Bihar Virdhjan Pension Yojana Bihar 2023
बिहार प्रदेश सरकार ने Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana 2023 को आरम्भ किया था ताकि बुजुर्ग पुरुष व महिलाओ को उनके बुढ़ापे में वो अपना जीवन अच्छी प्रकार से काट सके किसी और व्यक्ति के उप्पर निर्भर ना रहना ना पड़े इसके लिए उन बुज्रुर्गो को आर्थिक सहायता के रूप में पेंशन का प्राबधान किया गया है ।
हम इस बिहार राज्य वृद्धजन पेंशन स्कीम को दो चरणों में वांट सकते है । जिस बुजुर्ग व्यक्ति या महिला की उम्र 60 वर्ष से 79 वर्ष के बीच में होगी उनको 400 रूपये की राशि हर महीने पेंशन के तौर पर दी जाएगी।
और जिन बुजुर्ग की आयु 80 साल से ज्यादा है उनको 500 रूपये प्रत्येक महीने पेंशन के रूप में प्रदान की जाएगी। जी इस पेंशन योजना के इच्छुक व्यक्ति व महिलाये है वो Social Security Pension Management Information System Department Of Social Welfare Government of Bihar STATE की वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है।
मतलब अब किसी कार्यालय और ऑफिस के चक्कर काटने की जरुरत भी नहीं है घर बैठे ऑनलाइन ही ये कार्य हो सकता है।
योजना के लिए कैसे आवेदन फॉर्म भरे , एप्लीकेशन कैसे स्टेटस, आवेदन कैसे और कहा से करें, योग्यता व पात्रता किया है ,इन सभी की पूरी जानकारी इस हिंदी के लेख में दी गयी है।
अतः आपसे निवेदन है की इस हिंदी आर्टिकल को ध्यानपूर्वक व अच्छी प्रकार से पढ़े।
Key Highlights Of बिहार वृद्धजन पेंशन योजना – 2023
योजना: | मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, Bihar State Govt. |
शुरू : | 01 अप्रैल 2019 |
विभाग का नाम : | बिहार समाज कल्याण विभाग, बिहार राज्य सरकार |
साल: | 2023 |
किसको लाभ मिलेगा : | राज्य के 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो को |
आवेदन कैसे करे: | Online |
वेबसाइट: | www.sspmis.bihar.gov.in |
योजना के लाभ और पात्रता और योग्यता शर्ते
- बिहार राज्य के वो स्थाई नागरिक अथवा व्यक्ति जो 60 साल की उम्र को पार कर चुके है वो बुजुर्ग मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना-2023 के लिए ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
- जो नागरिक रिटायर्ड हो चुके है सरकारी नोकरी से वो व्यक्ति या महिला इस योजना के लिए अप्लाई नहीं कर सकते।
- बिहार राज्य का वो व्यक्ति या योजना के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति दूसरी किसी भी प्रकार की अन्य पेंशन सरकारी स्कीम का फायदा ना ले रहा हो।
- यह योजना “मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना ” का फायदा पेंशन धारक को जीवन भर तक दिया जाता रहेगा ।
राशि सीधे बैंक अकाउंट में होती रहेगी । - इस मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अनुसार 60 से 79 साल के उम्र वाले बुजुर्गों को 400 रुपये महीने की पेंशन और 80 साल से अधिक साल के व्यक्ति या बुजुर्ग को को 500 रुपये हर महीने पेंशन दी जाएगी।
Documents Required for Bihar Old Age Pension Scheme:
बिहार वृद्धजन पेंशन योजना-2023 हेतु जरुरी व आवश्यक कागजातों की जानकारी :
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र वोटिंग कार्ड
- बैंक में बचत अकाउंट पासबुक
- आयु का प्रमाण -पत्र
- पासपोर्ट साइज के 8 फोटोग्राफ्स
- पंजीकृत मोबाइल नंबर
- Aadhar Consent Form कॉपी
