एम्स ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन: AIIMS OPD Appointment, Patient Registration 2023

देश के सबसे बेहतर इलाज की व्यवस्था वाले अस्पताल AIIMS ने अपने सभी मरीजों के लिए ऑनलाइन OPD रजिस्ट्रेशन की सेवा शुरू कर दी है। यह एक सरकारी अस्तपाल है जिसमे न्यूनतम खर्च पर सभी रोगो का इलाज किया जाता हैं। जिसके लिए रोगियों को डॉक्टर से मिलने से पहले एम्स अपॉइंटमेंट लेने की जरुरत पड़ती है। जिसके लिए पहले बहुत समय लगता था। लेकिन अब आप https://ors.gov.in/ पर AIIMS OPD online registration करवा सकते हैं। यहां इस आर्टिकल में हम आपको AIIMS OPD Registration की पूरी प्रकिया विस्तार से प्रदान करेंगे।

AIIMS ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन

आप दो प्रकार से AIIMS Online Appointment के लिए आवेदन कर सकते हैं। पहला जिसमे आपको खुद अस्पताल में जाकर ओपीडी रिसेप्शन काउंटर पर अपनी रिफरेन्स या पुराने डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन को जमा करके एम्स ओपीडी अपॉइंटमेंट प्राप्त कर सकते हैं। या आप आधिकारिक वेबसाइट https://www.aiims.edu/ पर एम्स ओपीडी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं, इसके लिए आपको कुछ आसान से चरणों का पालन करना होगा। जिनकी जानकारी आपको नीचे विस्तार से दी गयी है।

AIIMS Hospital OPD Registration – Highlights 

आर्टिकल ऑनलाइन ओपीडी पंजीकरण
हॉस्पिटल एम्स अस्पताल
राज्य सभी राज्य (जंहा AIIMS अस्पताल हैं)
 श्रेणी सार्वजनिक / सरकार
लाभ इलाज हेतु ऑनलाइन ओपीडी पंजीकरण
लाभार्थी बाह्य रोगी
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें => AIIMS Raebareli OPD Registration – Online Appointment

AIIMS Hospital OPD Registration – कैसे करें?

यदि आप एम्स ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको एम्स की आधिकारिक वेबसाइट https://www.aiims.edu/ पर जाना होगा। यहां आपको इसका होम पेज दिखाई देगा।
  • होम पेज में आपको Appointment के कॉलम में “Online OPD Appointment” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने ORS की वेबसाइट खुल जाएगी। यहां आपको होम पेज पर “BOOK APPOINTMENT NOW” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज पर पहुँच जायेंगे। जंहा आपको AIIMS के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके समाने सभी एम्स हॉस्पिटल की लिस्ट खुल जाएगी।
  • यहां से आपको अपने क्षेत्र के AIIMS हॉस्पिटल का चयन करना होगा। इसके बाद आपको consultation mode व Appointment Type का चयन करना होगा।
  • अब आपको मोबाईल नंबर वेरीफाई करने के लिए अपना मोबाईल नंबर दर्ज करना होगा फिर दिए गए कोड को भरकर “Submit” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके नंबर पर one time पासवर्ड आएगा जिसे आपको दिए गए स्थान पर भरना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। जैसा नीचे दिखाया गया है।
  • यहां आपको “I Have Aadhaar” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको विभाग (department) का चयन करना होगा और “Proceed” पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपने अपॉइंटमेंट की तारिक का चयन करना होगा। और अंत में आधार नंबर दर्ज कर खुद को वेरीफाई करना होगा।
  • इसके बाद आपको एक confirmation sms प्राप्त होगा। इस प्रकार आप आसानी से अपना AIIMS OPD Online Registration कर सकते हैं।

AIIMS OPD Online Registration – AIIMS Hospital State Wise List

  1. AIIMS, New Delhi
  2. AIIMS Bathinda
  3. AIIMS Bhopal M.P.
  4. AIIMS, Bhubaneswar, Odisha
  5. AIIMS, Jodhpur, Rajasthan
  6. AIIMS, Patna, Bihar
  7. AIIMS, Raipur, Chattisgarh
  8. All India Institute of Medical Sciences AIIMS Deoghar
  9. All India Institute of Medical Sciences Mangalagiri AP
  10. All India Institute of Medical Sciences, Nagpur
  11. All India Institute of Medical Sciences Raebareli
  12. All India Institute of Medical Sciences,Rishikesh

1 thought on “एम्स ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन: AIIMS OPD Appointment, Patient Registration 2023”

Leave a Comment