योजना के तहत राज्य की गरीब घर की बेटियों को शादी हेतु सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
  • कुवरबाई नु मामेरू के तहत सरकार द्वारा लाभार्थी बालिका को 12000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • यह धनराशि पहले 10000 रूपये थी जिसे राज्य के ex उपमुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री नितिन पटेल जी द्वारा बढ़ा कर 12000 कर दिया गया है
  • और Kuvarbai Nu Mameru Yojana के लिए सरकार द्वारा बजट का प्रावधान 80 करोड़ रुपए कर दिया गया है।
  • योजना के तहत प्राप्त होने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।
  • कुवरबाई नु मामेरू योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया को भी बहुत आसान रखा गया है। इसका आवेदन फॉर्म आपको आधिकारिक वबसाईट पर ऑनलाइन मिल जायेगा।

Kuvarbai Nu Mameru Yojana 2023 – Highlights

योजना का नाम कुवरबाई नु मामेरू (Kuvarbai Nu Mameru) योजना
राज्य गुजरात
शुरू की गयी राज्य सरकार द्वारा
संबंधित विभाग महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
लाभ शादी हेतु आर्थिक सहायता
लाभार्थी राज्य के एससी और एसटी परिवार की बेटियां
सहायता राशि 12000 रुपये
उद्देश्य गरीब परिवारों की बालिकाओं की शादी हेतु सहायता
 आधिकारिक वेबसाइट https://tribal.gujarat.gov.in/

Kuvarbai Nu Mameru Yojana – पात्रता व आवश्यक दस्तावेज

यदि आप भी Gujarat Kuvarbai Nu Mameru Yojana के तहत अपना आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास निम्न पात्रता व दस्तावेज का होना अनिवार्य है –

कुवरबाई नु मामेरू योजना ऑनलाइन आवेदन  पात्रता मानदंड 

  • आवेदनकर्ता गुजरात राज्य के मूल निवासी होने चाहिए।
  • कुन्‍वरबाई नु मामेरू योजना के तहत आवेदक एससी/एसटी वर्ग के परिवार से होना चाहिए।
  • योजना के तहत आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्रों में 1,20,000 और शहरी क्षेत्रों में 1,50,000
  • रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास खुद का बैंक खाता होना चाहिए।
  • आवेदक बालिका की आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

  1. पहचान पत्र हेतु आधार कार्ड या वोटर आईडी
  2. एड्रेस प्रूफ हेतु बिजली का बिल, टेलीफोन का बिल
  3. जाति प्रमाणपत्र
  4. जन्‍म प्रमाणपत्र
  5. आय प्रमाणपत्र
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
  7. बैंक पासबुक की फोटो कॉपी

Kuvarbai Nu Mameru Yojana Application Form

स्कीम के तहत आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा जारी किये गए आवेदन फॉर्म को भरना होगा। आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया का पालन करें।

  • इसके लिये आपको सबसे पहले गुजरात आदिवासी विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आपको इसके होम पेज पर नीचे लास्ट में “DOWNLOADS” के कॉलम में “Application Form” पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल जायेगा। यहां आपको सभी योजनाओं के आवेदन फॉर्म दिखेंगे।
  • अब आपको थोड़ा स्क्रॉल करके “Kuvarabaainu Mameru” के पीडीएफ पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने Kuvarbai Nu Mameru Yojana Application Form खुल जायेगा। यहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
  • या आप नीचे दिए गए सीधे लिंक के माध्यम से भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।

Download Kuvarbai Nu Mameru Yojana Application Form PDF

  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होंगी।
  • इसके बाद आपको अपने आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ संलग्न कर फॉर्म को संबंधित विभाग के कार्यलय में जमा करना होगा।
  • इसके बाद आपके आवेदन की जाँच की जाएगी। जाँच में सभी जानकारी सही पाए जाने पर आपको योजना के तहत लाभ प्रदान किया जायेगा।

Leave a Comment