पेंशन योजना के लिए कैसे आवेदन कैसे करें ( How To Apply Online )
इस पेंशन योजना के लिए आवेदक की पात्रता , योग्यता व ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है, सभी जरुरी दिशा निर्देश और जानकारी निचे हिंदी -लेख में ध्यानपूर्वक पढ़िए :
- सर्वप्रथम आवेदक को मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- योजना की वेबसाइट ओपन करने के बाद होम पेज पर “Register for MVPY” विकल्प पर क्लिक कीजिये ।
- अब यहाँ पर ऑनलाइन आवेदन के फॉर्म में पूछी सभी जानकारि जिले का पूरा नाम (जो आधार कार्ड में भी हो),Block की पूरी डिटेल्स , स्कीम/योजना, EPIC No. (Voter ID No.), वोटिंग आई -कार्ड के में अंकित नाम, आधार कार्ड संख्या, आधार कार्ड के अनुसार पूरा व सही सही नाम, आधार कार्ड पर अंकित या लिखा हुआ जन्म तिथि आदि-इतियादी की जानकारी भर दें, अब आवेदक को “आधार सत्यापन करें” के बटन पर क्लिक करना होगा , अगर आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारी सत्य होगी तो आधार का सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी और आवेदक अब अब “Proceed प्रक्रिया शुरू करें” के बटन पर क्लिक कर दे ।
- आवेदक के सामने MVPY रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। अब आवेदक रजिस्ट्रेशन फॉर्म को बड़े ही ध्यान से व अच्छे से सही सही से भरें,ऑनलाइन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भर दें और जरुरी कागजात भी अपलोड कर दें।
- अब आवेदन के फॉर्म पूरा होने के बाद “Preview” बटन पर जा कर क्लिक कर दीजिये , और अंत में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में दी गई सभी भरी गई जानकारी की दोवारा से अच्छी प्रकार से जाँच करें ताकि किसी भी गलती की आशंका ना रहे। अब Final सबमिशन के लिए आगे बढिये ।
- और इस तरह से आपका बिहार वृद्धजन पेंशन योजना -2023 के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन पूर्ण कर सकते है।
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना Application Status (एप्लीकेशन स्टेटस) कैसे देखें:
- सबसे पहले आवेदक बिहार वृद्ध पेंशन एप्लीकेशन स्टेटस का मालूम करने के लिए आप योजना की वेबसाइट पर जाए।
- वेबसाइट पर जाने के बाद “Register for MVPY” ऑप्शन पर क्लिक कीजिये ।
- और अब “Search application Status” के ऑप्शन को मुख्य menu के द्वारा सेलेक्ट करे ।
- आवेदक को अब अपना “आधार कार्ड -नंबर, लाभार्थी की आईडी, खाता की संख्या, और स्वीकृति संख्या” में से एक ऑप्शन को सेलेक्ट करे और उसकी जानकारी भी दें।
- सही सही जानकारी भरने के बाद कैप्चा कोड जरूर भरे और अब “application Status आवेदन की स्थिति खोजें” बटन पर जा कर क्लिक करें।
- यहाँ पर आप सारी सही सही इनफार्मेशन भरने के बाद ही आवेदक मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना-2023 के अपने एप्लीकेशन स्टेटस को मालूम कर सकते है।
Links – BiharVirdhjan Pension Yojana
बिहार वृद्धजन पेंशन आवेदन फॉर्म : | यहाँ क्लिक करें |
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन एप्लीकेशन online स्टेटस देखें | यहाँ क्लिक करें |
Govt. website : | www.sspmis.bihar.gov.in |
[MVPY रजिस्ट्रेशन]:- अगर किसी पाठक के मन में कोई सवाल है तो कोई व्यक्ति बिहार वृद्धजन पेंशन योजना 2023: Mukhyamantri Virdhjan Pension Status के सम्बन्ध में निचे कमेंट कर कर के पूछ सकते है। हम उसका उत्तर देंगे-