भावांतर भुगतान योजना Registration, हेल्पलाइन नंबर

MP Bhavantar Bhugtan Yojana 2023:-नमस्कार दोस्तों, मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश के किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन करती रहती है। आज हम आपको ऐसी ही एक योजना भावांतर भुगतान योजना 2023 के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी शुरुआत प्रमुख रूप से प्रदेश के किसानों को उनकी फसल का सही लाभ देने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत राज्य के संपूर्ण किसानों के बैंक खाते में बिक्री मूल्य और लाभकारी मूल्य के बीच अंतर का भुगतान किया जाएगा। तो दोस्तों, यदि आप भी भावांतर भुगतान योजना ऑनलाइन आवेदन से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Bhavantar Bhugtan Yojana 2023 

जैसा कि हमने आपको ऊपर अपने इस लेख के माध्यम से बताया है कि भावांतर भुगतान योजना का शुभारंभ मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के किसानों के हित के लिए किया है। किसानों की कृषि फसलों में लगातार गिरावट को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने पहली बार अक्टूबर 2019 में भावांतर भुगतान योजना को जारी किया था। जिसका प्रमुख उद्देश्य लगातार गिर रहे कृषि फसलों की कीमतों को स्थिर बनाए रखना था। फसल की कीमतों को स्थिर रखने के लिए राज्य सरकार इस Bhavantar Bhugtan Yojana 2023 के तहत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। राज्य के किसान इस योजना के तहत बाजार में बिकने वाली फसलों की कीमतों में हो रहे नुकसान की भरपाई हेतु आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं। लाभ प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम आवेदन कर्ता को योजना के तहत पंजीकरण कराना होगा। Bhavantar Bhugtan Yojana 2022 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य सरकार ने पिछले 5 वर्षों में कुल 118.57 लाख किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए निशुल्क पंजीकृत करा चुके हैं, जिनमें से लगभग 64.50 लाख किसानों से 2416 लाख टन खरीदा जा चुका है। MP Bhavantar Bhugtan Yojana के तहत लाभार्थी किसानों को सीधा लाभ पहुंचाने के लिए राज्य सरकार उनके बैंक खाते में आर्थिक सहायता के रूप में धनराशि ट्रांसफर कर रही है। प्रिय दोस्तों, राज्य के जितने भी किसान योजना हेतु लाभ लेने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करना चाहते हैं तो वह ई उपार्जन की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं।

भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत सम्मिलित फसले

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले इस योजना के अंतर्गत केवल 8 फसलों को रखा गया था जिनमें कुछ दाल और कुछ तेल वाली फसलें शामिल थी। लेकिन अब इस योजना के तहत कुल 13 फसल लाभ हेतु लाई गई हैं जिन्हें रवि और खरीफ की फसलें कहते हैं। भावांतर योजना के अंतर्गत आने वाली उन सभी फसलों का नाम नीचे हमने सूची में दे दिया है जिसे अब ध्यान पूर्वक पढ़ सकते हैं।

मिनिमम सपोर्ट प्राइस में प्राप्त होने वाली फसल उरद, मूंग, तुअर, धान(चावल)
योजना के अंदर आने वाली फसल सोयाबीन, कपास, ज्वार, बाजरा, मक्का, उरद, गेहूं, मूंगफली, तिल, रामतिल, मूंग
भावांतर योजना में शामिल 13 फसलें अरहर, गेहूँ, मक्का, सोयाबीन, ज्वार, बाजरा, कपास, उरद, मूंगफली, तिल, मूंग, रामतिल, धान

Brief details of MP Bhavantar Bhugtan Yojana 2023

राज्य मध्य प्रदेश
योजना भावांतर भुगतान योजना
वर्ष 2023
उद्देश्य फसल संबंधी समस्याओं को दूर करना
शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
संबंधित विभाग मध्य प्रदेश कृषि विभाग
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें

भावांतर भुगतान योजना के तहत 2023 की फसल समर्थन मूल्य सूची

खरीफ की फसल:-

  • अरहर – 5675 रुपए प्रति क्विंटल
  • कपास मध्यम रेसा – 5150 रुपए प्रति क्विंटल (500 रु/ क्विंटल फ्लेट भावांतर दिया जाएगा)
  • रामतिल – 5,877 रुपए प्रति क्विंटल
  • ज्वार हाईब्रिड – 2430 रुपए प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन – 3,399 रुपए प्रति क्विंटल (500 रु/ क्विंटल फ्लेट भावांतर दिया जाएगा)
  • मक्का – 1,700 रुपए प्रति क्विंटल (500 रु/ क्विंटल फ्लेट भावांतर दिया जाएगा)
  • धान – 1750 रुपए प्रति क्विंटल
  • धान ग्रेड ए – 1770 रुपए प्रति क्विंटल
  • बाजरा – 1950 रुपए प्रति क्विंटल
  • ज्वार मालडंडी – 2450 रुपए प्रति क्विंटल
  • उड़द – 5,600 रुपए प्रति क्विंटल
  • कपास लंबा रेसा – 5450 रुपए प्रति क्विंटल (500 रु/ क्विंटल फ्लेट भावांतर मुहैया कराया जाएगा)
  • तुअर – 5675 रुपए प्रति क्विंटल
  • मूँग- 6,975 रुपए प्रति क्विंटल
  • तिल – 5,675 रुपए प्रति क्विंटल
  • मूँगफली – 4,890 रुपए प्रति क्विंटल

रबी की फसल:-

  • सरसों – 4,000 रुपए प्रति क्विंटल
  • तुअर मॉडल रेट = 3860 रु/ कुंतल (1 से 30 अप्रैल 2018 के लिए )
  • चना – 4,400 रुपए प्रति क्विंटल
  • गेहूं का समर्थन मूल्य =  2000 रुपए/ क्विंटल
  • लहसुन – 3200 रुपए प्रति क्विंटल (अनुमानित)
  • मसूर – 4,250 रुपए प्रति क्विंटल
  • प्याज – 8 रुपए प्रति किलो (अनुमानित)

Eligibility and Documents for Bhavantar Bhugtan Yojana  2023

  • सर्वप्रथम आवेदन कर्ता का मध्य प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक का किसान होना अनिवार्य है।
  • आवेदक का आधार कार्ड या समग्र आईडी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • प्रमाण पत्र
  • पंजीकरण हेतु मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता
  • लाभार्थी किसान के पास सिकमी / पट्टा भूमि के मामले में, प्राधिकरण का पत्र और मूल भूमि मालिक की ऋण पासबुक होनी चाहिए।
  • पासपोर्ट साइज फोटो

भावांतर भुगतान योजना के तहत पंजीकरण करने की प्रक्रिया

  • आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आवेदनकर्ता को ई उपार्जन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाते ही आपके समक्ष स्क्रीन पर एक होम पेज खुलकर आ जाएगा।Bhavantar Bhugtan Yojana 2022 
  • वेबसाइट पर ओपन इस होम पेज पर आपको खरीफ 2021-22 के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • अब आपको इस नए पेज पर खरीफ उपार्जन वर्ष 2023-23 हेतु किसान पंजीयन आवेदन का एक विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आप को क्लिक कर देना है।
  • ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।Bhavantar Bhugtan Yojana 2022 
  • अब आपको इस पेज पर पूछी गई पंजीकरण से संबंधित सभी जानकारी जैसे आधार नंबर, कैप्चा कोड आदि दर्ज कर देना है
  • कैप्चा कोड दर्ज करने के पश्चात आपको पंजीयन करे के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • यह सब करते ही आपकी स्क्रीन पर पंजीकरण फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • अब आप इस पंजीकरण फॉर्म में पूछी गई आप से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आप संपूर्ण प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके मध्य प्रदेश भावांतर भुगतान योजना 2023 के तहत ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

MP Bhavantar Bhugtan Yojana Helpline Number

प्रिय पाठको, आज हमने आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से एमपी भावांतर भुगतान योजना 2023 ऑनलाइन पंजीकरण से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा दी हैं। यदि आपको फिर भी किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment