(IFMIS Salary Slip Download) IFMS MP Treasury Portal Login at mptreasury.gov.in

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों को वेतन संबंधी स्लिप या पर्ची उपलब्ध कराने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल का नाम IFMIS MP Treasury Pay Slip Portal है। सरकार द्वारा लांच किए गए पोर्टल पर सरकारी कर्मचारी अपनी भुगतान पर्ची ऑनलाइन देख सकता है और डाउनलोड भी कर सकता है। कर्मचारी इस पोर्टल की सहायता से वेतन संबंधी सभी जानकारी को चेक कर सकता है। आज आप इस आर्टिकल के माध्यम से IFMIS MP Treasury Pay Slip Portal 2023 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जान पाएंगे। अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

IFMIS MP Treasury Pay Slip 2023

एमपी सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों को सैलरी स्लिप/ ट्रेजरी पे स्लिप/वेतन पर्ची ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए एक IFMIS नामक पोर्टल लांच किया गया है। इस IFMIS पोर्टल का पूरा नाम Integrated Financial Management Information System है। इस पोर्टल का संचालन मध्य प्रदेश के वित्त विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस IFMIS Portal पर सरकारी कर्मचारी लॉगइन कर पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाओं का लाभ ले पाएगा। पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए कर्मचारी को यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा। यदि आप भी मध्यप्रदेश राज्य के सरकारी कर्मचारी हैं और आप आईएफएमआईएस पोर्टल पर लॉगइन संबंधित से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

Highlights of IFMIS MP Portal 2023

Portal name IFMIS Portal
State Madhya Pradesh
Services Pay Slip download, NOC,Loan,T.A,GPF,L.A,Medical service etc.
Authority by Govt. of Madhya Pradesh
Service for Government Employees of MP
Department Finance Department
Helpline No. 18004198244
Official Website mptreasury.gov.in

How to Login at IFMS MP (mptreasury.gov.in/IFMS) Portal

  • आवेदक सबसे पहले IFMIS Portal ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।IFMIS MP Treasury Pay Slip Portal 2022
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचते ही आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक होम पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आप Login करने के लिए Sign In के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक लॉगइन पेज खुल जाएगा।IFMIS MP Treasury Pay Slip Portal 2022
  • इस पेज पर आप अपना User ID और Password दर्ज करें।
  • इसके बाद आप ‘Captcha’ कोड दर्ज करके ‘Login’ के बटन में क्लिक करें।
  • इस प्रकार आपकी IFMS Portal पर लॉगिन कर पाएंगे।

How to Reset Password of IFMS MP Treasury

  • आवेदक सबसे पहले IFMIS Portal ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचते ही आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक होम पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आप Sign In के ऑप्शन पर क्लिक करें।IFMIS MP Treasury Pay Slip Portal 2022
  • ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक लॉगइन पेज खुल जाएगा।
  • अब आप Forget Password वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आप अपना ‘User ID’ दर्ज करें।IFMIS MP Treasury Pay Slip Portal 2022
  • इसके बाद आप ‘Submit’ के बटन पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में ‘OTP’ आएगा।
  • इस ‘OTP’ को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करें और ‘Verify OTP’ के बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद एक Temporary पासवर्ड आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर शो होगा ,इसे नोट कर लें।
  • अब आप लॉगिन पेज पर जाएं और User ID और temporary पासवर्ड दर्ज करें।
  • इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप फिर से Temporary पासवर्ड,New Password और Confirm Password को डालकर ‘Save’ पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप IFMIS Portal पर अपना पासवर्ड रिसेट कर पाएंगे।

