TEC Online Registration & Login ID and Password: CSC Certificate Download 2023

TEC/CCE Registration 2023: नमस्कार दोस्तों आज आप इस लेख के माध्यम से TEC Registration 2023 के बारे में जानेंगे। सीएससी द्वारा टीईसी सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कर TEC Certificate प्राप्त कर सकते हैं। इस सर्टिफिकेट के माध्यम से आप सीएससी सेंटर खोल सकते हैं। आज आप इस आर्टिकल के माध्यम से TEC Certificate से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे टीईसी सर्टिफिकेट क्या है ? , सर्टिफिकेट प्राप्त करने की प्रक्रिया , सर्टिफिकेट के लाभ तथा दस्तावेज आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारी इस पोस्ट को अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें।

TEC Registration 2023

यदि कोई व्यक्ति सीएससी 2023 के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करने के बारे में सोच रहा है तो उसके लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है कि सीएससी द्वारा TEC (Telecentre Entrepreneur Course) के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जैसे ही आप सीएससी द्वारा TEC सर्टिफिकेट नंबर प्राप्त करेंगे उसके बाद आप बड़ी ही आसानी से सीएससी सेंटर खोल सकते हैं। CSC TEC Cerificate प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा, तभी आप यह सर्टिफिकेट प्राप्त कर पाएंगे।CSC TEC Registration Online 2022

आप सभी जानते हैं कि सीएससी सेंटर खोलना इतना आसान नहीं है आपको सबसे पहले सीएससी के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन होगा , रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर दे दिया जाएगा , जब आप CSC TEC Cerificate प्राप्त कर लेंगे, तब कहीं जाकर आप सीएससी सेंटर खोल सकते हैं। CSC TEC Cerificate Registration process 2023 से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

CSC TEC Registration Online 2023Highlights

Scheme Name CSC TEC Registration Online 2023
Full Form Telecentre Entrepreneur Course
Launched By CSC e-Governance Services India Limited
Department Ministry of Electronics and Information Technology
Beneficiary person willing to open csc center
Application Process online
official website Click here
year 2023
Artical Category CSC

CSC Telecentre Entrepreneur Course Registration2023

दोस्तों टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स सीएससी अकादमी द्वारा डिजाइन किया गया एक सर्टिफिकेशन कोर्स है। इस कोर्स के माध्यम से सभी ग्राम स्तरीय उद्यमियों यानी वीएलई और नागरिकों को रोजगार मिल सकेगा। इस कोर्स के माध्यम से वह लोगों की कई प्रकार की सहायता करने में सक्षम होंगे। सीएससी द्वारा इस कोर्स के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सेवाओं की जानकारी देने के लिए डिजाइन किया है।

आपको बता दें कि इस कोर्स के माध्यम से सभी CSC VLE और नागरिकों को प्रमाणित VLE बनाता है। यह कोर्स करने से एक आम नागरिक अपना सीएससी केंद्र खोल सकता है। सीएससी के द्वारा सभी मौजूदा और आगामी परियोजनाओं के लिए प्रमाणित VLE को प्राथमिकता दी जाती है। नवोदित प्रतिभा वाले व्यक्ति के लिए यह कोर्स सूचना और संचार प्रौद्योगिकी आधारित केंद्र शुरू करने का एक अच्छा साधन है। इसका उपयोग करने से समुदाय को प्रौद्योगिकी से संबंधित सेवाएं दी जा सकती हैं।

इस टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स के माध्यम से नागरिकों को कंप्यूटर, इंटरनेट और अन्य डिजिटल तकनीकों तक पहुंचने में मदद और सुविधा दी जाएगी। इस कोर्स के माध्यम से डिजिटल कौशल विकसित होने के साथ-साथ सभी महत्वपूर्ण जानकारी को एकत्रित करने, बनाने, सीखने और दूसरों के साथ संवाद करने में सक्षम बनाएगा। आपको बता दें कि टैलीसेंटर उद्यमी देश के लगभग हर कोने में मौजूद है, इसे कॉमन सर्विसेज सेंटर के नाम से जाना जाता है।

सीएससी टीईसी रजिस्ट्रेशन 2023 के लिए पात्रता 

  • आवेदक के पास VID (Aadhaar Virtual ID) और पैन नंबर होना चाहिए।
  • लाभार्थी की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए।
  • आवेदक को स्थानीय भाषा के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए।
  • लाभार्थी को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए।

