गौरा देवी कन्या धन योजना फॉर्म / Nanda Devi Kanya Dhan Yojana List 2023

Nanda Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Form 2023=>  उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना को प्रदेश की गरीब कन्याओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुरू किया गया है। सरकार की इस योजना के तहत गरीब या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / परिवार की बालिकाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिसके तहत पात्र छात्राओं के परिवार को 51000 रूपए की आर्थिक सहायता के साथ साथ बालिका के जन्म पर 11000 रूपए माता पिता को प्रदान किये जाएंगे।तो यदि आपके घर पर भी बेटी का जन्म हुआ है। तो आप भी बालिका के जन्म से लेकर उस के इंटर पास करने तक आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। पूरी जानकारी यंहा देखें।

गौरा देवी कन्या धन योजना फॉर्म 2023

उत्तराखंड Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के तहत उन सभी बालिकाओं को लाभ प्रदान किया जायेगा। जो गरीब या आर्थिक रूप से कमजोर हों। इन्हे योजना के तहत जन्म से लेकर उस के इंटर पास करने तक आर्थिक सहायता किश्तों में प्रदान की जाएगी। नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना के तहत राज्य के सभी BPL (SC ,ST ,EWS ) वर्ग के परिवारों को सरकार द्वारा 50000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके लिए बालिका राज्य में स्थित केंद्र सरकार /राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड के अधीन किसी विद्यालय से 12वीं कर रही हो या उत्तीर्ण हुयी हो। Gaura Devi Kanya Dhan Yojana पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, लाभ व इसके आवेदन की प्रक्रिया की पूरी जानकारी यहां देखें।

Nanda Gaura Devi Kanya Dhan Yojana – Highlights

योजना नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना
राज्य उत्तराखंड
प्रमुख विभाग समाज कल्याण विभाग उत्तराखंड
योजना शुरू हुई जनवरी 2018
शुरू की गयी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा
लाभ आर्थिक सहायता
लाभार्थी राज्य की गरीब परिवार की बेटियां
लाभ की राशि 51000 रूपए
उद्देश्य राज्य की बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना
आधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करें

उत्तराखंड नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना 2023 क्या है ?

जैसा की आप जानते हैं, की सभी राज्य सरकारें केंद्र के साथ मिलकर कन्याओं के लिए कई योजनाएं शुरू कर रही हैं। जिसमे से एक योजना उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की है। जिसका नाम Nanda Gaura Devi Kanya Dhan Yojana रखा गया है। आपको बता दें पहले यह दो अलग अलग योजनाएं थी। “नंदा देवी कन्या धन योजना ” और “गौरा देवी कन्या योजना” जिन्हे बाद में एक कर दिया गया जिसकी शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा जनवरी 2018 में की गयी थी। नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना के अंतर्गत लाभार्थी कन्याओं के जन्म पर माता पिता को 11000 रुपये व बालिका के इंटर की परीक्षा को उत्तीर्ण करने पर 50000 रूपये की धनराशि आर्थिक सहायता के रुप में प्रदान की जाएगी। यह धनराशि सीधे लभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana का उद्देश्य

Uttarakhand Gaura Devi Kanya Dhan Yojana का मुख्य उद्देश्य राज्य की सभी कन्याओं को सुरक्षित भविष्य प्रदान करना है। योजना के अंतर्गत बालिकाओं को जन्म से विवाह तक के व्यय में आर्थिक रुप से सरकार द्वारा सहायता की जाएगी। जिसमे लाभार्थी कन्याओं को सरकार द्वारा 51,000 रूपए की आर्थिक सहायता बेटी के जन्म होने पर किस्तों में प्रदान किए जाते हैं। इस योजना के माध्यम से प्रदेश की बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाया जायेगा। साथ लड़कियों के साथ होने वाले भेदभाव को कम करने में सहायता प्राप्त होगी। साथ ही इससे राज्य के लिंगानुपात (बालक और बालिकाओं के) को भी सही किया जायेगा।

गौरा देवी कन्या धन योजना के लाभ व विशेषताएं

उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना के तहत सरकार द्वारा कई लाभ प्रदान किये जायेंगे। जो निम्न प्रकार से हैं –

