Anuprati Yojana 2023: मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Rajasthan Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana  Apply Online- राजस्थान राज्य सरकार द्वारा राज्‍य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ विशेष पिछडा वर्ग/अन्‍य पिछडा वर्ग एवं सामान्‍य वर्ग के बी.पी.एल. परिवारों के होनहार अभ्‍यार्थियों को भारतीय सिविल सेवा, साजस्‍थान सिविल सेवा, आई.आई.टी., आई.आई.एम., सी.पी.एम.टी., एन.आई.टी. एवं राजकीय इन्‍जीनियरिंग एवं मेडिकल आदि विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं की चयन की तैयारी के लिए Rajasthan Anuprati Yojana के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। राजस्‍थान अनुप्रति योजना की शुरुआत वर्ष 2005 में राजस्थान सरकार द्वारा की गयी थी। आज के अपने लेख में हम आपको Anuprati Yojana 2023 की सभी जानकारी विस्तार से प्रदान करेंगे। जिसमे आप अनुप्रति योजना की आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज़, मेरिट लिस्ट आदि की जानकारी प्राप्त करेंगे।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023

राज्य में अभी भी कई परिवार ऐसे हैं, जिमके बच्चे पढ़ाई में बहुत अच्छे हैं लेकिन आर्थिक सही नहीं होने के कारण वे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपनी कोचिंग नहीं ले पाते। ऐसे ही गरीब परिवार के प्रतिभावान अभ्‍यार्थियों को मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना के तहत कोचिंग हेतु राज्य सरकार द्वारा सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इस धनराशि के माध्यम से अभ्यर्थी भारतीय सिविल सेवा, साजस्‍थान सिविल सेवा, आई.आई.टी., आई.आई.एम., सी.पी.एम.टी., एन.आई.टी. एवं राजकीय इन्‍जीनियरिंग एवं मेडिकल आदि के चयन परीक्षा की तैयारी आसानी से कर पाएंगे। पूरी जानकारी व योजना की आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए आर्टिकल के साथ बने रहें।

राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना ऑनलाइन आवेदन 2023 – उद्देश्य

राजस्थान सरकार द्वारा अनुप्रति योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके लिए गरीब परिवार के होनहार बच्चो को प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – भारतीय सिविल सेवा, साजस्‍थान सिविल सेवा, आई.आई.टी., आई.आई.एम., सी.पी.एम.टी., एन.आई.टी. एवं राजकीय इन्‍जीनियरिंग एवं मेडिकल आदि के चयन परीक्षाओं की चयन की तैयारी के लिए 1,00000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। योजना के माध्यम से राज्य में शिक्षा के स्तर को बढ़ाया जायेगा। और छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा।

Rajasthan Mukhyamantri Anuprati Yojana 2023 – Highlights

योजना का नाम राजस्‍थान अनुप्रति योजना
 शुरू की गयी राज्य सरकार द्वारा
लाभ विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु आर्थिक सहायता
लाभार्थी राज्य के गरीब छात्र
उद्देश्य प्रोत्साहन धनराशि प्रदान करना
प्रोत्साहन राशि 100000 रुपये
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें
आधिकारिक अधिसूचना (Notification) Download

Rajasthan Anuprati Yojana 2023 – लाभ और विशेषताएं

  • योजना के अंतर्गत राज्य के अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति गरीब वर्ग के होनहार विधार्थियो को कोचिंग हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत राज्य के गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा 1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • जिसमे छात्रों को RPSC राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा(आईआईटी, आईआईएम, एआईएमएस, एनआईटी, एनएलयू ) के लिए 50000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • और राजस्‍थान सरकार द्वारा आयोजित RPMT/RPET में सफल होने तथा राजकीय मेडिकल/इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के बाद अभ्‍यर्थी को 10,000 रूपये की धनराशि दी जाएगी।

राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना – प्रोत्‍साहन राशि

अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत विभिन्‍न स्‍तर पर दी जाने वाली प्रोत्‍साहन राशि का विवरण निम्‍नानुसार है –

विवरण अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा हेतु देय प्रोत्‍साहन राशि का विवरण राजस्‍थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा हेतु देय प्रोत्‍साहन राशि का विवरण

प्रारम्भिक परीक्षा में उत्‍तीर्ण होने पर

65,000 रूपये 25,000 रूपये
मुख्‍य परीक्षा में उत्‍तीर्ण होने पर 30,000 रूपये 20,000 रूपये
साक्षात्‍कार में उत्‍तीर्ण (अंतिम रूप से चयन) होने पर 5,000 रूपये 5,000 रूपये
योग – 1,00,000 रूपये 50,000 रूपये

अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत परीक्षाएं

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गयी अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थी निम्न लिखित परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं –

कैटेगरी   परीक्षाएं
संघ लोकल सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा, राजस्थान लोक सेवा आयोग
आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा
सब इंस्पेक्टर एवं 3600 ग्रेड पे या पे मैट्रिक्स लेवल 10 से ऊपर की अन्य परीक्षा
रिट
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ग्रेड पे 2400 या पे मैट्रिक् लेवल 5 से ऊपर की परीक्षा
कॉन्स्टेबल परीक्षा
प्रवेश परीक्षाएं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा
मेडिकल प्रवेश परीक्षा
क्लैट परीक्षा

मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना ऑनलाइन आवेदन 2023 – पात्रता मानदंड

योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदकों को निम्नलिखित पात्रता को पूरा करना होगा।

  • आवेदक छात्र राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से होना चाहिए।
  • योजना का लाभ पाने के लिए विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
  • प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्‍तीर्ण होने/शिक्षण संस्‍थाओं में प्रवेश लेने के तीन माह की अवधि में आवेदन पत्र संबंधित विभाग में जमा करना होगा।

राजस्‍थान अनुप्रति योजना 2023 – आवश्यक दस्तावेज़

  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. BPL प्रमाण पत्र
  6. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी बी.पी.एल. प्रमाण पत्र की सत्‍यापित प्रति
  7. प्रतियोगी परीक्षा के विभिन्‍न चरणों में उत्‍तीर्ण होने के प्रमाण पत्र
  8. प्रवेश परीक्षा उत्‍तीर्ण करने एवं शिक्षण संस्‍था में प्रवेश लेने के प्रमाण पत्र
  9. शपथ पत्र
  10. मोबाइल नंबर
  11. नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो

राजस्‍थान अनुप्रति योजना 2023 – ऑनलाइन आवेदन प्राक्रिया

यदि आप भी राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले राज्य के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आपको होम पेज पर “मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना” के लिंक पर क्लिक करना होगा।  इसके बाद आपके सामने अनुप्रति योजना का पेज खुल जायेगा।
  • यहां आपको पेज के अंत में आई.ए.एस., आर.ए.एस. आदि के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप ,IIT, IIM आदि के लिए आवेदन पत्र के लिंक दिखाई देंगे। यहां से आप अपनी इच्छा अनुसार आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
  • इन लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। फॉर्म में आपको सभी जानकारी भरकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • इसके बाद आपको यह फॉर्म परीक्षाओं में उत्‍तीर्ण होने/शिक्षण संस्‍थाओं में प्रवेश लेने के तीन माह की अवधि में आवेदन पत्र अपने गृह जिले के विभागीय जिलाधिकारी के पास जमा करना होगा।
  • इसके बाद आपके आवेदन की जाँच कर आपको प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 – मेरिट लिस्ट PDF

अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है। यदि आप भी अपना नाम मेरिट सूची में देखना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें –

  • इसके लिए आपको सबसे पहले राजस्थान सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आपको होम पेज पर “News/Press Release” के कॉलम में Mukhyamantri Anuprati coaching merit List 2023 के लिंक दिखाई देंगे
  • यहां से आप मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर अपने नाम की जाँच कर सकते हैं।
  • आप नीचे दिए डाउनलोड लिंक के माध्यम से Anuprati coaching Finial merit List PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

Mukhyamantri Anuprati coaching Finial merit List (Minority)2021-22
Mukhyamantri Anuprati coaching Provisional merit List (Minority)2021-22

Mukhyamantri Anuprati  Yojana registration – Check Online Status

यदि आप भी मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना ऑनलाइन स्टेटस देखना चाहते हें, तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको होम पेज दिखाई देगा।
  • होम पेज पर आपको ऑनलाइन स्टेटस के विकल्प पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा।
  • यहां आपको योजना व साल का चयन करना होगा। इसके बाद आपको अपना आवेदन नंबर (application number) और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर “Get Status” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थति खुल जाएगी।

मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना – Contact Details

Address-G-3/1, Ambedkar Bhawan, Rajmahal Residency Area, Jaipur-302005
Toll-Free Helpline No. -1800 180 6127
[email protected]
WebSite-http://www.sje.rajasthan.gov.in

अधिक जानकारी के लिए => यहां क्लिक करें

Leave a Comment