Requirements of CSC New Registration 2023

  • Computer with internet connection
  • Scanner
  • Printer
  • Web Cam
  • Hard disk with minimum space
  • Minimum of 512mb RAM
  • CD Drive
  • Licensed Windows 7/ XP/ 10

सीएससी टीईसी रजिस्ट्रेशन 2023 के लिए दस्तावेजों की सूची

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आवेदक का फोटो
  • उच्चतम शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • पहचान का प्रमाण
  • पते का प्रमाण
  • Cancelled cheque
  • मोबाईल नंबर
  • ईमेल आइडी
  • बैंक पासबुक

CSC TEC Online Registration Process 2023

यदि आप सीएससी टीईसी के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्टर करना चाहते हैं, तो आप कृपया करके हमारे द्वारा बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें।

  • TEC में Registration करने के लिए आवेदक सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए। CSC TEC Registration Online 2022
  • जैसे ही आवेदक ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचेगा, उसकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक होम पेज खुल जाएगा।
  • इस होम पेज पर आवेदक Login With us के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा। CSC TEC Registration Online 2022
  • इस पेज पर आप कई सारे ऑप्शन देख रहे होंगे, लेकिन आपको इन सभी ऑप्शन में से Register के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर TEC Registration Form खुल जाएगा। CSC TEC Registration Online 2022
  • इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे;- Name, Mobile Number, Email आदि दर्ज करें।
  • सभी जानकारी सटीक दर्ज करने के बाद फोटो भी अपलोड करें।
  • इसके बाद कैप्चा कोड भी दर्ज करें।
  • सभी डिटेल्स दर्ज करने के बाद अच्छी तरीके से चेक करें और submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Note:- जन्मतिथि सिलेक्ट करते समय 1990 से पहले वाले किसी भी व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन नहीं करना है अन्यथा आपका रजिस्ट्रेशन रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

  • जैसे ही आप Tec Registration form submit उसके बाद आपको पेमेंट करना है।
  • इस टीईसी रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद CSC eGovernance Service India Limited द्वारा Payment Page पर पहुंचा दिया जाएगा।
  • इस पेज पर आप किसी भी Payment method इस्तेमाल करके TEC का application फीस भरना है।
CSC TEC Registration Online 2022
  • पेमेंट करने के बाद टीईसी की तरफ से ट्रांजैक्शन डीटेल्स और यूजर आईडी प्राप्त होगी।
  • इस user-id को आप कहीं पर भी नोट कर लें और जो आपने मोबाइल नंबर दर्ज किया है वही आपका पासवर्ड माना जाएगा। CSC TEC Registration Online 2022
  • इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन टीईसी के अंतर्गत सफलतापूर्वक दर्ज हो जाएगा।

TEC Login ID and Password

  • आवेदक सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।
  • जैसे ही आवेदक ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचेगा, उसकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक होम पेज खुल जाएगा।
  • इस होम पेज पर आवेदक Login With us के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा। CSC TEC Registration Online 2022
  • इस पेज पर आप कई सारे ऑप्शन देख रहे होंगे, लेकिन आपको इन सभी ऑप्शन में से Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक पेज खुल जाएगा। CSC TEC Registration Online 2022
  • इस पेज पर आप user-id और पासवर्ड दर्ज करके लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप telecentre entrepreneur course पोर्टल के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • यदि आप TEC Certificate Number प्राप्त करना हैं।
  • TEC Certificate Number आपको TEC Portal पर उपलब्ध सभी असाइनमेंट को पूरा करना है।
CSC TEC Registration Online 2022
  • असाइनमेंट को पूरा करने के लिए आप लर्निंग टैब के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप पीडीएफ के माध्यम से टीईसी कोर्स की संपूर्ण जानकारी हासिल करें।
  • जैसे ही आप सीएससी पोर्टल पर उपलब्ध सभी असाइनमेंट कोर्स को कंप्लीट कर लेते हैं , उसके बाद आपको TEC Certificate और TEC Certificate Number दे दिया जाएगा।
  • इसके बाद आप बड़ी ही आसानी से सीएससी सेंटर खोल सकते हैं।

टीईसी रजिस्ट्रेशन के बाद आईडी और पासवर्ड गलत बता रहा है तो क्या करें ?