  • योजना के तहत सरकार द्वारा लाभार्थी बालिकाओं को उज्जवल भविष्य हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • योजना के माध्यम से राज्य में कन्याओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने हेतु 12वीं पास होने पर 51000 रूपए की धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • आप इस योजना के तहत मिलने वाली धनराशि को आप फिक्स्ड डिपाजिट के रूप में जमा कर 5 वर्ष के बाद लगभग 75000 रूपए प्राप्त कर सकते हो।
  • योजना में सबसे पहले जब बालिका का जन्म होता है, तब सरकार द्वारा कन्या के माता पिता को 11000 रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है ।
  • Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के माध्यम राज्य में बालिका के जन्म के अनुपात को बढ़ने के लिए कार्य किया जाएगा।
  • योजना के तहत अभी तक राज्य के कुल 2699 पंजीकृत विद्यालयों को योजना के अंतर्गत जोड़ा जा चूका है।
  • नंदा गोरा देवी कन्या धन योजना के जरिये प्रदेश में बालिकाओं की उच्च शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना आवेदन हेतु पात्रता

यदि आप उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको निम्न पात्रता को पूरा करना होगा।

  • योजना के तहत आवेदन करने वाली बालिका उत्तराखंड की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • आवेदक कन्या बीपीएल परिवार एससी, एसटी, ओबीसी एवं सामान्य वर्ग के परिवार से होनी चाहिए।
  • बलिका यदि 12 वीं की छात्रा है, या 12 वीं की परीक्षा पास कर चुकी हो। तो वे योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र हैं।
  • योजना के तहत वे सभी बालिकाएं पात्र हैं, जो केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त संसथान से पढाई कर रही हैं।
  • यदि आवेदक बालिका शहरी क्षेत्र से है तो उसके परिवार की वार्षिक आय 21206 रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • वंही यदि आवेदिका ग्रामीण क्षेत्र से है तो उसके परिवार की वार्षिक आय 15976 रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • एक परिवार से केवल दो लड़किया की योजना का लाभ पाएंगी।
  • योजना के तहत आवेदनकर्ता कन्या की आयु 1 जुलाई तक 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • यदि कोई बालिका शिक्षा के साथ साथ कंही पार्टटाइम काम करती हो, तो वह भी इस योजना के लिए पात्र होंगी।

नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

यहां हम आपको योजना के तहत आवेदन हेतु लगने वाले सभी दस्तावेजों की एक सूची प्रदान कर रहे हैं। यदि आप भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  1. आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
  2. राशन कार्ड (बीपीएल )
  3. छात्रा की 3 पासपोर्ट साइज फोटो
  4. राजस्व विभाग द्वारा प्रदत्त जाती प्रमाण पत्र
  5. परिवार रजिस्टर की नक़ल
  6. 12 वीं की उत्तीर्ण अंकतालिका
  7. आयु संबंधी प्रमाण पत्र (हाई स्कूल की अंकतालिका के अनुसार )
  8. वार्षिक आय प्रमाण पत्र
  9. अविवाहित होने का प्रमाण ( ग्राम प्रधान द्वारा सत्यापित )
  10. मोबाइल नंबर (बालिका या माता पिता में से किसी का भी)

गौरा देवी कन्या धन योजना आवेदन कैसे करें? (Application Form)

यदि आप भी Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। यहां आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा।
  • यहां आपको विद्यार्थी खंड के अनुभाग में “आवेदन पत्र” पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने गौरा देवी कन्या धन योजना आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  • यहां से आप आसानी से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। या फिर आप नीचे दिए गए सीधे लिंक के माध्यम से भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हो।

Download Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Application Form PDF

  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म में कुछ आवश्यक जानकारी भरनी होंगी। जैसे-
  1. विद्यालय का नाम
  2. छात्रा का परूा नाम (हिन्दी में)
  3. छात्रा का परूा नाम (अँग्रेजी में)
  4. पिता का नाम
  5. माता का नाम
  6. पिता का व्यवसाय
  7. माता का व्यिसाय:
  8. छात्रा की अन्य बहनो के नाम (यदि हों)
  • ऊपर दी गयी सभी जानकारी को सही से भरने के बाद आपको फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।
  • नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना आवेदन फॉर्म को अपने स्कूल में जमा करवा सकते हैं। या फिर इसे आप डीपीओ ऑफिस में जमा कर दें।
  • इस प्रकार आप आसानी से Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Application Form भरकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

गौरा देवी कन्या धन योजना आवेदन की स्थिति चेक करें

यदि आप भी अपने आवेदन की स्थिति की जाँच करना चाहते हैं। निम्न चरणों का पालन करें –

  • इसके लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • अब आप इसके होम पेज पर पहुँच जायेंगे। यहां आपको वर्तमान स्थिति जानें पर क्लिक करना है”
  • इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाओगे। यहां आपको निम्नलिखित जानकारियाँ भरनी होंगी। जैसे –
  • सभी जानकारी भरने के बाद के अपने स्कूल का चयन करें। और फिर छात्रवृत्ति आवेदन संख्या भरें।
  • इसके बाद आपको दिए गए कैप्चा कोड को सही से भरकर अंत में “Search” पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप आसानी से गौरा देवी कन्या धन योजना आवेदन की स्थिति की जाँच कर सकते हैं।

नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना पंजीकृत स्कूलों की लिस्ट 2023

यदि आप योजना के अंतर्गत आने वाले स्कूलों की जानकारी पाना चाहते हैं, तो निम्न चरणों का पालन करें।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आपको इसके होम पेज में स्कूल खण्ड के अनुभाग पर “पंजीकृत स्कूलों की सूची” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। जंहा आपको अपने जिले का चयन करना होगा।
  • चयन करते ही आपके सामने गौरा देवी कन्या धन योजना पंजीकृत स्कूल लिस्ट खुल जाएगी।

नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना सम्पर्क करें

Designation Name Office Address Phone/Fax E-Mail
Nodal Officer IT Cell-Social Welfare and Tribal Welfare Bhagat Singh Colony, MDDA ,Dalanwala Dehradun-248001, Uttarakhand Phone: 0135-2674121, 2674122, 2669764
WhatsApp No: 6395221188
Toll free No: 1800-180-4236
itcell[hypen]swd[hypen]uk[at]nic[dot]in or swditcell[at]gmail[dot]com

नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

  • प्रश्न=> गौरादेवी कन्याधन योजना के अंतर्गत एक परिवार की कितनी पुत्रियों के लिए लाभ दिया जाता हैं ?
    उत्तर => एक परिवार (एक दम्पति) की अधिकतम दो पुत्रियों को ही योजना का लाभ मिल सकता है।
  • प्रश्न => गौरादेवी कन्याधन योजना के अन्तर्गत किस प्रकार बालिका को योजना का लाभ प्रदान किया जाता हैः-
    उत्तर => योजनान्तर्गत गरीबी की रेखा से नीचे निवास कर रहे समस्त परिवारों की बालिकाओं एंव अनुसूचित जाति की बालिकाओं द्वारा इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बालिका को उसके नाम से रू० 50,000/- (रूपये पचास हजार मात्र) की धनराशि स्वीकृत की जाती है।
  • प्रश्न => योजना के अन्तर्गत किस तरह की बालिका पात्र होगी?
    उत्तर => (क) योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति वर्ग , अनुसूचित जनजाति वर्ग एंव सामान्य जाति वर्ग की ऐसी बालिका पात्र होगी, जिसने राज्य में स्थित केन्द्र सरकार/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड के अधीन किसी विद्यालय से इण्टरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो। योजना के अन्तर्गत संस्थागत तथा व्यक्तिगत दोनों ही प्रकार की बालिकायें पात्र होगी, परन्तु व्यक्तिगत छात्रा के मामले में छात्रा अविवाहित होनी चाहिए तथा उसकी आयु अनुदान स्वीकृत होने के वर्ष की 01 जुलाई को 25 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए । (ख) पूर्ण कालिक/ अंश कालिक रूप से सेवायोजित छात्रा इस सुविधा हेतु पात्र नही होगी ।
  • प्रश्‍न => गौरादेवी कन्याधन योजना के आवेदन पत्र कहॉ से प्राप्त किये जायगें?
    उत्तर => गौरादेवी कन्याधन योजना के आवेदन पत्र संबंधित विद्यालय जहॉ से बालिका द्वारा इन्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हों, संबंधित जिले के जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय,संबंधित विकास खण्ड अधिकारी कार्यालय में तैनात सहायक समाज कल्याण अधिकारी से निशुल्‍क प्राप्त किये जा सकते है।

Leave a Comment