IFMS MP पोर्टल पर Salary Slip डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • आवेदक सबसे पहले IFMIS Portal ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचते ही आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक होम पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आप Login करने के लिए Sign In के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक लॉगइन पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आप अपना User ID और Password दर्ज करें।
  • इसके बाद आप ‘Captcha’ कोड दर्ज करके ‘Login’ के बटन में क्लिक करें।
  • लॉगइन बटन पर क्लिक करते ही आप IFMS MP के Dashboard पर पहुंच जाएंगे।
  • इसके बाद आप डैशबोर्ड पर ‘HRMIS Home’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप Report बाले सेक्शन में जाएंगे तो आप दो प्रकार के ऑप्शन देख रहे होंगे। जैसे– (a) Employee Payslip Report (b) Annual Salary Statement 
  • यदि आप अपनी सैलरी महीने के हिसाब से डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप ‘Employee Pay slip Report’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यदि आप अपनी सैलरी साल के हिसाब से डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप ‘Annual Salary Statement’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप IFMIS Portal पर सैलरी स्लिप डाउनलोड कर पाएंगे।

IFMS MP पोर्टल उपलब्ध सुविधाएं

इस पोर्टल पर सरकारी कर्मचारी के लिए उपलब्ध सुविधाएं निम्नलिखित हैं जिनकी जानकारी नीचे दी गई है।

  • No Objection Certificate (अनापत्ति प्रमाण पत्र)
  • General Provident Fund ( सामान्य प्रोविडेंट फण्ड)
  • Travelling Allowance (यात्रा भत्ता)
  • Leave Application (छुट्टी के आवेदन)
  • Medical Service (चिकत्सा सर्विस)
  • Loan (लोन)

Change Employee Profile Details IFMIS Portal

  • आवेदक सबसे पहले IFMIS Portal पर जाकर लॉगिन करें।
  • इसके बाद HRMIS Home सेक्शन के अंतर्गत  ESS (Employee Self Service) पर क्लिक करे।
  • अब आवेदन e-Profile सेक्शन के अंतर्गत Change Employee Profile पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पर आप Update Employee Details से संबंधित जानकारी जैसे- नाम,Employee कोड,जन्म तिथि,केटेगरी,Gender आदि दर्ज करें।
  • इसके बाद आवेदक को फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • अब आप ‘Contact Details’ वाले ऑप्शन को सिलेक्ट कर , पूछी गई जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद आप Valid Documents अपलोड करें।
  • अब आप  ‘Save’ करें और ‘Submit’ बटन पर क्लिक करे।
  • इस प्रकार आप अपनी प्रोफाइल को चेंज कर सकेंगे।

IFMIS Portal पर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बदलने की प्रक्रिया

  • आवेदक सबसे पहले IFMIS Portal पर जाकर लॉगिन करें।
  • इसके बाद HRMIS Home सेक्शन के अंतर्गत  ESS (Employee Self Service) पर क्लिक करे।
  • अब आवेदन e-Profile सेक्शन के अंतर्गत Change Profile Details’ के ‘Contact Details’ सेक्शन में जाएं।
  • इसके बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
  • अब आप अपना‘Mobile Number’ और ‘Email’ में से किसी को भी चेंज करने के लिए “Edit” बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद एक नया तेज खुद जाएगा, इस पेज पर आप अपना नया Mobile No / Email दर्ज कर “Update” बटन पर क्लिक करे।
  • अब आप ‘Update Employee Contact Details’ के बॉक्स पर टिक ☑ करें और “Submit” बटन पर क्लिक करे।
  • इस प्रकार आप IFMIS Portal पर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी चेंज कर पाएंगे।

Note ;- Official Website (mptreasury.gov.in/IFMS) ओपन करते समय कुछ समस्या आ रही होगी। जैसे साइट ओपन नहीं हो रही होगी। इसका मुख्य कारण आपके Browser की Pop-up सेटिंग ब्लॉक है। इस समस्या को दूर करने के लिए आप सबसे पहले ‘Pop-up’ सेटिंग को ‘Allow’ करें और फिर साइट को Refresh कर Open करें। 

निष्कर्ष

तो दोस्तों, हमने आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से IFMIS MP Treasury Pay Slip Portal 2023 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा दी हैं। यदि आपको अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कृपया करके नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या लिखकर पूछ सकते हैं। किसी भी योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट pmmodiyojnaa.in पर आते रहे हैं , धन्यवाद।

Leave a Comment