यदि आवेदक का टीईसी रजिस्ट्रेशन करने के बाद आईडी और पासवर्ड गलत बता रहा है , तो इसके लिए

  • आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • उसके बाद आप Forget Password के ऑप्शन पर क्लिक करें।CSC TEC Registration Online 2022
  • इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपका नाम और पासवर्ड भेज दिया जाएगा।
  • यदि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर अभी भी नाम और पासवर्ड नहीं आया है तो इसके लिए आपको 24 से लेकर 48 घंटो तक इंतजार करना पड़ेगा।

note ;- सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले 10 असाइनमेंट पूरे करने होंगे , उसके बाद आपको अंतिम परीक्षा के लिए उपस्थित होना है। जैसे ही आप की अंतिम परीक्षा सफलतापूर्वक हो जाएगी, उसके बाद आपको ऑनलाइन प्रमाण पत्र डाउनलोड करना होगा।

TEC/CCE Incorrect login Details fix

  • गलत TEC/CCE नंबर से लोगिन करने पर यह समस्या आ सकती है।
  • गलत पासवर्ड से लॉग इन करने पर भी यह समस्या आ सकती हैं।

note ;- TEC/CCE नंबर यूजरनेम होता है और लॉगइन करते समय यह पूरा नंबर दर्ज करना होता है। उदाहरण के लिए मेरा TEC/CCE नंबर TEC1908666*** है। यदि लॉगिन करते समय सिर्फ 1908666*** दर्ज करते हैं तो यह गलत माना जाएगा। इसलिए लॉगइन करते समय पूरा TEC/CCE नंबर TEC1908666*** दर्ज करना है। इसके अतिरिक्त न्यू पासवर्ड बनाने पर बीच में स्पेस ना दें।

सारांश

तो दोस्तों, हमने आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से CSC TEC Registration Online 2023 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा दी है। यदि आपको अभी भी इसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कृपया करके नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप  ईमेल आईडी पर अपनी समस्या लिखकर बड़ी ही आसानी से समाधान प्राप्त करते हैं। हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी की जानकारी नीचे दी गई है , धन्यवाद।

  • हेल्पलाइन नंबर ;- 1800 3000 3468
  • ईमेल आईडी ;- tec[dot]support[at]cscacademy[dot]org
  • पता ;-CSC e-Governance Services India Ltd.238, Okhla Phase IIIBehind Modi Mill New Delhi -110020
  • Call: Timings: 9:30 am to 6:00 pm (Monday to Saturday)
  1. Mr. Varun Chauhan – (+91 8178941519)
  2. Mr. Deepak Sharma – (+91 7800080439)

TEC Registration से संबंधित पूछे गए प्रश्नों के उत्तर

  • TEC का क्या मतलब है ?

इसका पूरा नाम Telecentre Entrepreneur Course है। यह एक कोर्स होता है। इस कोर्स के माध्यम से आवेदक को सीएससी के तहत ट्रेनिंग दी जाती है।

  • क्या TEC पंजीकरण करने के लिए कोई शुल्क देना होता है ?

    हाँ! TEC Certificate प्राप्त करने के लिए शुल्क देना पड़ता है। इसके लिए आपको TEC के अंतर्गत रेजिस्ट्रैशन करना है और कोर्स पूरा करने के लिए फीस जमा देना है।

  • क्या CSC registration करने के लिए TEC number होना अनिवार्य है ?

    हाँ! सीएससी रजिस्ट्रेशन करने के लिए टीईसी नंबर देना जरूरी होता है। सीएससी के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन केवल 3 तरीकों से किया जा सकता है। जैसे VLE Code, TEC Number ओर SHG Code . उसके बाद ही सीएससी केंद्र खोल सकते हैं।

  • टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स मैं कोन अप्लाइ कर सकता है ?

    देश का कोई भी व्यक्ति इस ट्रेनिंग कोर्स को पूरा करने के लिए आवेदन कर सकता है। चाहे वह सीएससी केंद्र खोलना चाहता है अथवा नहीं।

  • टीईसी रजिस्ट्रैशन फीस कितनी हैं ?

    TEC registration की फीस ₹1500 है।

  • TEC Registration केसे कर सकते हैं ?

    टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स करने के लिए आप सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।

1 thought on “TEC Online Registration & Login ID and Password: CSC Certificate Download 2023”

Leave a Comment