बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना ऑनलाइन आवेदन: BBBP Yojana Poster, Form PDF

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत 22 जनवरी 2015 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गयी थी। योजना के अंतर्गत बेटियों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाओं को संचालित किया जाता है। इन योजनाओं का मुख्य उदेश्य देश की बेटियों की सुरक्षा के लिए सामाजिक एवं आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बालिकाओं की सुरक्षा, शिक्षा, रोजगार आदि से जुड़ी सभी योजनओं को संचालित किया गया है। इस आर्टिकल में हम आपको Beti Bachao Beti Padhao Yojana से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से प्रदान करेंगे। जिसमे आपको योजना का उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, पोस्टर आदि से संबंधित जानकारी उपलब्ध की जाएगी।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कहाँ से शुरू हुआ

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ भारत सरकार का एक अभियान है जिसका उद्देश्य जागरूकता पैदा करना और भारत में लड़कियों के लिए कल्याणकारी सेवाओं की दक्षता में सुधार करना है। यह योजना 2015 में पानीपत में शुरू की गई थी। साथ ही भारत सरकार ने देश भर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (बीबीबीपी) को बढ़ावा देने के लिए एक राष्ट्रीय कार्यकारी समिति का गठन किया है। समिति जनवरी 2015 से “सेव गर्ल चाइल्ड” और “टू एजुकेट गर्ल चाइल्ड” को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। पूरी जानकारी विस्तार से पाने के लिए आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना – उद्देश्य

भारत सरकार ने देश में बेटियों को शिक्षित करने व लैंगिक भेदभाव को करना के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू किया है। इसका मुख्य उदेश्य लिंगानुपात में सुधार करना है। Beti Bachao Beti Padhao campaign के अंतर्गत बहुत सी योजनओं को शुरू किया गया है जिनके माध्यम से सभी बालिकाओं को लाभ हो और उन्हें आगे बढ़ने व शिक्षा प्राप्त करने में कोई समस्या न आये। योजना के तहत बेटियों की सुरक्षा व उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बेटियों को सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जायेगी। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत देश में महिलाओं की स्थिति में सुधार लेन के लिए बालिका लिंग अनुपात में गिरावट रोकना एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जायेगा।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना – लाभ व विशेषताएं

  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के माध्यम से बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा को सुनिश्चित किया जायेगा।
  • योजना के तहत देश में बालिकाओं का शसक्तीकरण किया जायेगा।
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा व उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए कई योजनाओं की शुरू किया गया है।
  • BBBP Scheme के अंतर्गत सभी राज्यों में लिंग अनुपात में सुधार किया जायेगा साथ ही भ्रूण हत्या पर भी रोक लगाई जाएगी।
  • शुरुआत में योजना के तहत 100 जिलों को शामिल किया गया था। इसके बाद वर्ष 2015-16 में 61 अन्य जिलों को योजना के तहत सम्लित किया गया।

Beti Bachao Beti Padhao Scheme – Highlights

योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
शुरू की गयी केंद्र सरकार द्वारा
कब शुरू हुयी 2015
लाभ बेटियों के लिंगानुपात में सुधार
लाभार्थी देश की बेटियां
उदेश्य बेटियों को सुरक्षा व उच्च शिक्षा प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें 

Beti Bachao Beti Padhao Yojana – शुरू की गई योजनाएं

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के तहत सरकार द्वारा बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने संयुक्त रूप से बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ (बीबीबीपी) योजना कार्य कर रहें हैं। इन सभी मंत्रालयों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान के लिए कई योजनाओं को शुरू किया है।जिसमें सुकन्या समृद्धि योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना और बालिका समृद्धि जैसी योजनाओं को शुरू किया गया है। इन योजनाओं में बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और शादी तक के लिए सहायता प्रदान की जाती है। इसके लिए लड़कियों के अभिभावकों को कुछ रकम जमा करनी होती है। जिसके बाद उन्हें समय समय पर लाभ के साथ धनराशि प्रदान की जाती है।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान – फर्जी योजना (BBBP Fake Scheme)

प्रधानमंत्री जी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना शुरू करने के बाद शोशल मिडिया पर कई लोग नकद प्रोत्साहन के नाम पर फॉर्म वितरित कर रहें हैं। आपको बता दें की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत सरकार द्वारा किसी प्रकार का आवेदन फॉर्म जारी नहीं किया है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत कई योजनाएं शामिल की गयी हैं जिनके लिए सरकार द्वारा अलग अलग आवेदन करने की प्रक्रिया रखी गयी है। यदि आपको भी कोई ऐसी जानकारी प्रदान करें तो आप उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन करें

यदि आप भी Beti Bachao Beti Padhao Yojana के तहत अपना आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इसके लिए निम्न चरणों का पालन करना होगा।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आपको होम पेज पर “Women Empowerment Scheme” के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक न्य पेज खुल जायेगा। जंहा आपको Beti Bachao Beti Padhao Scheme पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक न्य पेज खुल जायेगा। यहां आपको बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओं योजना से जुडी सभी जानकारी विस्तार से मिल जाएगी।
  • सभी जानकारी ध्यान से पढ़ने के बाद आसानी से योजना के तहत अपना आवेदन कर सकते हैं।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (बीबीबीपी) योजना 2023 – Important Links

  • Engagement of One Junior Consultant under Beti Bachao Beti Padhao Division of MWCD –Download
  • Notification of Beti Bachao Beti Padhao Fake Forms –Download
  • BBBP Guidelines 2019 –Download
  • BBBP Guidelines Hindi –Download

Beti Bachao Beti Padhao Scheme 2023 – Contact Details

Ministry of Women and Child Development, Government of India
Shastri Bhawan, New Delhi
011-23745782
[email protected]

Leave a Comment